RBI bans Kotak Mahindra Bank: डेटा सुरक्षा में लापरवाही के चलते भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक पर प्रभावी रूप से तात्कालिक रूप से नए ग्राहक जोड़ने पर एवं नए क्रेडिट कार्ड जारी करने को लेकर रोक लगा दी है हालांकि जो ग्राहक पहले से बैंक से जुड़े हुए हैं वह अपनी सेवाएं जारी रख सकते हैं।
RBI ने क्यों उठाया यह कदम?
आरबीआई को कोटक महिंद्रा कोटक महिंद्रा बैंक के आईटी सिस्टम में गड़बड़ मिली थी जिस बारे में आरबीआई द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक से जवाब भी प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था जब आरबीआई को बैंक का जवाब संतोषजनक नहीं लगा तो आरबीआई द्वारा यह कार्रवाई की गई है
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रिजर्व बैंक द्वारा बैंक को 2022 और 2023 में की गई आईटी जांच के दौरान कमियों का निराकरण करने हेतु निर्देश दिए गए थे परन्तु बैंक इन्हें समय सीमा के अंदर डोर कने में असफल पाया गया है जिसके चलते RBI द्वारा उपर्युक्त कार्रवाही की गई है जिसके तहत बैंक अब नए क्रेडिट कार्ड जारी नही कर सकेगा साथ ही बैंक द्वारा ऑनलाइन ग्राहक बनाने पर भी मनाही की गई है।
RBI Bans Kotak Mahindra Bank Overview
Bank Name | Kotak Mahindra Bank |
Bans Date | 24 April 2024 |
Stop Services | Not be able to issue Credit Cards and Get new customers |
Act | Action under Section 35A of the Banking Regulation Act, 1949 |
Cause | IT inventory not managed & Non-Compliance With the Rules |
IT Investigation | 2022 – 2023 |
RBI ने इस एक्ट के तहत की कार्रवाही
आरबीआई ने बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा आईटी इन्वेंटरी को मैनेज करने का तरीका ठीक नहीं है इसके अलावा उनके डाटा सुरक्षित रखने से संबंधित भी काफी गंभीर खामियां मिली हैं जिसके चलते बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 35A के तहत आरबीआई ने अपनी पावर का इस्तेमाल करके कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्यवाही की है।
Kotak Mahindra Bank ने अब तक किए है 49 लाख से भी ज्यादा क्रेडिट कार्ड
कोटक महिंद्रा बैंक को बैंकिंग लाइसेंस 2003 में दिया गया था यह पहला ऐसा बैंक है जो एनबीएफसी से तब्दील हुआ है अब तक इस बैंक द्वारा 49 लाख से ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं वहीं 28 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के आंकड़े देखे जाएं तो देश में इस बैंक की 1780 से ज्यादा ब्रांचें खोली गई है
2023 की आंकड़े बताते हैं कि लगभग 4.12 करोड़ ग्राहक इस बैंक की सेवाएं ले रहे हैं। वहीं लगभग 1 लाख कर्मचारी बैंक के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं बैंक में कुल जमा राशि की बात करें तो बैंक में 3.61 करोड़ रूपये की रकम जमा है।
RBI को Kotak Mahindra Bank के आईटी क्षेत्रों में मिली कमियाँ
RBI ने बताया है कि कोटक महिंद्रा बैंक के आईटी इन्वेंटरी प्रबंधन, पैच और परिवर्तन प्रबंधन, उपयोगकर्ता पहुंच प्रबंधन, विक्रेता जोखिम प्रबंधन, डेटा सुरक्षा, डेटा रिसाव रोकथाम रणनीति, व्यापार निरंतरता, आपदा वसूली कठोरता और ड्रिल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में गंभीर रूप से खामियां पाई गई है इसके अलावा बैंक द्वारा नियमों का पूरी तरह पालन नहीं किया गया है इन गैर-अनुपालन के चलते RBI ने लगातार दो सालों में कोटक महिंद्रा बैंक के आईटी इन्वेंटरी प्रबंधन में जोखिम और सूचना सुरक्षा प्रशासन में खामियों की जाँच पड़ताल की है जिन्हें देख यह मालूम पड़ता है कि बैंक दिशा निर्देशों के तहत आवश्यकताओं के विपरीत कार्य कर रहा है।
Kotak Mahindra Bank की इन सेवाओं पर RBI ने लगाई रोक
- बैंक नही जारी कर पायेगा क्रेडिट कार्ड।
- नए ग्राहक जोड़ने पर लगी रोक।
Reserve Bank of India has today directed Kotak Mahindra Bank Limited to cease and desist, with immediate effect, from onboarding new customers through its online and mobile banking channels and issuing fresh credit cards.
These actions are necessitated based on significant… pic.twitter.com/ccMz1EJRlI
— ANI (@ANI) April 24, 2024
Kotak Mahindra Bank के पुराने ग्राहकों के लिए जारी रहेंगी बैंकिंग सर्विस
रिजर्व बैंक द्वारा की गई कार्रवाही के मुताबिक बैंक द्वारा नए ग्राहकों को जोड़ने की मनाही ही गई है इसके अलावा बैंक ऑनलाइन नए ग्राहक नही जोड़ सकेगा इस प्रक्रिया का प्रभाव मौजूदा ग्राहकों की बैंकिंग सुविधा पर नही होगा उनके लिए बैंकिंग सेवाएं निरंतर रूप से चलती रहेंगीं।
हमने इस आर्टिकल में RBI Bans Kotak Mahindra Bank से सम्बंधित सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
Why did the RBI Ban Kotak Mahindra Bank?
IT inventory not managed & Non-Compliance With the Rules.
RBI ने Kotak Mahindra Bank की कोन सी सेवाएं की है बंद?
बैंक क्रेडिट कार्ड नही जारी कर पायेगा और नए ग्राहक भी नही जोड़ सकता है।
Read More:
- Delv Ai Success Story: 16 साल की लड़की ने बना डाली 100 करोड़ की AI कंपनी, हकीकत जान चौंक जायेंगे!
- Megha Engineering PP Reddy Net Worth: एक समय पाइप बनाते थे आज हैं करोड़ों के मालिक!
- Shubhankar Mishra Net Worth: कितना कमाते हैं शुभांकर मिश्रा Youtube से, जानें Age, Wife, Lifestyle, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Megha Engineering PP Reddy Net Worth: एक समय पाइप बनाते थे आज हैं करोड़ों के मालिक!
- Ullu Net Worth in Hindi: आखिर कितना अमीर है उल्लू एप