Kawasaki versys-x 300 launch date in india: Kawasaki एक और अपनी दमदार बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है जिसका नाम है Kawasaki versys-x 300 यह बाइक बेहद शानदार पावरफुल और आधुनिक तकनीक से लैस है इस बाइक में 296 सीसी का पावरफुल इंजन उपयोग किया गया है स्टाइलिश लुक वाली यह बाइक भारतीय बाजार में जून 2024 तक लांच होने की तैयारी में है यह बाइक जापानी मैन्युफैक्चरर कंपनी द्वारा बनाई गई है।
Kawasaki versys-x 300 एक टूरिंग बाइक है जो ऑन रोड ऑफ रोड बड़े आराम से चल सकती है इसका बजन महज 175 किलोग्राम का है इसकी सीट भी बड़ी आरामदायक है जो 815 एमएम की हाइट रखती है यह बाइक एडवेंचर पर्पस के लिए बनाई गई है जिसमें 296 सीसी का BS6 इंजन का उपयोग किया गया है और इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 17 लीटर की है जिससे एक लंबा सफर बड़े आराम से तय किया जा सकता है ।
अगर आप भी एडवेंचर के दीवाने हैं और सोलो राइडिंग करना चाहते हैं और तो यह बाइक ऑन रोड और ऑफ रोड बड़े आराम से चल सकती है अगर आप ऐसी बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो Kawasaki versys-x 300 आप ही जैसे लोगों के लिए बनाई गई है तो चलिए इस शानदार बाइक के बारे में और विस्तार से बात करते हैं।
Kawasaki Versys-X 300 Launch Date In India
Kawasaki versys-x 300 जल्द ही भारतीय बाजार में देखी जा सकती है इस बाइक की लांच होने की पूरी तैयारी हो चुकी है जून 2024 तक यह बाइक भारतीय बाजार में आने की पूरी उम्मीद है।
Kawasaki Versys-X 300 Price In India
अगर हम Kawasaki Versys-X 300 बाइक की प्राइस की बात करें तो यह ₹4,80,000 से ₹5,20,000 की अनुमानित कीमत में आएगी यह बेहतरीन बाइक कंपनी द्वारा एक ही कलर और एक ही वेरिएंट में निकलने वाली है जिसका कलर पर्ल मैट सेज ग्रीन/मेटालिक मैट कार्बन ग्रे होगा इस बाइक के टंकी की फ्यूल कैपेसिटी 17 लीटर की है जो लगभग 29.86kmpl का माइलेज प्रदान करेगी जो कि इस बाइक के इंजन को देखते हुए काफी अच्छा दिखाई दे रहा है।
Kawasaki Versys-X 300 Features
अगर हम Kawasaki Versys-X 300 बाइक के फीचर्स की बात करें तो बाइक ढेरों एडवांस फीचर्स के साथ लैस है इस बाइक में आपको देखने को मिलेगा- डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटरएक्सेसरी चार्जर पोर्ट/प्लग – ड्यूल यूएसबी डिजिटल क्लॉक फ्रंट में सिंगल-पॉड हेडलाइट, स्टेप-अप सैडल, सेमी-फेयरिंग, लंबी विंडस्क्रीन और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट इसी के साथ इस बाइक में जीपीएस, नेविगेशन और मोबाइल एप्लीकेशन का सपोर्ट दिया जायेगा।
बस इतना ही नहीं इस बाइक में मिलेगा एलईडी हेडलाइट, लो ऑयल इंडिकेटर, एलईडी टेल लाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन, ड्यूल चैनल ABS, और AHO (आटोमेटिक हेडलैंप ऑन ) अगर हम इस बाइक के बजन की बात करें तो इसका बजन 184 kg है इस बाइक की सीट की ऊंचाई 815 mm है और यह बाइक 17 लीटर के फ्यूल कैपेसिटी रखती है इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस भी बहुत अच्छा है जो की 180 mm है इसके व्हील का बेस 1450mm है इस बाइक में हैलोजन हेडलाइट का उपयोग किया गया है और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
Kawasaki Versys-X 300 Engine Specification
अगर हम बाइक के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 296cc, का लिक्विड-कूल्ड इंजन उपयोग मे लाया गया है यह इंजन डुअल ओवरहेड कैम सेटअप का 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन है जिसमे दो-सिलेंडर, 8-वाल्वस होते है इस इंजन में सुपर रिफाइंड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है यह बाइक 11500 के rpm पर 40 HP का टॉर्क उत्पन्न करेगा और यह इंजन 38.5bhp और 27Nm की ज़बरदस्त पावर उत्पन्न करने की छमता रखता है यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा।
Kawasaki Versys-X 300 Suspension and brakes
Kawasaki Versys-X 300 के सस्पेंशन्स की बात करे तो इस बाइक में सामने की ओर 141 mm के टेलीस्कोपिक फोर्क्स सॉकर दिये गए है और पीछे की ओर बॉटम-लिंक यूनी-ट्रैक, गैस-चार्ज्ड शॉक टाइप के सॉकर व ऑटो एडजस्टेबल प्रीलोड रियर सस्पेंशन सॉकर दिये गए है। यह बाइक Dual Channel ABS सेट-अप की मदद से मैदानी और पहाड़ी हर प्रकार की सड़कों पर बड़ी आसानी से चल सकेगी।
अगर हम Kawasaki Versys-X 300 के ब्रेक्स के बारे में बात करें तो इस बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स दिये गए है एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम इस बाइक को और भी ज्यादा खास बना देता है।
Kawasaki Versys-X 300 Rival
भारतीय बाजार में उतरते ही Kawasaki Versys-X 300 का मुकाबला भारत मे पहेले ही आ चुकी बाइक्स बेनेली TRK 502, होंडा NX500 और BMW G 310 GS से होगा भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाली बाइक KTM 390 एडवेंचर से होने वाला है Kawasaki Versys-X 300 कॉन्सेप्ट यूनिक होने की बजह से यह अपने कॉम्पेटिटर्स को बड़ा तगड़ा मुकाबला देने वाली है।
हमने इस आर्टिकल में Kawasaki Versys-X 300 के Features और यह बाइक कब तक मार्किट में आने वाली है के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Triumph Speed 400 बढ़ा देगी आपका रुतवा, अभी ले आओ घर सिर्फ इस कीमत पर, जानें फीचर्स
- Mahindra XUV 200 Launch Date in India: कातिल लुक और धांसू फीचर्स के साथ महिंद्रा XUV 200 की, कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Maruti Suzuki eVX Launch Date in India: मारुती की यह पहली इलेक्ट्रिक कार हिला डालेगी EV मार्केट को, जानिए डिटेल्स
- Tata Harrier EV में मिलेगी 500 Km की धांसू रेंज और खचाखच प्रीमियम फीचर्स, जानें डिटेल्स
- सिर्फ इतनी कीमत में लांच हुई 2024 Maruti Swift, नए अंदाज और फीचर्स के साथ मिलती है गजब की सेफ्टी!
- Yamaha MT 15 New Colour: कीमत, फीचर्स और अधिक जानकारी
- KTM Duke 200 के जलवे देख पसीने छूट जायेंगे HERO के, सिर्फ इतनी कीमत में उपलब्ध!
- 2024 Bajaj Pulsar 125 पहुँचने लगी है डीलरशिप पर जल्द होगी लांच, जानिये कीमत, इंजन और पूरे फीचर्स के बारें में