Kia Carnival 2024 : गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Kia कंपनी अपनी एक और नई कार Kia Carnival 2024 को नए अपडेट और एडवांस फीचर के साथ में भारतीय बाजार में फिर से पेश करने वाली है। 2024 में Kia Carnival के अपडेटेड वर्जन को सामने लाकर Kia कंपनी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। 2024 Kia Carnival की प्री-बुकिंग दक्षिण कोरिया सहित ग्लोबल मार्केट के लिए पहले ही शुरू हो चुकी है और माना जा रहा है कि साल के अंत तक या अगले साल के पहले तिमाही में भारत में अपना डेब्यू करेगी।
अगर आप एक ऐसी गाड़ी की तलाश कर रहे हैं जिसमे आप अपने पूरे परिवार को आराम और स्टाइल के साथ घुमा सकें तो Kia कंपनी की यह शानदार कार आपके लिए एकदम सही विकल्प हो सकती है। अगर आप 2024 की नई कार्निवल के शानदार लुक, जबरदस्त फीचर्स और बेमिसाल इंजन के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।
Kia Carnival 2024 Feature
आज ऑटोमोबाइल में बढ़ते हुए कंपटीशन को मद्देनज़र रखते हुए Kia कंपनी ने अपनी इस Kia Carnival 2024 गाड़ी में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं जैसे सेंटर कंसोल पर पुश बटन दिया गया है और टॉगल स्विच को हटा गया है इस जगह दो रोटरी नॉब और एयर कंडीशन वेंट के नीचे एक टच पैनल दिया गया है। डैशबोर्ड का कलर भी डुअल-टोन दिया गया है जो काफी आकर्षक है।
बीच में पीले रंग की एम्बिएंट लाइट इसे बेहद शानदार बनाती है एक 12.3 इंच की स्क्रीन इस्तेमाल की गयी है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों के लिए है इस कार में डिजिटल इन साइड रियर व्यू मिरर और डुअल डैश कैमरा दिया गया है कार शुरू करने और सेटिंग्स को कस्टमाइज करने के लिए एक बायोमेट्रिक रीडर, 11-इंच हेड-अप डिस्प्ले, एक एयर प्यूरीफायर, एक ट्विन सनरूफ और एक ऑप्शनल 14.6-इंच दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए स्क्रीन जैसे लग्जरी फीचर्स इस कार में इस्तेमाल किए गए हैं।
Kia Carnival 2024 Engine
Kia Carnival 2024 के इंजन की अगर बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें काफी अत्याधुनिक इंजन का इस्तेमाल किया गया है यह इंजन 2199cc का एक बेहद दमदार इंजन है. जोकि 2.2 लीटर का टर्बो हाइब्रिड चार्जड इंजन है इस इंजन द्वारा 6,400 rpm पर 290 hp की धमाकेदार पॉवर और 5,000 rpm पर 262 lb का शानदार टार्क प्राप्त होता है इसके इंजन को देखते हुए यह एक बहुत दमदार कार नजर आ रही है इस कार के द्वारा लगभग 13 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज आराम से मिल सकता है अगर हम इसके डीजल वेरिएंट की बात करें तो इस वेरिएंट में 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है।
Kia Carnival 2024 Price In India
Kia Carnival 2024 की प्राइस की अगर बात करें तो कंपनी द्वारा इसकी प्राइस को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इस कार की लगभग 30 लाख रुपए तक कीमत रखी जा सकती है।
हमने इस आर्टिकल में ‘Kia Carnival 2024’ के सभी संभावित फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Avon E Plus Electric Scooter मात्र 25,000 में, ज़बरदस्त बैटरी देती शानदार रेंज, जाने पूरी डिटेल्स
- 2024 Bajaj Pulsar 125 पहुँचने लगी है डीलरशिप पर जल्द होगी लांच, जानिये कीमत, इंजन और पूरे फीचर्स के बारें में
- Nissan X Trail का नाम होगा अब सबकी ज़ुबान पर, यह SUV उतारेगी Fortuner का घमंड, जानिए लांच, कीमत और फीचर्स डिटेल्स
- Triumph Tiger 900 बाइक के आगे Royal Enfield के भी छूट जाते हैं पसीनें, जानें फीचर, इंजन और कीमत डिटेल्स
- Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
- सिर्फ इतनी कीमत में लांच हुई 2024 Maruti Swift, नए अंदाज और फीचर्स के साथ मिलती है गजब की सेफ्टी!