Renault Kiger Facelift: रेनॉल्ट लगातार लोगों की प्रीमियम फीचर्स से लैस कार खरीदने की डिमांड पर काम कर रहा है जिसके चलते रेनॉल्ट द्वारा अपनी काइगर फेसलिफ्ट में भी कई फीचर्स और वेरिएंट कांबिनेशन जैसे अपडेट्स किये हैं साथ ही यह कार एक सबकंपैक्ट SUV का फेसलिफ्ट वर्जन होगा जिसे भारत में इसी साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा इस कार को अपडेट करने के बाद इसकी टेस्टिंग के दौरान इसे भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए देखा गया है चलिए जानते हैं इस कार की सारी जानकारी।
Renault Kiger Facelift Design
रेनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट की अगर डिजाइन के बारे में बात करें तो अपडेट होने के बाद कार की टेस्ट मूल को पूरी तरह से कवर कर दिया गया है हालांकि कार का बेसिक सेफ पहले की तरह ही होगा लेकिन टेस्टिंग के दौरान मिली तस्वीरों के मुताबिक इसके कुछ एक्सटीरियर एलिमेंट्स में कॉमेस्टिक अपडेट्स मिल सकते हैं।

Renault Kinder Facelift में एक नई ग्रिल, नई एलइडी डीआरएल, रियर रियर स्पॉइलर, रियर वाइपर और वॉशर व रियर बंपर-माउंटेड नंबर प्लेट रिसेस, शार्क-फिन एंटीना, क्लियर लेंस एलईडी टेललाइट्स,रियर और फ्रंट दोनों साइड नए डिजाइन के बंपर साथ ही नए अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल सकते हैं।
Renault Kiger Facelift Features
रेनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट के फीचर्स के बारे में अगर बात की जाए तो इस कर में वेंटीलेटर फ्रेंड सिम 360 डिग्री कैमरा एक बड़ी साइज की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले सपोर्ट टाइप सपोर्ट पुश बटन स्टार कीलेस एंट्री रियर एसी बंद एडजेस्टेबल हेड रेस्ट ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और फ्रंट एवं रेयर में आर्म्रेस्ट जैसे फीचर्स की सुविधा मिलने की उम्मीद है।

Renault Kiger Facelift Powertrain
रेनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट में इस्तेमाल होने वाले पावरट्रेन की बात करें तो इसमें बदलाव से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं मिली है जो पावरट्रेन मौजूदा वर्जन में दिया गया है वही यहां पर भी मिलेगा, जिसमें 71 hp 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 99 hp 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा इस इंजन के 5- स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ-साथ 5-स्पीड MT/x-tronic CVT वाला ऑप्शन भी देखने को मिलेगा यह इंजन पेट्रोल और CNG दोनों पर चलने में सक्षम होगा हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर शेयर नहीं की गई है।
Renault Kiger Facelift Price
रेनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट कार की कीमत करीबन 6:50 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है वहीं कार को इसी साल 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।
Renault Kiger Facelift Launch Date
रेनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट के लांच को लेकर कम्पनी ने कोई घोषणा नही की है लेकिन कार की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें सामने आने से ऐसी उम्मीद दिखाई दे रही है कि यह SUV कार 2025 वर्ष के अंत तक लांच की जा सकती है।
हमने इस आर्टिकल में Renault Kiger Facelift 2025 के बारे में जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More –
- गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ Honda Activa 6G Scooter, जो देता है 140km की शानदार रेंज और 65km का तगड़ा माइलेज
- Skoda Elroq एक नये इलेक्ट्रिक फ्यूचर की शुरुआत करने जल्द होगी लॉन्च
- Kia Seltos 2025 डिजाइन, परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स से लैस
- Hero Xoom नई जनरेशन का स्कूटर जो हर सफर को बनाए यादगार
- Honda Activa e: इलेक्ट्रिक जमाने की नई सवारी, जिसने कुँवारी लड़कियों को बनाया अपना दीवाना
- Skoda Enyaq के साथ बनाएं अपने सफ़र को फ्यूचरिस्टिक और इलेक्ट्रिक
- Volkswagen Passat 2025 की दिल को छू जाने वाली शुरुआत, कातिल डिज़ाइन और फीचर्स के साथ
- 2025 KTM 390 Enduro R जबरदस्त फीचर्स के साथ 11 अप्रैल को हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत