Orry Awatramani Biography in Hindi: दोस्तों कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक साथ शादी बहुत ही ज्यादा वायरल हुई थी यह शादी थी अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की जिसे बड़े ही भव्य तरीके से अंबानी परिवार द्वारा जश्न और उत्साह के साथ संपन्न की गई, उनकी इस शादी में आयोजित भव्य समारोह और पार्टियों में एक शक्सियत आपको हर जगह नजर आया होगा यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि ओर्री उर्फ़ ओर्री अवत्रामणि हैं वह देखकर आपके दिमाग में यह सवाल अवश्य रहा होगा कि आखिर ओर्री कौन हैं? और उनके बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों और हॉलीवुड की हस्तियों के साथ इतने मजबूत संबंध कैसे हैं?
तो दोस्तों थोड़ा सा सब्र रखिये क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन सभी सवालों के उत्तर विस्तार पूर्वक देने वाले हैं इसलिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।
ओर्री अवत्रामणि का जीवन परिचय (Orry Awatramani Biography in Hindi)
ओर्री जिनका पूरा नाम ‘ओरहान अवत्रामणि (Orry awatramani)’ है, इनका जन्म 2 अगस्त 1999 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत के एक संपन्न परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम , जॉर्ज अवात्रामणी, है जो कि पेशे से एक व्यवसायी हैं वहीं माता, शहनाज़ अवात्रामणी, सामाजिक कार्यों में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए पहचानी जाती है ओरहान का एक भाई है जिनका नाम कबीर है वह न्यूयॉर्क में सोलिस हेल्थ कंपनी के जनसंपर्क प्रमुख हैं।
Full Name | Orhan Awatramani |
Nickname | Orry |
Date of Birth | August 2, 1999 |
Place of Birth | Mumbai, Maharashtra, India |
Age | 24 years |
Sexual Orientation | Gay |
Nationality | Indian |
Height | 5 feet 7 inches (170 cm) |
Weight | 65 Kg |
Hair Color | Black |
Eye Color | Black |
Orry awatramani Instagram | Click Here |
ओर्री अवत्रामणि कौन हैं? (Who is Orry Awatramani?)
ओर्री अवत्रामणि एक मशहूर इंटरनेट शख्सियत सनसनी बन चुके हैं उनकी बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के साथ पार्टी करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है वहीं लोगों द्वारा उन्हें काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई है हाल ही में उन्हें जान्हवी कपूर, सारा अली खान और नायसा देवगन जैसी मशहूर हस्तियों के साथ पार्टी और गपशप करते हुए देखा गया है इसके अलावा उनके साथ निकालें गए फोटोज भी सोशल मीडिया पर एक सनसनी फैलाए हुए हैं आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि ओर्री की ‘काइली जेनर’ के साथ भी अच्छी मित्रता है ओरहान अवत्रामणि को ही लोग ओर्री के नाम से जानते हैं।
हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और बहू राधिका अंबानी की शादी बड़े ही आलीशान तरीके से संपन्न हुई है उनकी इस शादी में बड़ी पार्टी और फंक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें ओर्री अवत्रामणि को दुनिया की सबसे अमीर पॉप म्यूजिक फीमेल सिंगर रिहाना और जस्टिन बीबर के अलावा और भी कई बड़ी हस्तियों के साथ में आनंद का भरपूर मजा लेते हुए कैप्चर किया गया था
ओर्री अवत्रामणि उम्र (Orry Awatramani Age)
ओर्री अवत्रामणि (Orry Awatramani) का जन्म 2 अगस्त 1999 को हुआ था जीके मुताबिक 2024 में उनकी वर्तमान उम्र 23 साल हैं। हालाकिं वह इंडस्ट्री में कई सालों से चर्चा में थे लेकिन उनकी ओर लोगो का ध्यान आकर्षित 2023 में हुआ जब उनकी मशहूर हस्तियों के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
ओर्री अवत्रामणि पिता (Orry Awatramani Father)
ओर्री अवत्रामणि पिता के पिता का नाम ‘सूरज अवत्रामणि’ है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा भी किया गया है कि उनके रियल पिता जोर्ज अवत्रामणि हैं। अवत्रामणि परिवार एक अमीर परिवार की लिस्ट में आता है। उनके कई होटल और रियल एस्टेट बिजनेस और शराब आदि का बिजनेस है।
ओर्री अवत्रामणि माता (Orry Awatramani Mother)
ओर्री अवत्रामणि के पिता का नाम सूरज अवत्रामणि है और माता का नाम शाहनाज अवत्रामणि है दोनों के दो बच्चे हुए है जिनमें एक का नाम ओर्री उर्फ़ ओरहान अवत्रामणि और दुसरे का नाम और कबीर अवत्रामणि है।
ओर्री अवत्रामणि परिवार (Orry Awatramani Family)
ओर्री अवत्रामणि एक अमीर घराने के परिवार में पैदा हुए है अवत्रामणि परिवार का नाम कई व्यवसायों के क्षेत्र में एक समृद्ध और शक्तिशाली नाम स्थापित है। उनके परिवार में कुल चार सदस्य हैं जिनमें वह स्वयं, उनके माता-पिता और एक भाई कबीर अवत्रामणि शामिल है।
Father | Jorj Awatramani, entrepreneur |
Mother | Shahnaz Awatramani |
Brother | Kabir Awatramani, PR head at Sollis Health |
ओरी अवत्रामणि शिक्षा (Orry Awatramani Education)
Schooling | Kodaikanal International School in Tamil Nadu |
University | The New School, New York, USA, Parsons School of Design, New York |
Degree | Bachelor’s degree in Fine Arts and Communication Design |
ओर्री क्यों प्रसिद्ध है? (Why is Orry Famous?)
ओर्री अवत्रामणि के फेमस होने के पीछे की वजह जानने की इच्छा आप में से लगभग सभी लोगों की होगी तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह बहुत कम लोगों को पता है की और्री और सारा अली खान कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क में क्लासमेट रह चुकी है वही और री के बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के साथ अच्छे संबंध है जिनमें नायसा देवगन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, आदि शामिल है।
ओर्री को काइली जेनर और जॉनास ब्रदर्स जैसी कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय हस्तियों के साथ भी घूमते पाया गया हैं यही कारण है कि उन्हें अंबानी परिवार का भी हिस्सा रखा गया और उनकी भव्य पार्टियों और समारोहो में भी उनकी उपस्थिति दर्ज की गई, उन्हें इस पार्टी और समारोह में कई बड़ी बॉलीवुड और हॉलीवुड हस्तियों के साथ आनंद लेते देखा गया जैसे ही उनके इन बड़ी हस्तियों के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो लोगों के मुंह पर सिर्फ एक ही प्रश्न था कि आखिर और ही अवतार मनी कौन है और यह किस तरह इन बड़ी सेलिब्रिटी से तालुकात रखते हैं।
ओर्री अवत्रामणि नेट वर्थ (Orry Awatramani Net Worth)
ओर्री अवत्रामणि की नेट वर्थ के बारें अगर बात करे तोओर्री का परिवार धनी परिवारों में से एक है जिससे उनकी व्यावसायिक पृष्ठभूमि बहुत विशाल है लेकिन इसके बाबजूद ओर्री की खुद भी ब्रांड कोलैबोरेशन और बिजनेस के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमाते हैं। अगर रिपोर्ट्स की माने तो वह वर्तमान में रिलायंस इंडस्ट्री में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। ओर्री अवत्रामणि की कुल संपत्ति लगभग 10 करोड़ रुपये के आस पास है।
Orry awatramani Net Worth | 10 Crore |
Orry awatramani Income | 20-30 Lakhs |
ओर्री अवत्रामणि धर्म (Orry Awatramani Religion)
ओर्री अवतरमणि के धर्म को लेकर भी लोगों के सवाल होते हैं तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अभी तक सार्वजनिक रूप से उनके किसी धर्म विशेष का पालन करने की बात स्वीकारी नहीं गई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार वह वह और उनका परिवार हिंदू धर्म का पालन करता है।
ओर्री अवत्रामणि ऊँचाई (Orry Awatramani Height)
ओर्री अवत्रामणि भले ही फोटोज में देखने पर कम कद काठी के लगते होंगें लेकिन असल में वह काफी लम्बें हैं उसकी ऊंचाई 5 फीट 7 इंच है यानि की 170 सेमी लम्बे है। वह पर्सनैलिटी वाइज बहुत स्टाइलिश और अलग अंदाज के व्यक्ति हैं।
ओर्री अवत्रामणि गर्लफ्रेंड (Orry awatramani Girlfriend)
ओर्री अवत्रामणि (Orry Awatramani) एक समलैंगिक (Gay) है हालंकि उनका नाम कई महशूर लोगों के साथ डेटिंग में शामिल किया जाता है लेकिन ओर्री अवत्रामणि द्वारा इन्हें सिर्फ अफवाह मात्र बताया और इन पर अंकुश लगाने का पक्ष रखा लेकिन कव्ही भी अपने रिलेशन के संभंध में सार्वजानिक स्पष्टा जाहिर नही की है।
FAQs
प्रश्न 1. ओर्री अवत्रामणि कौन हैं?
उत्तर: ओर्री अवत्रामणि एक मशहूर इंटरनेट शख्सियत सनसनी बन चुके हैं उनकी बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के साथ पार्टी करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है वहीं लोगों द्वारा उन्हें काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई है हाल ही में उन्हें जान्हवी कपूर, सारा अली खान और नायसा देवगन जैसी मशहूर हस्तियों के साथ पार्टी और गपशप करते हुए देखा गया है
प्रश्न 2. ओर्री अवत्रामणि जेंडर क्या हैं?
उत्तर: ओर्री अवत्रामणि एक समलैंगिक (Gay) है
प्रश्न 3. ओर्री अवत्रामणि की कुल सपत्ति कितनी हैं?
उत्तर: ओर्री अवत्रामणि की कुल संपत्ति लगभग 10 करोड़ रुपये के आस पास है।
आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में ओर्री अवत्रामणि का जीवन परिचय (Orry Awatramani Biography in Hindi) की जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More
- Raghav Juyal Biography in Hindi: Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Movies, Net Worth, Income 2024, जानिए पूरी डिटेल्स
- Sana Makbul Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Boyfriend, Husband, Salary, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स
- Manu Bhaker Biography in Hindi: Age, Family, Career, Boyfriend, Caste, 2024 Olympics Bronze Medal, जानिए पूरी डिटेल्स
- Vinesh Phogat Biography in Hindi: Wiki, Age, Family, Career, Net Worth, Achievements, Olympics 2024 Disqualified, जानिए पूरी डिटेल्स
- Neeraj Chopra Biography in Hindi: Early Life, Wiki, Age, Family, Caste, Net Worth, 2024 Olympics Medal जानिए पूरी डिटेल्स
- Swapnil Kusale Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024 Bronze Medal
- Anjali Arora Net Worth: कितना कमाती हैं अंजलि अरोड़ा Instagram से, जानें Age, Family, Assets, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Shubhankar Mishra Net Worth: कितना कमाते हैं शुभांकर मिश्रा Youtube से, जानें Age, Wife, Lifestyle, Income 2024 पूरी जानकारी!