Mahindra XUV 3XO Price in India: आखिरकार फाइनली महिंद्रा की ओर से आने वाली लेटेस्ट एसयूवी Mahindra XUV 3XO भारत में 29 अप्रैल को लांच हो गई है जिसकी डिलीवरी 26 May 2024 से शुरू होगी, यह कार भारतीय बाज़ार में 9 वेरिएंट्स के साथ लांच की गई है जिनकी कीमत 7.49 लाख रूपये से लेकर 13.99 लाख रूपये तक जाती है इस कार में मुख्य रूप से 5 फीचर्स बहुत ही जोरदार दिए गए हैं जो इस कार को एक परफेक्ट SUV की श्रेणी में पहुंचाते हैं।
Mahindra XUV 3XO में Level 2 ADAS दिया गया है. साथ ही इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, पार्किंग असिस्टेंट, आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक सिग्न रिकग्निशन, और हाई बीम असिस्टेंट आदि जैसे शानदार फीचर्स मौजूद हैं, आज के इस आर्टिकल में हम इस कार में मिलने वाले गजब के 5 फीचर्स की जानकारी देने वाले है इसके अलावा उपलब्ध सभी वेरिएंट्स की कीमत की जानकारी भी आपको इसी लेख में मिलेगी तो लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Mahindra XUV 3XO Price in India
जैसा की हमने आपको बताया महिंद्रा की इस शानदार SUV के कुल 9 वैरिएंट लांच किए गए है. जिसमें Mahindra XUV 3XO Base Model की कीमत Rs. 7.49 lakh है वहीं जो टॉप वैरिएंट है उसकी कीमत Rs. 13.99 lakh तय की गई है. इन वेरिएंट्स की कीमत की जानकारी महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव द्वारा लॉन्च के वक्त दी गई थी।
Powertrain | Power Output |
---|---|
1.2-litre petrol | 109bhp/200Nm |
1.2-litre turbo-petrol | 129bhp/230Nm |
1.5-litre diesel | 115bhp/300Nm |
यहाँ पर जो वैरिएंट उपलब्ध हुए है, उनकी कीमत की जानकारी नीचे दी गई है.
Model | Price |
MX1 | Rs. 7.49 lakh |
MX2 Pro | Rs. 8.99 lakh |
MX2 Pro AT | Rs. 9.99 lakh |
MX3 | Rs. 9.49 lakh |
AX5 | 10.69 lakh |
AX5L MT | Rs. 11.99 lakh |
AX5L AT | Rs. 13.49 lakh |
AX7 | Rs. 12.49 lakh |
AX7L | Rs. 13.99 lakh |
Mahindra XUV 3XO Top 5 Features
Mahindra XUV 3XO के डिज़ाइन को देखकर ही कार के SUV होने का अंदाजा लगाया जा सकता है. परन्तु केवल डिज़ाइन से काम नही चलता है मुख चीज होते हैं जो अगर कीमत के हिसाब से न मिलें तो पैसे बर्बाद समझो फ़िलहाल इस SUV में आपको डिज़ाइन के साथ साथ Engine, Mileage और परफॉरमेंस भी उच्च स्तर के दिए गए है।
1. Level 2 ADAS
Mahindra XUV 3XO में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट के तौर पर level 2 ADAS दिया गया है. अच्छी बात यह है कि इंडिया के कुछ टॉप SUV में इसे दिया जाता है, जैसे कि SUV700, Tata Safari इत्यादि SUV में देखने को मिला है, लेकिन महिंद्रा ने अबकी बार यह फीचर अपनी कॉम्पैक्ट SUV में जोड़ा है. इसकी मदद से ड्राइविंग को आसान और बेहतर बनाया जा सकता है इसके अलावा एक्सीडेंट होने से भी बचा जा सकता है।
Level 2 ADAS में ढेर सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए जाते है, जो ड्राईवर के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी अधिक शानदार बनाने का काम करते हैं. इसके अंतर्गत आने वाले कुछ फीचर्स की जानकारी हमने नीचे दी है जिहें आप देख सकते हैं।
- ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
- पार्किंग असिस्टेंट
- ट्रैफिक सिग्नल रिकग्निशन
- हाई बीम असिस्टेंट
- आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
- फारवर्ड collision वार्निंग
2. 6 Airbags
