Toyota Innova Crysta 2024: अगर आप भी चाहते हैं कि आपका दब-दवा हमेशा बना है और अपनी शानो-शोकत को और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं तो आप जैसे लोगों के लिए Toyota Innova Crysta एक अच्छा विकल्प बन सकती है यह एक MUV है जो नेताओं द्वारा पसंद की जाने वाली प्रमुख गाड़ी है यह MUV, 8 सीटों की एक दमदार गाड़ी है गाड़ी पर कंपनी द्वारा लग्जरी फीचर्स और दमदार इंजन पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया है अगर आप भी इस बेमिसाल गाड़ी में रुचि रखते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े।
Toyota Innova Crysta 2024 Features
Toyota Innova Crysta 2024 इस गाड़ी के फीचर्स की अगर हम बात करें तो टोयोटा कंपनी द्वारा इस गाड़ी में काफी एडवांस फीचर्स इस्तेमाल किए गए हैं जैसे इसमें में एक 8 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है इससे आप एंड्रॉयड और एप्पल का क्लिक को सपोर्ट कर सकते हैं इस गाडी में रियर AC वेंट के साथ आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम दिया गया है पावर स्टीयरिंग पावर विंडो फोन एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एयर कंडीशनर ड्राइवर एयरबैग पैसेंजर एयरबैग ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एलॉय व्हील, सेकंड को कैप्टन सीट्स थम्बल फोल्ड इसके साथ एडजेस्टेबल हेडलाइट, इंटीग्रेटेड एंटीना, क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलइडी हैडलाइट्स आदि इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें – Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
Toyota Innova Crysta 2024 Safety Features
Toyota Innova Crysta 2024 इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की अगर हम बात करें तो टोयोटा कंपनी द्वारा इस गाड़ी में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी थेफ्ट अलार्म, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयरबैग फ्रंट,डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, कर्टन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट वार्निंग, इंजन एमोबिलायिज़र, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट क्लीयरेंस सोनार MID के साथ, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ड्राइवर के घुटने के लिए एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हिल एसिस्ट, इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक आदि सुविधा दी जाती है।
Toyota Innova Crysta 2024 Powerful Engine
Toyota Innova Crysta 2024 इस गाड़ी के इंजन की अगर हम बात करें तो टोयोटा कंपनी द्वारा इस गाड़ी में 2.4 लीटर डीजल इंजन मिलता है जो एक 2393 सीसी वाला दमदार डीजल इंजन है जिसमें चार सिलेंडर इस्तेमाल किए गए हैं इस कार का ट्रांसमिशन टाइप मैन्युअल बनाया गया है यह इंजन 3400 rpm पर 147.51bhp का जबरदस्त पावर जेनरेट करता है और 1400-2800 rpm पर 343 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है कार के इंजन को 5-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है इस कार को फ्रंट व्हील ड्राइव कार बनाया गया है इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 55 लीटर की है।
Specification | Details |
Displacement | 2393 cc |
Engine Type | 2.4 L Diesel Engine |
Max Power | 147.51bhp@3400rpm |
Max Torque | 343nm@1400-2800rpm |
Fuel Capacity | 55 Litres |
Gear Box | 5-Speed |
Features | Indirect Blue Ambient illumination, Leather Wrap With Silver & Wood Finish Steering Wheel, Speedometer Blue illumination, 3D design with TFT multi information display & illumination control, MID(TFT MID with Drive Information (Fuel Consumption, Cruising Range, Average Speed, Elapsed Time, ECO Drive Indicator & ECO Score, ECO Wallet, Cruise Control Display), Outside Temperature, Audio Display, Phone Caller Display, Warning Message) |
Break | Front Disc & Rear Drum |
Suspension Front | Double Wishbone With Torsion Bar |
Suspension Rear | 4-Link with Coil Spring |
Toyota Innova Crysta 2024 Price
Toyota Innova Crysta 2024 इस गाड़ी के प्राइस की अगर हम बात करें तो टोयोटा कंपनी द्वारा इस गाड़ी की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 20 लाख रुपए रखी है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 27 लाख रुपए तक हो सकती है टोयोटा की यह कार आपको चार वेरिएंट्स और पांच कलर्स में मिलती है अधिक जानकारी आप टोयोटा के शोरूम पर ले सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल में ‘Toyota Innova Crysta 2024’ के सभी फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Jawa Perak bike का बोल्ड लुक देख, KTM के उड़ गए होश, जाने फीचर्स और कीमत
- Kia Carnival 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ, जानें डिटेल्स
- Nissan X Trail का नाम होगा अब सबकी ज़ुबान पर, यह SUV उतारेगी Fortuner का घमंड, जानिए लांच, कीमत और फीचर्स डिटेल्स
- Triumph Tiger 900 बाइक के आगे Royal Enfield के भी छूट जाते हैं पसीनें, जानें फीचर, इंजन और कीमत डिटेल्स
- Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India: Amazing फीचर्स और लक्ज़री एहसास के साथ कीमत होगी इतनी, देखें डिटेल्स