IQOO Z9s Series का भारत लांच कन्फर्म, 12GB रैम और 50MP कैमरे के साथ अगस्त में आने को तैयार, जानें क्या होगा खास

Updated On:

Follow Us:
IQOO Z9s Series का भारत लांच कन्फर्म, 12GB रैम और 50MP कैमरे के साथ अगस्त में आने को तैयार, जानें क्या होगा खास

IQOO Z9s Series: iQOO जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई Z सीरीज को लाने वाला है इस बात की पुष्टि Vivo के सब ब्रांड IQOO द्वारा की गई है आईकू इंडिया के हेड निपुन मार्या द्वारा X पर पोस्ट किया गया है। X post पर उन्होंने लिखा कि “इंतजार खत्म हुआ! पूरी तरह से लोडेड ‘Z’ वाइब के लिए खुद को तैयार रखें। आईकू की इस सीरीज का नाम IQOO Z9s सीरीज होगा जिसे अगस्त माह में लॉन्च किया जाएगा।

इस सीरीज में फिलहाल दो फ़ोन लांच होंगें जिनमें IQOO z9s 5G और IQOO Z9s Pro देखने को मिलेंगे वहीं ऐसे रुमर्स सामने आए हैं कि इसका जो स्टैंडर्ड वेरिएंट IQOO Z9s 5G होगा वह चीनी मार्केट में लॉन्च हुए IQOO z9 Turbo स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्जन होगा फिलहाल कंपनी की तरफ से एक पोस्टर लीक हुआ है जिसके मुताबिक यह फोन रियर साइड में ट्रिपल कैमरे के साथ आने वाला है इस सीरीज के बारें में अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें हैं।

IQOO Z9s Series Specifications

SpecificationDetails
Display6.78 inch AMOLED, 144Hz Refresh rate, 4500nits (2880×1800)
ProcessorQualcomm Snapdragon 8s Gen 3 (4nm), 3.0 GHz Clock Speed
Network5G, Wi-Fi 802.11, Bluetooth v5.3
Storage256GB / 512GB
Ram12GB / 16GB
Rear CameraTriple Camera (50MP OIS+8MP+2MP)
Front Camera16MP Selfie
SpeakerStereo Speakers
Battery6​000mAh
Charging80W USB Type-C Adapter
IQOO Z9s Series

IQOO Z9s Series Display

IQOO Z9s Series की डिस्प्ले के बारे में अगर बात करें तो यहां पर 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ आएगी वहीं 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी डिस्प्ले में मौजूद होगी जिससे वीडियो कंटेंट वाचिंग में एक्सपीरियंस काफी बढ़िया देखने को मिलेगा।

IQOO Z9s Series Processor

IQOO Z9s Series में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा जो कि 4nm फैब्रिकेशन पर बना है वही 3.0GHz क्लॉक स्पीड के साथ आता है इस प्रोसेसर का Antutu Score 1.7 मिलियन से भी अधिक है जिस कारण गेमिंग काफी स्मूथली की जा सकती है वही 12GB / 16GB के रैम ऑप्शन और 256GB / 512GB के स्टोरेज वेरिएंट के साथ यह स्मार्टफोन उपलब्ध होंगे।

IQOO Z9s Series Camera

IQOO Z9s Series में कैमरे की बात करें तो यहां रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मेक्रो सेंसर होगा, वही फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा जिससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी।

IQOO Z9s Series Battery & Charger

IQOO Z9s Series की बैटरी के बारे में बात करें तो इस फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की एक बड़ी बैटरी दी जाएगी वही 80W का फास्ट चार्जर बॉक्स में ही मौजूद होगा, इसके अलावा इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर्स, और NFC का सपोर्ट भी स्मार्टफोन में दिया जाएगा।

IQOO Z9s Series Launch Date In India

IQOO Z9s Series के लॉन्च डेट के बारे में अगर बात की जाए तो आईकू इंडिया के हेड निपुन मार्या द्वारा X पर पोस्ट किया गया है। X post पर उन्होंने लिखा कि “इंतजार खत्म हुआ! पूरी तरह से लोडेड ‘Z’ वाइब के लिए खुद को तैयार रखें। आईकू की इस सीरीज का नाम IQOO Z9s सीरीज होगा जिसे अगस्त माह में लॉन्च किया जाएगा।

IQOO Z9s Series Price In India

IQOO Z9s Series की कीमत के बारे में अगर बात करें तो फिलहाल अभी तक इस बारे में कोई जानकारी कंपनी की तरफ से शेयर नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की माने तो इस सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन ₹25,000 से ₹30,000 की कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च किये जा सकते हैं।

हमने इस आर्टिकल में IQOO Z9s Series के Specification की सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment