Who is OpenAI Employee Pragya Misra: Open AI में पहले भारतीय कर्मचारी के रूप में चयन को लेकर प्रज्ञा मिश्रा काफी ज्यादा चर्चा में आ गई हैं इस समय हर किसी के मन में एक ही प्रश्न हिलोरे मार रहा है कि आखिर ये प्रज्ञा मिश्रा कौन है? इससे पहले हम आपको यह बता दें, चैटजीपीटी वाली वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने प्रज्ञा मिश्रा को भारत में अपना पहला कर्मचारी के तौर पर चुना है आगे ये नियुक्तियां बढ़ सकती हैं।
फ़िलहाल प्रज्ञा मिश्रा को ओपन एआई द्वारा हेड ऑफ गवर्नमेंट रिलेशन नियुक्त किया है आइये इस आर्टिकल में हम आपको बताते है कि आखिर ये प्रज्ञा मिश्रा कौन हैं? ये कहाँ रहती हैं? क्या करती है? Open AI में उनका क्या रोल होगा?
OpenAI Employee Pragya Misra कौन है?
Pragya Misra एक प्रसिद्ध गोल्फर हैं जिनकी अभी सिर्फ 39 वर्ष की हैं उन्होंने साल 1998 से 2007 तक कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.वह साल 2018 में गलत सूचना के विरोध में व्हाट्सएप के अभियान का भी नेतृत्व क्र चुकीं हैं वर्तमान में वह प्रज्ञान पॉडकास्ट को उनके Youtube चैनल, Instagram और एक्स X (Twitter) सोशल मीडिया हेन्डलस पर होस्ट करती हैं इन सबके अलावा वह हार्टफुलनेस मेडिटेशन ट्रेनर भी हैं।
ChatGpt मार्कर ओपनएआई (OpenAI) ने प्रज्ञा मिश्रा को भारत में अपना पहला कर्मचारी नियुक्त कर दिया है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक यह नियुक्ति जनरेटिव-एआई कंपनी के अनुकूल रूल्स को आगे बढ़ाने के प्रयासों को दिखाती है. क्योंकि दुनिया भर की सरकारें इस सोच में पड़ी हैं कि इस विकसित तकनीक को कैसे रेगुलेट किया जा सकता है।
प्रज्ञा मिश्रा का ये रहेगा रोल
OpenAI ने प्रज्ञा मिश्रा को भारत में सार्वजनिक नीति मामलों एवं भागीदारी का नेतृत्व करने के लिए हेड ऑफ गवर्नमेंट रिलेशन के तौर पर नियुक्त किया है. यह ChatGpt मार्कर ओपनएआई (OpenAI) कंपनी के लिए भारत में नियुक्त होने वाली वह सर्वप्रथम कर्मचारी हैं. हालांकि कंपनी द्वारा नियुक्ति को लेकर कोई घोषणा नही की गई है लेकिन ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का खुलासा किया गया है कि (OpenAI) ने प्रज्ञा मिश्रा की भारत में नियुक्ति की है।
Pragya Misra की कहां से हुई है पढ़ाई?
इन्होने ने 2012 में अपनी एमबीए की पढ़ाई इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट पूरी की थी इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की, फिर उनने द्वारा लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (एलएसई) से बारगेनिंग और नेगोशिएशन में पढ़ाई कर डिप्लोमा प्राप्त किया।
प्रज्ञा मिश्रा कहां करती थीं काम?
इन्होने ने जुलाई 2021 से ट्रूकॉलर के लिए सार्वजनिक मामलों की निदेशक के तौर पर काम कर रही थी. यहां उन्होंने सरकारी मंत्रालयों, निवेशकों और मीडिया भागीदारों के साथ मिलकर कार्य किया है. वहीं इससे वह मेटा प्लेटफ़ॉर्म इंक के साथ भी 3 साल तक कामकर चुकीं हैं।
आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में आपको भारत में OpenAI की पहली कर्मचारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- Janhvi Singh Net Worth: जाने इनकी Income, Age, Family और Boyfriend के बारे में | Janhvi Singh Biography
- Shubhankar Mishra Net Worth: कितना कमाते हैं शुभांकर मिश्रा Youtube से, जानें Age, Wife, Lifestyle, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Megha Engineering PP Reddy Net Worth: एक समय पाइप बनाते थे आज हैं करोड़ों के मालिक!
- Ullu Net Worth in Hindi: आखिर कितना अमीर है उल्लू एप