Singing Chaiwala Is Trending On Social Media: सिंगिंग चाय वाला हुआ Viral, अपने गानों से बनाया दीवाना, New Social media sensation

Published On:

Follow Us:
Singing Chaiwala Is Trending On Social Media: सिंगिंग चाय वाला हुआ Viral, अपने गानों से बनाया दीवाना, New Social media sensation

Singing Chaiwala Is Trending On Social Media: दोस्तों चाय भारत की मुख्य पेय के रूप में मानी जाती है चाय हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है चाहे सुबह हो या फिर शाम थकान मिटाने का काम चाय ही करती है वैसे तो चाय बनाना काफी आम बात है लेकिन कभी-कभी लोग अपने अंदाज में चाय बनाने के कारण काफी अधिक सुर्ख़ियों में आ जाते हैं और उनकी इस स्पेशल चाय को पीने के लिए लोग खींचे चले जाते हैं आज हम जिस चाय बनाने वाले के बारे में बात करने वाले हैं वह अपने यूनिक अंदाज के कारण इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में चल रहे है।

Dolly चायवाले के बाद अब Surat का Singing Chaiwala हुआ Viral

नागपुर शहर के डॉली चाय वाले के सोशल मीडिया सेंसेशन के बाद आप एक और चाय वाला अपने अंदाज के कारण लोगों के बीच अपनी पहचान बनाता नजर आ रहा है यह चाय वाला अपनी सुरीली आवाज में गाना गाते हुए चाय बेचने के हुनर के कारण सोशल मीडिया पर ट्रेड कर रहा है इस चाय वाले की इस वीडियो को लगभग 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और इस तरह सुरीली आवाज में गाना गाते हुए चाय बेचने के उनके अंदाज को भी काफी पसंद कर रहे हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Singing Chaiwala वाला कौन है? कहां रहते हैं? और किस कारण से सोशल मीडिया में सनसनी मचा रहे हैं? ये सारी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं इसलिए अंत तक आर्टिकल में बने रहिए।

Singing Chaiwala Is Trending On Social Media

सोशल मीडिया में Singing Chaiwala के नाम से चर्चा में आए व्यक्ति का नाम ‘विजय भाई पाटिल’ है जो कि सूरत के रहने वाले हैं और चाय की टपरी चलाते हैं वह चाय तो काफी अच्छी बनाते ही है इसके साथ-साथ अपनी सुरीली आवाज में अपने कस्टमर को गाना भी सुनाते नजर आते हैं जिस कारण लोग भी उनकी टपरी पर खींचे चले आते हैं।

सूरत का रहने वाला यह बुजुर्ग चाय वाला इतना चर्चित हो गया है कि यहां पर चाय पीने के लिए नंबर लगते हैं विजय भाई पाटिल अपनी सिंगिंग के टैलेंट से लोगों के कानों को मस्त मगन कर देते हैं वहीं लोग उनकी सुरीली आवाज सुनकर उन्हें Singing Chaiwala के नाम से पुकारते हैं लोगों को उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है लोग उनके स्टाल पर जाकर चाय पीते हुए उनकी सुरीली आवाज का लुफ्त उठाते हैं।

Singing Chaiwala New Social Media Sensation

दरसल यह विजय भाई पाटिल Singing Chaiwala के नाम से तब सुर्खियों में आये, जब मुंबई के सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी द्वारा उनका वीडियो अपने Instagram के ऑफिसियल पेज पर शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा गया कि ”सूरत के विजयभाई पटेल (Singing Chaiwala) पिछले कई वर्षों से डुमस में चाय की लॉरी चलते हैं। विजय भाई पटेल (Singing Chaiwala) की चाय तो बहुत मीठी है ही, लेकिन उससे भी ज्यादा उनकी आवाज़ मीठी और सुरीली है. विजय भाई पटेल की चाय पीने और उनके गाने सुनने के का आनंद उठाने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं।”

Singing Chaiwala Viral Video

Singing Chaiwala के नाम से वायरल हुए ‘विजय भाई पाटिल’ इस फेमस हुए Viral वीडियो में ‘चिंगारी कोई भड़के’ गाने को गाते नजर आ रहे हैं जो कि साल 1972 में आई “अमर प्रेम” फिल्म का गाना है जिसमें राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर द्वारा मुख्य भूमिकाएं निभाई गई हैं और किशोर कुमार द्वारा गाने में आवाज दी गई है। विजय भाई पाटिल Singing Chaiwala द्वारा इस वीडियो में बहुत ही सुरीली अंदाज में यह गाना गाया गया है जिसे मात्र एक से दो घंटे के अंदर 2 लाख से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया है वहीं उनके इस वीडियो को लोगों द्वारा शेयर और गूगल पर भी सर्च किया जा रहा है।

लोगो से मिल रही है तारीफें

Singing Chaiwala Is Trending On Social Media: सिंगिंग चाय वाला हुआ Viral, अपने गानों से बनाया दीवाना, New Social media sensation
Singing Chaiwala Is Trending On Social Media: सिंगिंग चाय वाला हुआ Viral, अपने गानों से बनाया दीवाना, New Social media sensation

आज के इस लेख में हमने “Singing Chaiwala” के बारे में सारी जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment