Kia Carens EV 2025: भारत में EV Cars को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, इसी को देखते हुए साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia Motors भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी नई जनरेशन की Kia Carens EV 2025 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसी जानकारी सामने आई है कि कंपनी इस कार को भारत में ही बनाएगी और Made in india टैग के साथ एक्सपोर्ट करेगी उम्मीद की जा रही है कि किआ कैरेंस इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।
Kia Motors द्वारा इन्वेस्टर दिवस 2024 में घोषणा करते वक्त kia Carens EV के साथ दो नए मॉडलों को लॉन्च करने के बारे में जानकारी दी गई थी। kia अपने इलेक्ट्रिक कारों फ्लैगशिप बदलाव करके और बेहतर बनने के साथ साथ विस्तार करने पर विशेष ध्यान दे रही है आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको किआ कैरेंस ईवी के लॉन्च और फीचर्स सम्बंधित जानकारी विस्तार से बताते हैं।
Kia Carens EV 2025 Launch Date in India (Expected)
kia Carens EV 2025 Launch Date in India के बारे में अगर बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ कैरेंस का कोड नाम AY-EV होने वाला है। जिसे 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। हालांकि इसे ग्लोबल स्तर पर किआ कैल्विस के नाम से जाना जाता है। जो कि विभिन्न रियल हैंड ड्राइव (RHD) और लेफ्ट हैंड ड्राइव (LHD) दोनों वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है।
Kia Carens EV 2025 Price in India (Expected)
आगामी किआ कैरेंस इलेक्ट्रिक की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 22 लाख रुपए से 27 लाख रुपए के लगभग होने की उम्मीद है। हालांकि यह कीमत लॉन्च के समय कम या अधिक हो सकता है। वर्तमान में किआ कैरेंस की कीमत भारतीय बाजार में 12.29 लाख रुपए ऑन रोड लखनऊ है।
Kia Carens EV 2025 Specification
Car Name | Kia Carens EV 2025 |
Body Type | Electric SUV |
Kia EV9 Launch Date In India | June 2025 (Expected) |
Kia EV9 Price In India | ₹22 Lakh – ₹27 Lakh (Estimated) |
Kia EV9 Battery | 70 kWh – 90 kWh |
Seats | 7 Seater |
Range | 600 Km |
Kia EV9 Features | Alloy Wheels, High Ground Clearance, Panoramic Sunroof, Digital Instrument Cluster, Touchscreen Infotainment System, Wireless Charging, Ventilated Seats, |
Safety Features | Advanced Driver Assistance System (ADAS), 360 degree camera, Electronic Stability Control (ESC), Multiple Airbags, Electronic Braking |
Kia Carens EV 2025 Design
आगामी किआ कैरेंस इलेक्ट्रिक के डिजाइन में मौजूदा मॉडल से बदलाव किए जायेंगें। इसे और ज्यादा आकर्षक के साथ-साथ एयरोडायनेमिक और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश किया जायेगा, जिसमें कि सामने की तरफ नई ग्रिल के साथ नई कनेक्ट एलइडी, टेल लाइट यूनिट के साथ बंपर और एलईडी हेडलाइट में बदलाव किया जाने वाला है। वही साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहाँ हमें नये एयरोडायनेमिक डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिए जाएगा। पीछे की ओर नई कनेक्ट एलइडी टेल लाइट यूनिट के साथ संशोधित बंपर और कई खास परिवर्तन किए जाने वाले हैं।
Kia Carens EV 2025 Interior And Features list
Kia Carens EV 2025 के इंटीरियर में में भी कई खास परिवर्तन किए जायेंगें जिसमें नया सेंट्रल कंसोल के साथ डैशबोर्ड लेआउट और गियर लीवर के स्थान पर रोटरी डायल गियर नॉब मिलने की उम्मीद है। अंदर की तरफ हमें और अधिक प्रीमियम लेदर सीट के साथ कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा और 6 सीटर के साथ 7 सीटर लेआउट में भी पेश किए जाने की सम्भावना है।
इसके अलावा एक बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, गूगल अलेक्सा के साथ वॉइस एसिस्ट फंक्शन, पैनोरमिक सनरूफ, 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ सामने की तरफ हवादार सीट, पीछे की यात्रियों के लिए खास यूएसबी चार्जिंग सॉकेट के साथ एक कंट्रोल और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स की सुविधा देखने को मिलेंगी।
Kia Carens EV 2025 Safety features
किसी भी कार में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है जिसे हर एक कस्टमर्स को देखें और जाने बिना कार नहीं लेनी चाहिए सुरक्षा सुविधा मामले में इस कार को लेवल दो एडवांस ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जायेगा, जिसमें की लाइन से बाहर जाने पर संकेत अलर्ट, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ड्राइवर अटेंशन चेतावनी, ट्रैफिक अलर्ट जैसे सभी एडवांस सेफ्टी फीचर कार में मौजूद रहने वाले है। इन सबके अलावा इसमें मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलने वाला है।
Kia Carens EV 2025 Battery and Range
किआ कैरेंस एक इलेक्ट्रिक कार है जिसके बैटरी विकल्प के सम्बन्ध में फिलहाल कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने शेयर नही की गई है। न्यूज़ पोर्टल्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार में 500 से 600 किलोमीटर की रेंज मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि इसे दो बैटरी विकल्पों के साथ भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए मल्टीपल चार्जर विकल्प देखने को मिल सकता है जिसे आप कहीं भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
Kia Carens EV 2025 Rivals
किआ कैरेंस इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में लांच होने के बाद Upcoming Hyundai Creta EV, Honda Elevate EV, Mahindra XUV E.8, Maruti EVX ओर Toyota EV के साथ मुक़ाबला करने वाला हैं।
हमने इस आर्टिकल में Kia Carens EV 2025 के Specifications के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Yamaha FZ X Price जानिए इसके Specification, Feature और भी बहुत कुछ
- Bajaj Pulsar NS400 Launch Date कन्फर्म, इस दिन होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
- 2024 Bajaj Pulsar N250 के नए फीचर्स देख झूम उठोगे जानिए डिटेल्स!
- Mahindra XUV 3XO Price in India: Mahindra की नई SUV भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स
- Ather Rizta Electric Scooter Launched: एथर ने लाँच किया नया ‘फैमिली स्कूटर’, एक बार चार्ज में चलाएँ 160 किलोमीटर, कीमत सिर्फ इतनी!
- Ather 450X Specification Price and Features Details