2025 KTM 390 Enduro R जबरदस्त फीचर्स के साथ 11 अप्रैल को हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

Published On:

Follow Us:
2025 KTM 390 Enduro R जबरदस्त फीचर्स के साथ 11 अप्रैल को हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

2025 KTM 390 Enduro R: केटीएम द्वारा अपनी नई नवेली बाइक 2025 KTM 390 Enduro R को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है यह बाइक खासकर उन लोगों उपयोग के लिए बनाई गई है जो न सिर्फ सड़कों पर बल्कि ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी बाइकिंग करना पसंद करते हैं।

2025 KTM 390 Enduro R शानदार लुक

नई 2025 KTM 390 Enduro R को स्टील ट्रेलिस फ्रेम और बोल्ट-ऑन स्टील सब-फ्रेम का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है यह बाइक को मजबूत बनाने के साथ-साथ ऑफ रोड राइडिंग करने में भी मददगार है इसके अलावा इस बाइक में आधुनिक ग्रैविटी डाई-कास्ट स्विंगआर्म, 21-इंच और पीछे 18-इंच के स्पोक व्हील्स, स्लिपर क्लच, 43 mm का ओपन कार्ट्रिज फोर्क और रियर में WP APEX मोनोशॉक सस्पेंशन शानदार लुक प्रदान करते हैं।

2025 KTM 390 Enduro R जबरदस्त फीचर्स के साथ 11 अप्रैल को हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
2025 KTM 390 Enduro R जबरदस्त फीचर्स के साथ 11 अप्रैल को हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

2025 KTM 390 Enduro R इंजन और परफॉरमेंस

KTM की इस बाइक में 399 cc का LC4c, सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है यह इंजन अभी हाल ही में लांच हुई KTM Duke में भी मौजूद था, यह इंजन 45.3 bhp की मैक्स पावर और 39 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वहीं इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है इसके अलावा इसमें एक नया सिलेंडर हेड भी देखने को मिलता है इस इंजन को BS6 नॉर्म्स के हिसाब से बनाया गया है बाइक को ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के उद्देश्य से बाइक में डुअल चैनल ABS भी मौजूद है साथ यह बाइक ट्रेक्शन कंट्रोल फीचर के साथ में आती है।

ये भी पढ़ें: Upcoming 7-Seater SUV Cars in 2025: जल्द एंट्री मरेंगीं ये धांसू कारें

2025 KTM 390 Enduro R फीचर्स

KTM 390 Enduro R Bike में एक बड़ी कलर TFT यूनिट, 4.2 इंच का TFT कंसोल, लाइटेड बटन, 4-वे जॉयस्टिक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल, LED लाइट्स, जैसे फीचर्स भी बाइक में मौजूद है जो इसे विशेष बनाते हैं।

2025 KTM 390 Enduro R जबरदस्त फीचर्स के साथ 11 अप्रैल को हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
2025 KTM 390 Enduro R जबरदस्त फीचर्स के साथ 11 अप्रैल को हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

2025 KTM 390 Enduro R इस दिन होगी लांच

KTM 390 Enduro R (केटीएम 390 एंड्यूरो आर) की लांच डेट के बारे में बात करें तो यह बाइक 11 अप्रैल 2025 को पेश की गई है।

2025 KTM 390 Enduro R Price

KTM 390 Enduro R (केटीएम 390 एंड्यूरो आर) बाइक की कीमत 3.5 लाख रूपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) तय की गई है जो आज से ही दुनिया भर के KTM शो-रूम्स में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

हमने इस आर्टिकल में 2025 KTM 390 Enduro R Bike के बारे में जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

Read More –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment