Ola S1 X: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में Ola का स्कूटर बहुत अच्छा है और बहुत ज्यादा पसंद भी किया जाता है आज हम बात कर रहे हैं ओला के एक स्कूटर Ola S1 X की, यह स्कूटर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर है हाल ही रिपोर्टमें यह बताया गया कि इलेक्ट्रिक मार्केट में ओला की 49% से भी ज्यादा की हिस्सेदारी है ओला की बिक्री भी सबसे ज्यादा हुई है इस स्कूटर की दमदार पावर और बेहतरीन टेक्नोलॉजी के करण इस स्कूटर को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।
Ola S1 X Battery
Ola S1 X भारतीय बाजार में Ola S1 X 3 बेहतरीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है जिसमें आपको बैटरी पैक भी अलग-अलग मिलेंगे यह क्रमशः 2kWh, 3kWh और 4kWh इन सभी स्कूटर में 2.7 किलोवाट मोटर लगी है इससे आपको 6 किलोवाट की मैक्सिमम पावर आउटपुट मिलगा।
Ola S1 X Specification
Specification | Details |
Motor Power | 2.7 kW |
Motor Type | Hub Motor |
Battery Capacity | 4 Kwh |
Max Power | 6 kW |
Charging Time | 6.5 Hr |
Charger Output | 750 W |
Braking Type | Combine Braking System |
Range (Eco Mode) | 170 km/charge |
Range (Normal Mode) | 134 km/charge |
Claimed Range | 190 km/charge |
Underseat storage | 34 L |
Features | 4.3 Inch, Segmented LCD, Electric Bikes, LED Headlight, LED Tail Light, LED Turn Signal Lamp, Low Battery Indicator, & More |
Top Speed | 90 km/Hr |
Suspension Front | Twin Telescopic |
Suspension Rear | Mono Shock |
Brakes | front & Rear Both Side Drum Brakes |
Ola S1 X Range
Ola S1 X इस स्कूटर से मिलने वाले रेंज की अगर बात करें तो ओला कंपनी द्वारा इस स्कूटर के तीन वेरिएंट्स मिलते हैं और तीनों वेरिएंट से हमें अलग-अलग रेंज प्राप्त होती है अगर हम बात करें 2kWh के बैटरी पैक की तो इस स्कूटर से हमें 95 किलोमीटर की रेंज मिलती है वही 3kWh किलोवाट के बैटरी पैक से हमें 143 किलोमीटर की रेंज मिलती है और अगर हम बात करें 4kWh किलोवाट बैटरी पैक की तो इससे हमें 190 किलोमीटर तक की बेहतरीन रेंज मिल जाती है।
Ola S1 X Features
Ola S1 X इस स्कूटर इक से मिलने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो ओला कंपनी द्वारा इस स्कूटर में 4.3 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल लगाया गया है। ब्रेकिंग के रूप में आपको कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। चार्जिंग पॉइंट दिया गया है आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी अवेलेबल है डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर,और डिजिटल ट्रिप मीटर की सुविधा मिलती है
इसके साथ रोडसाइड अस्सिटेंस मिलता है मोबाइल एप्लीकेशंस मिलती है एंटी थेफ्ट अलार्म दिया गया है। कॉल्स एंड मैसेजिंग की सुविधा आपको मिल जाती है लो बैटरी अलर्ट इसमें मिलता है। इसके साथ आपको क्रूज कंट्रोल भी मिलता है। इस स्कूटर में आपको तीन मोड दिए हैं एको नॉर्मल और स्पोर्ट्स। इस स्कूटर में आपको रिवर्स मोड भी मिल जाता है। साथ ही इस गाड़ी में 34 लीटर अंडरसीट स्टोरेज भी दिया गया।
Ola S1 X Modes
Ola S1 X इस स्कूटर में मिलने वाले अलग-अलग मोड की अगर बात करें तो ओला कंपनी द्वारा इस स्कूटर को चार वेरिएंट्स में निकला गया है और इसमें अलग-अलग राइडिंग मोड्स हमें मिलते हैं इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी मोड इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ नेविगेशन और क्रूज़ कंट्रोल, अपडेट, रिमोट बूट अनलॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधायें भी मिल जाती हैं।
Ola S1 X Price
Ola S1 X इस स्कूटर की प्राइस की अगर बात करें तो ओला कंपनी द्वारा इस स्कूटर आपकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस ₹75 हजार रुपये रखी गई है वहीं इसके टॉप मॉडल Ola S1 X+ वेरिएंट की कीमत ₹1 लाख रुपये तक हो सकती है भारतीय मार्केट में इसका सबसे बड़ा मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, TVS iQube, एम्पीयर मैग्नस ईएक्स और एथर 450 एस से है।
हमने इस आर्टिकल में ‘Ola S1 X’ के सभी फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Jawa Perak bike का बोल्ड लुक देख, KTM के उड़ गए होश, जाने फीचर्स और कीमत
- Kia Carnival 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ, जानें डिटेल्स
- Nissan X Trail का नाम होगा अब सबकी ज़ुबान पर, यह SUV उतारेगी Fortuner का घमंड, जानिए लांच, कीमत और फीचर्स डिटेल्स
- Triumph Tiger 900 बाइक के आगे Royal Enfield के भी छूट जाते हैं पसीनें, जानें फीचर, इंजन और कीमत डिटेल्स
- Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India: Amazing फीचर्स और लक्ज़री एहसास के साथ कीमत होगी इतनी, देखें डिटेल्स