Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जापानी का निर्माता कंपनी हुंडई तेजी से अपने पैर पसार रही है और एक से एक लग्जरी एसयूवी लांच कर रही है अगर आप भी एक कंफर्टेबल और लक्जरी एसयूवी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको थोड़ा सा इंतजार कर लेना चाहिए क्योंकि हुंडई जल्द ही भारत में SUV Hyundai Alcazar 2024 को लॉन्च करने वाली है।
इस एसयूवी को भारत में लॉन्च हुए 5 साल पूरे हो चुके हैं और अब इसका 2024 मॉडल आने वाला है इस नए मॉडल में काफी सारे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाने वाले हैं। अगर आप भी इस आगामी हुंडई अल्काजार 2024 के बारे में सारी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India
Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India की बात करें तो यह एक मिड साइज SUV है जिसे अक्टूबर 2024 तक मिड-लाइफ अपडेट / फेसलिफ्ट वर्जन के साथ पेश किया जा सकता है इस कर के केबिन में भी काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे वही हुंडई अल्काजार फिश लिफ्ट में न्यू क्रेटा की तरह शानदार डिजाइन और काफी बड़ी नए पैटर्न में आने वाली फ्रंट ग्रील जैसे संशोधन देखने को मिलेंगे।
Hyundai Alcazar 2024 Price In India
Hyundai Alcazar 2024 Price In India के बारे में बात करें तो इस फेसलिफ्ट SUV की कीमत भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में 17 लाख रुपये से लेकर 22 लाख रुपये के बीच हो सकती है फिलहाल कीमत के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी प्राप्त नही हुई है।
Hyundai Alcazar 2024 Specifications
Feature/Specification | Details |
---|---|
Design Updates | Refreshed front and rear fascia, new alloy wheels |
Interior Updates | 10.25-inch touchscreen infotainment system, updated HVAC control panel, updated upholstery, dual-zone climate control, ventilated seats, ADAS |
Existing Features | Wireless charging, panoramic sunroof, 8-speaker BOSE premium sound system, blind-view monitoring system |
Powertrain Options | 1.5-liter turbo petrol engine (158 bhp) with 7-speed DCT or 6-speed manual gearbox; 1.5-liter diesel engine with 6-speed manual transmission |
Exterior Changes | New headlamps, daytime running lights (DRLs), revised grille, redesigned rear bumper, unique taillights, potential new color options |
Interior Changes | Dual-screen layout with 10.25-inch infotainment system and digital instrument displays, potential new upholstery, air purifier with AQI display |
Seating Configuration | 6-seat and 7-seat options |
Safety Features | Comprehensive suite of Advanced Driver Assistance Systems (ADAS) |
Expected Price Range (Ex-showroom) | Rs 17 lakh to Rs 22 lakh (Expected) |
Hyundai Alcazar 2024 Engine
Hyundai Alcazar 2024 के इंजन की बात करें तो आगामी Alcazar 2024 पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वेरिएंट्स के साथ आयेगी जिसमें 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो कि 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने की उम्मीद है।
Hyundai Alcazar 2024 Design
आगामी नई Hyundai Alcazar 2024 में मिलने वाले डिज़ाइन की बात करें तो पुराने वेरिएंट में दिए गए व्हील्स के सेट के स्थान पर यहाँ इस कार में नये डिज़ाइन के साथ आने वाले अलॉय व्हील दिए जायेंगें वहीं रियर बम्पर भी थोड़ा बहुत संसोधित किया जायेगा इसके अलावा ADAS और नए डिज़ाइन के साथ एलईडी हेडलैंप मिलने वाले है।
Hyundai Alcazar 2024 Interior
इस कार का इंटीरियर बहुत ही बढ़िया रहने वाला है इसमें नया फुली डिजिटल डुअल स्क्रीन डैशबोर्ड मौजूद होगा जिसमें 10.25-इंच का एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच की एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी जाने वाली है।
Hyundai Alcazar 2024 Features
Hyundai Alcazar 2024 Features के बारे में बात करें तो इसमें सुविधाजनक वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे शानदार फीचर्स दिए जायेंगें और फुट स्पेस भी अच्छा खासा दिया जायेगा यह SUV 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन वेरिएंट्स के साथ आ सकती है।
Hyundai Alcazar 2024 Rival
Hyundai Alcazar 2024 कार का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला Toyota Innova Crysta, Kia Carens, Tata Safari, MG Hector Plus और Mahindra XUV700 जैसी SUV से होता है।
हमने इस आर्टिकल में Hyundai Alcazar 2024 के संभावित Features, Price और Launch Date के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Triumph Speed 400 बढ़ा देगी आपका रुतवा, अभी ले आओ घर सिर्फ इस कीमत पर, जानें फीचर्स
- Mahindra XUV 200 Launch Date in India: कातिल लुक और धांसू फीचर्स के साथ महिंद्रा XUV 200 की, कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Maruti Suzuki eVX Launch Date in India: मारुती की यह पहली इलेक्ट्रिक कार हिला डालेगी EV मार्केट को, जानिए डिटेल्स
- Tata Harrier EV में मिलेगी 500 Km की धांसू रेंज और खचाखच प्रीमियम फीचर्स, जानें डिटेल्स
- सिर्फ इतनी कीमत में लांच हुई 2024 Maruti Swift, नए अंदाज और फीचर्स के साथ मिलती है गजब की सेफ्टी!
- Yamaha MT 15 New Colour: कीमत, फीचर्स और अधिक जानकारी
- KTM Duke 200 के जलवे देख पसीने छूट जायेंगे HERO के, सिर्फ इतनी कीमत में उपलब्ध!
- 2024 Bajaj Pulsar 125 पहुँचने लगी है डीलरशिप पर जल्द होगी लांच, जानिये कीमत, इंजन और पूरे फीचर्स के बारें