महिंद्रा और टाटा दोनों की इंडिया के टॉप कार निर्माता कंपनियां हैं और जब बात सुरक्षा की हो तो दोनों के द्वारा सेफ्टी सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया जाता है. महिंद्रा XUV 3XO एक कॉम्पैक्ट SUV है इसके बावजूद भी इसमें 6 Airbags दिए गए हैं, जिसमें 2 फ्रंट, 2 साइड और 2 बैक में देखने को मिलते हैं इसका मतलब सिर्फ ड्राइवर ही नहीं बल्कि पैसेंजर को पूरी सेफ्टी दी गई है।
यही वजह है कि महिंद्रा पर लोगो का इतना भरोसा है ये अपनी कार्स में न सिर्फ डिज़ाइन बेहतर देते है अपितु फीचर्स भी एडवांस लेवल के उपलब्ध करवाते हैं और ऐसे में सेफ्टी एक मुख्य चीज होती है जिसे लोग महिंद्रा की कारों में बखूवी अनुभव करते हैं यह कस्टमर का ट्रस्ट बनाये रखने और कार की सेफ्टी उद्देश्य से अति आवश्यक है।
3. Full LED Tail Light
दोस्तों आने वाले कुछ समय से SUV में रियर साइड फुल LED टेल लाइट का तो मानों अब ट्रेंड चल गया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में महिंद्रा ने एक अफोर्डेबल प्राइस सेगमेंट वाली एसयूवी कार में फुल टेल लाइट लाकर ऑटोमोबाइल बाज़ार में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है महिंद्रा की इस SUV कार का डिज़ाइन देखने में काफी आकर्षक है जिससे अनुमानित तौर पर इस कार की मांग अत्यधिक होने की उम्मीद है।
4. 3-Point Seat Belts For All Passengers
3-point Seat belts का आपने नामे भी नही सुना होगा मगर यकीन मानिए सुरक्षा की दृष्टि 3-point Seat belts का होना बेहद आवश्यक है. भारत सरकार द्वारा साल 2022 में ही इसका सभी व्हीकल में होना अनिवार्य कर दिया है. दरसल यह फैसला पैसेंजर की सेफ्टी को ध्यान में रख के ही किया गया है।
अगर इसके बारे में आपको बताएं तो 3-point Seat belts कस्टमर के कंधे और हिप दोनों जगह की सेफ्टी बनाये रखता है. इसे कई बार टेस्टिंग करने के उपरान्त वर्ल्ड ट्रैफिक इनोवेशन में सबसे ज्यादा उत्कृष्ट माना गया है. यही नहीं इसकी मौजूदगी हर साल लाखों लोगों की जान बचती है. इसलिए सरकार के फैसले के मुताबिक कार निर्माता कंपनियों को सभी कारों में इसे उपलब्ध करवाना चाहिए।
5. Electrically Adjustable ORVMs
यह फीचर काफी उपयोगी है दरसल ड्राइवर साइड मिरर फिजिकली सेट करना थोडा मुस्किल भरा काम है कई बार कार चलते बक मिरर को सेट करने से एक्सीडेंट भी हो जाते है लेकिन इसे आसान बनाने के उद्देश्य से इस कॉम्पैक्ट SUV में इलेक्ट्रिकली कंट्रोल ORVM फीचर दिया गया है जिसकी मदद से ड्राईवर बिना अपनी सीट से उठे सभी मिरर को ऑटोमेटिक कंट्रोल कर सेट कर सकता है।
हमने इस आर्टिकल में Mahindra XUV 3XO Price in India और इसके Launch Date in India के साथ साथ इसके Specifications के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है 2024 Bajaj Pulsar 220F, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- Tata Safari EV Price: टाटा सफारी EV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, 500km की रेंज के साथ मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स !
- Kia Tasman First PickUp Truck: टोयोटा की खटिया खड़ी करने Kia ला रही है अपना पहला पिकअप ट्रक, जानें कीमत और फीचर्स !
- 2024 Force Gurkha 5 Door Launch Date: कम कीमत में एकदम बबाल है ये कार, जानें इसके दमदार फीचर्स!
- Hero Xtreme 125R Top Speed Mileage कितना? ख़रीदने से पहले जाने
- Kia Clavis Launch Date In India: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट मिलेंगे जहरीले फीचर्स, जल्द लांच होगी!