Lambretta V125 : यह एक इटली निर्मित ब्रांड मोटर स्कूटर है जो भारतीय बाजार में तहलका मचाने आने वाला है यह स्कूटर देखने में काफी आकर्षक लुक रखता है इसके अलावा स्कूटर में जबरदस्त इंजन और माइलेज भी देखने को मिलेगा स्कूटर में दी जाने वाली टॉप स्पीड अब तक के स्कूटर के मुकाबले सबसे बेस्ट रहने वाली है वह वही यह स्कूटर जुलाई 2024 के आसपास भारतीय बाजार में लॉन्च किया सकता है लिए आगे आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस आर्टिकल में इस स्कूटर के फीचर्स कीमत और इंजन के बारे में सारी जानकारी विस्तार से देते हैं।
Lambretta V125 Engine
Lambretta V125 स्कूटर में 125 सीसी का एयर कूलर सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 8500 rpm पर 10.19 PS की मैक्स पावर और 7000 rpm पर 9.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है यह स्कूटर रीडिंग में आरामदायक है और बेहतरीन रफ्तार के साथ पेश जाने वाला है।
Lambretta V125 Specification
Specification | Details |
Displacement | 124.7 cc |
Engine Type | Air Cooled, Single Cylinder, 4-Stroke |
Max Power | 10.19 PS @ 8500 rpm |
Max Torque | 9.2 Nm @ 7000 rpm |
Fuel Capacity | 6 L |
Top Speed | 95 kmph |
Gear Box | CVT |
Features | LED Headlight, LED Tail Light, LED Turn Signal Lamp, Self Start Only |
Disk Break | Front & Rear Both Side |
Lambretta V125 Feature
Lambretta V125 मैं मौजूद फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो स्कूटर में आधुनिक फीचर्स को सम्मिलित किया गया है जिसमें जिसमें फ्रंट और रियर दोनों साइड डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है, जो की जो की सुरक्षा की दृष्टि से बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं इसके अलावा ट्यूबलेस टायर स्कूटर को गजब की ग्रिप और पंचर रेसिस्टेंस उपलब्ध करते हैं।
Lambretta V125 Battery
Lambretta V1125 स्कूटर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह माइलेज देने में सबसे आगे है कंपनी ऐसा दावा कर रही है कि यह स्कूटर 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा साथ ही कम ईंधन में ज्यादा दूरी की रेंज तय की जा सकेगी।
Lambretta V125 Price
Lambretta V125 स्कूटर अपने आकर्षक लुक के लिए जाना जाता है वही इस स्कूटर में आधुनिक डिजाइन एलिमेंट्स को सम्मिलित किया गया है हालांकि अभी तक इस कंपनी ने स्कूटर की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसा अनुमान है कि स्कूटर की कीमत ₹80,000 से लेकर ₹90,000 के आसपास हो सकती है।
हमने इस आर्टिकल में ‘Lambretta V125’ के सभी फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारी वेबसाइट TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Jawa Perak bike का बोल्ड लुक देख, KTM के उड़ गए होश, जाने फीचर्स और कीमत
- Kia Carnival 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ, जानें डिटेल्स
- Nissan X Trail का नाम होगा अब सबकी ज़ुबान पर, यह SUV उतारेगी Fortuner का घमंड, जानिए लांच, कीमत और फीचर्स डिटेल्स
- Triumph Tiger 900 बाइक के आगे Royal Enfield के भी छूट जाते हैं पसीनें, जानें फीचर, इंजन और कीमत डिटेल्स
- Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India: Amazing फीचर्स और लक्ज़री एहसास के साथ कीमत होगी इतनी, देखें डिटेल्स