Realme P1 Pro 5G 15000 के फोन मे मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले, जाने कीमत और Specs

Updated On:

Follow Us:
Realme P1 Pro 5G 15000 के फोन मे मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले, जाने कीमत और Specs

Realme P1 Pro 5G: चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी की ओर से एक नई P-Series को 15 अप्रैल के दिन भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी गई है जिसमें दो स्मार्टफोन Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G देखने को मिलेंगें इस सीरीज का टीज़र भी X पर मौजूद है अगर आप भी 15 से 20 हज़ार के बजट में Curved डिस्प्ले वाला फ़ोन लेने का विचार बना रहे थे तो रियलमी की इस P सीरीज का Realme P1 Pro 5G बजट फ्रेंडली प्राइस पॉइंट में शानदार परफॉरमेंस और Curved डिस्प्ले से लैस रहने वाला है ये फ़ोन स्टाइलिश लुक के साथ आएगा।

फ़ोन से सम्बंधित लीक्स बाहर आये हैं, जिसके मुताबिक यह फ़ोन 6GB / 8GB रैम और 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है. वहीं रियलमी टीज़र के मुताबिक Realme P1 5G की कीमत 15000 के भीतर और Pro वेरिएंट की कीमत 20 हज़ार के भीतर होगी।

TaazaHulchal.com63

अगर आपको याद हो तो हाल ही में कम्पनी ने Realme 12x 5G को भारत में लॉन्च किया था जिसे कस्टमर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है, Realme के इस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट और 6.72 इंच की बड़ी कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाली है आज के इस लेख में हम आपको Realme P1 Pro 5G Launch Date in India और Specification की पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं तो अंत तक बने रहिये।

Realme P1 Pro 5G Launch Date in India

बात करें Realme P1 Pro 5G Launch Date in India के बारे में तो कंपनी की ओर से अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी गई है ये स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 15 अप्रैल को लांच किया जायेगा टेक्नोलॉजी दुनिया के न्यूज़पोर्टल्स का दावा है कि यह P- सीरीज के स्मार्टफोन एक नई क्रांति लेके आयेंगें।

Realme P1 Pro 5G Price in India

बात करें फ़ोन की के बारे में तो कंपनी की ओर से फिलहाल अभी तक कोई अधिकारिक कीमत की घोषणा नहीं की गई है लेकिन टीज़र में कंपनी ने ये हिंट दी है कि इस फ़ोन की कीमत 20 हज़ार के भीतर होगी।

Realme P1 Pro 5G Specification

Realme P1 Pro 5G 15000 के फोन मे मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले, जाने कीमत और Specs
Realme P1 Pro 5G

यह फ़ोन Qualcomm snapdragon 6 Gen 1 के साथ आएगा जो कि 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर है साथ ही Android v14 पर काम करेगा इसके अलावा Realme के इस फ़ोन में 3D VC cooling system, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 6GB / 8GB की रैम, 5000mAh बैटरी, 50MP प्राइमरी कैमरा और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ और भी कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगें वहीं ये फ़ोन दो कलर विकल्पों पैरट ब्लू और फीनिक्स रेड कलर में आएगा।

CategorySpecification
GeneralAndroid v14
In-Display Fingerprint Sensor
Display6.72 inch, Curved AMOLED Screen
Resolution: 1080 x 2460 pixels
Pixel Density: 395 ppi
Brightness: 2000 nits
Refresh Rate: 120 Hz
Punch Hole Display
CameraTriple Rear Camera: 50 MP + 8 MP + 2 MP
Rear Video Recording: 4k @ 30 fps
Front Camera: 16 MP
TechnicalQualcomm Snapdragon 6 Gen 1 Chipset
Processor: 2.2 GHz, Octa Core
RAM: 6 GB / 8 GB
Internal Memory: 128 GB
Benchmark Score: 559,333
3D VC cooling system
Up to 1 TB Memory Card Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth: v5.3
WiFi, NFC
USB-C: v2.0
IR Blaster
BatteryBattery Capacity: 5000 mAh
Fast Charging: 45W
Realme P1 Pro 5G Features

Realme P1 Pro 5G Display

इस फ़ोन में डिस्प्ले की बात करें तो यहाँ 6.72 इंच की Curved AMOLED स्क्रीन दी जाएगी, जो कि 1080 x 2460px रेजोल्यूशन और 395ppi के पिक्सेल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आयेगी, यह फ़ोन एक पंच होल कर्व्ड डिस्प्ले वाला फ़ोन होगा जिसमें डिस्प्ले की अधिकतम पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स रहेगी जो कि विडियो कंटेंट देखने में एक शानदार एक्सपीरियंस देगी इसके अलावा प्रो-एक्सडीआर सपोर्ट और रेनवॉटर टच फीचर भी यहाँ देखने को मिलेगा।

Realme P1 Pro 5G 15000 के फोन मे मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले, जाने कीमत और Specs
Realme P1 Pro 5G

Realme P1 Pro 5G Battery & Charger

इस फ़ोन में Realme की ओर से 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी, जो कि नॉन रिमूवेबल होगी वहीं फ़ोन को चार्ज करने के लिए 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा जो इस फ़ोन को करीब 60 मिनट में फुल चार्ज कर देगा इसके अलावा फ़ोन IP54 Rating और USB Type-C पोर्ट के साथ आएगा।

Realme P1 Pro 5G 15000 के फोन मे मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले, जाने कीमत और Specs
Realme P1 Pro 5G

Realme P1 Pro 5G Camera

अगर फ़ोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50 MP + 8 MP + 2 MP के तीन कैमरे होंगें, फ़ोन कई कैमरा फीचर्स जैसे कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, डिजिटल ज़ूम आदि के साथ आयेगा. बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो इसमें एक 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा रहेगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Realme P1 Pro 5G RAM & Storage

Realme के इस फ़ोन में बेहतरीन स्पीड पाने और फाइल्स को संरक्षित करने के लिए 6GB / 8GB का रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी ,इस फ़ोन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसकी मदद से स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

हमने इस आर्टिकल में Realme P1 Pro 5G Launch Date in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment