Hyundai Inster EV: हुंडई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है जो कस्टमर की सुविधा के मुताबिक वाहनों को लेकर आती है अब हुंडई की तरफ से एंट्री लेवल के अंदर पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘हुंडई इन्स्टर ईवी’ लांच होने वाली है जिसका पहला टीजर जारी हो चुका है और इसका प्रीमियर दक्षिण कोरिया के बुसान इंटरनेशनल मोटर शो 2024 में 27 जून से 7 जुलाई तक होने जा रहा है।
टीजर से बाहर आई छवियों के मुताबिक हुंडई की यह एसयूवी गैस पर की तरह दिखाई देती है हालांकि इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए जाने की संभावना है आगे इस आर्टिकल में इस गाड़ी के सारे फीचर्स की जानकारी हम आपको विस्तार से देने वाले हैं तो आर्टिकल में अंत तक बने रहिए।
Hyundai Inster EV के स्पेशिफिकेशन
Car Name | Hyundai Inster EV |
Range | 315 Km |
first teaser | Released |
Premiere | 27 June to 7 July |
Premiere Place | Busan International Motor Show, South Korea |
Features | Touch screen infotainment system, Digital driver display, Cruise control, Automatic climate control, Drive mode, Push button start, keyless entry, New pixel lighting setup, Round hand lamp cluster, LED DRL, Front Mounted charging port. |
Launch Date In India | 2025 |
Price In India | 11.5 Lakh – 15 Lakh |
Hyundai Inster EV के फीचर्स
Hyundai Inster EV के फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो यहां पर तो इसमें एक नया पिक्सल लाइटिंग सेटअप देखने को मिलेगा जैसा कि Ionic 5 में भी दिया गया है इसकी डिजाइन एलिमेंट्स में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा जिसमें गोल हैंड लैंप क्लस्टर एलइडी डीआरएल, सामने की तरफ चार्जिंग पोर्ट, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, पुश बटन स्टार्ट और कीलेस एंट्री जैसे बेहतरीन फीचर कार में मौजूद होंगे।
Hyundai Inster EV की रेंज
हुंडई इन्स्टर ईवी की पावर ट्रेन और बैट्री पैक के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया सूत्रों की मां ने तो हुंडई की इस कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 315 किलोमीटर की रेंज आसानी से प्रदान कर सकेगी इस कार की इस रेंज को ए आर ए ए द्वारा भी प्रमाणित किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
Hyundai Inster EV का इंटीरियर
हुंडई इन्स्टर ईवी के इंटीरियर डिजाइन की फिलहाल कोई भी छवि सामने नहीं आई है लेकिन जानकारी के मुताबिक यह ऐसी भी इलेक्ट्रिक कर इस मॉडल पर आधारित होगी जस्ट माय फ्लैट फोल्ड सीट में देखने को मिल सकती है वहीं केबिन भी कैस्पर की भांति हो सकता है।
Hyundai Inster EV की लांच डेट
Hyundai Inster EV की भारतीय बाजार में लांच होने से संबंधित किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है लेकिन सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक यह कर 2025 में भारतीय बाजार मैं लॉन्च हो सकती है।
Hyundai Inster EV कीमत
हुंडई इन्स्टर ईवी कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन मीडिया सूत्रों के मुताबिक इस कार की भारतीय एक्स शोरूम कीमत लगभग 11.5 लाख से 15 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
Hyundai Inster EV मुकाबला
हुंडई की यह कार एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक और एंट्री लेवल की मिनी SUV होगी जिसके लांच होते ही इसका सीधा मुकाबला भारतीय बाज़ार में मौजूद Tata Punch EV और Hyundai Exter से होने वाला है।
हमने इस आर्टिकल में ‘Hyundai Inster EV’ के सारे संभावित फीचर्स और कीमत की जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- बुलेट को धूल चटाने आ रही है Mahindra BSA Gold Star 650, कातिलाना लुक के साथ होंगें जहरीले फीचर्स
- TVS Apache RTR 310 2024 में कार से ज्यादा Amazing Features देकर हिला डाला मार्केट, जानें कीमत!
- Ola और TVS की वाट लगाने लांच हुआ Bajaj Chetak 2901 स्कूटर, मिलेगी 123Km की शानदार रेंज