Bigg Boss OTT 3 Elimination: Bigg Boss OTT 3 की शुरुआत 21 जून को 16 कंटेस्टेंट के साथ हुई जिसे JioCinema पर अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया जा रहा है इन 16 कंटेस्टेंटस में सना मकबूल, सना सुल्तान, साई केतन राव, चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल, नेजी, मुनिषा खटवानी, विशाल पांडे, दीपक चौरसिया, शिवानी कुमारी, अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक शामिल है पहले ही हफ्ते बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन का सिलसिला चालू हो गया है।
Bigg Boss OTT 3 में आए कंटेस्टेंट एक दूसरे की खामियां ढूंढने में लगे हुए हैं इसी बीच बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क कंप्लीट किया है शिवानी कुमारी और नीरज गोयल नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल हुए हैं आगे इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगें कि आखिर यह नॉमिनेशन किस आधार पर किया गया है और इस पहले नॉमिनेशंस में किसे नॉमिनेट होकर बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ा है।
Bigg Boss OTT 3 Elimination- Shivani Kumari and Neeraj Goyat
दोस्तों बिग बॉस के घर में सभी 16 कंटेस्टेंट के बीच टकराव बना हुआ है इसी बीच बिग बॉस की तरफ से पहला नॉमिनेशन टास्क पूरा किया गया, जिसमें बिग बॉस की तरफ से घोषणा की गई की सभी कंटेस्टेंट एक के बाद एक फोटो लैब में जाएंगे वहां सभी कंटेस्टेंट की ब्लैक एंड वाइट फ़ोटो लटकी हुई हैं सभी कंटेस्टेंट को यह मौका मिलेगा कि वह लिविंग एरिया में बनी फोटो लैब में जाएँ और किन्हीं दो कंटेस्टेंट की फोटो फाड़ दें जिन्हें वह बिग बॉस के घर से बेघर करके नॉमिनेट करना चाहते हैं बिग बॉस ने कहा कि यह भी बताना होगा कि वह उन्हें क्यों एलिमिनेट करना चाहता है।
बिग बॉस में रह रहे सभी 16 कंटेस्टेंटस ने टास्क को किया जिसमें इस टास्क को करने का सबसे पहला मौका दीपक चौरसिया को मिला जिन्होंने मुनीषा खटवानी और सना सुल्तान का फोटो फाड़ा और एलिमिनेट करने के लिए चुना, इसी क्रम में जब सना सुल्तान का नंबर आया तो उन्होंने शिवानी कुमारी और नीरज गोयल का फोटो फाड़कर उन्हें एलिमिनेशन की लिस्ट में शामिल किया। उन्होंने वजह बताते हुए कहा कि ‘शिवानी कुमारी हमारे गर्ल गैंग का हिस्सा होने के बाद भी एक इनफ्लुएंसर के तौर पर खेल रही है, शिवानी का अपना कोई ओपिनियन नहीं है वह हमेशा यही पूछती रहती हैं कि दीदी मैं क्या करूं, कैसे करूं, किस तरीके से करूँ अच्छा ऐसे करूँ’।
हालांकि बिग बॉस की घोषणा के मुताबिक सभी 16 कंटेस्टेंटस में से जिसका फोटो सबसे ज्यादा फाड़ा गया होगा उसे नॉमिनेट किया जाना था जिसमें सना सुल्तान सना सुल्तान का फोटो सबसे ज्यादा बार पड़ा गया था लेकिन सन सुल्तान जनता की एजेंट बनाई गई है इसलिए बिग बॉस की तरफ से घोषणा में पहला नॉमिनेशन में जनता की एजेंट द्वारा चुने गए कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया जाना तय किया गया है जिसमें शिवानी कुमारी और नीरज गोयल जिससे शिवानी कुमारी और नीरज गोयल बिग बॉस के घर से बेघर होने की स्थिति में आ गए।
Bigg Boss OTT 3 First Eliminated Contestant – कौन हुआ बिग बॉस के घर से बेघर?
जनता की एजेंट सन सुल्तान द्वारा शिवानी और नीरज गोयट को एलिमिनेट करने के लिए चुना गया जिसके बाद बिग बॉस में इन दोनों के लिए वोटिंग लाइंस खोल दी थीं जिसके मुताबिक जिसे ज्यादा वोट मिलेंगे वह सदस्य बिग बॉस के घर में रह सकेगा और दूसरा बेघर कर दिया जाएगा। वोटिंग लाइंस स दोपहर 2:00 बजे तक खुली थी, उसके बाद बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को लिविंग एरिया में बुलाया और वोटिंग लाइंस के रिजल्ट की घोषणा की जिसके मुताबिक जनता द्वारा शिवानी कुमारी को सुरक्षित किया गया है वही नीरज गोयल बिग बॉस के घर से बेघर कर दिए गए हैं।
फ़िलहाल अब बिग बॉस के घर में 15 कंटेस्टेंटस रह गए हैं जिनमें Shivani Kumari भी शामिल हैं।
EXCSLUSIVE AND CONFIRMED
FIRST ON #TheKhabri Only#NeerajGoyat has bee ELIMINATED from the house on HM Votes.
Retweet if shocked 😱
— The Khabri (@TheKhabriTweets) June 25, 2024
Who is Neeraj Goyat?
Neeraj Goyat हरियाणा राज्य के करनाल जिले में स्थित एक छोटे से गांव बेगमपुर में रहते हैं वह पेशे से एक प्रो-बॉक्सर है जिन्होंने डब्लूबीसी में सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का एशिया खिताब जीता था नीरज सिर्फ बॉक्सिंग ही नहीं करते हैं इसके अलावा वह कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को ट्रेनिंग भी दे चुके हैं दिग्गज अभिनेता फरहान अख्तर अपनी फिल्म ‘तूफान’ के लिए मुक्केबाजी की ट्रेनिंग नीरज से ले चुके हैं इसके अलावा रणदीप हुंडा, रामचरण आदि अभिनेताओं के साथ भी इन्हें देखा गया है।
क्या शिवानी कुमारी को बिग बॉस से निकाल दिया गया है?
नहीं, शिवानी को बिग बॉस से नहीं निकला गया है उनका नाम नॉमिनेशन लिस्ट में जरुर था लेकिन वोटिंग लाइन्स के जरिये वह सेफ हो गई हैं वहीं नीरज गोयल को बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ा है।
Bigg Boss OTT 3 से किसे बाहर किया गया है?
बॉक्सिंग में एशिया ख़िताब अपने नाम करने वाले नीरज गोयल को Bigg Boss OTT 3 से बाहर कर दिया गया है।
Who is Bigg Boss OTT 3 First Bigg Boss OTT 3 Eliminated Contestant?
Neeraj Goyat has been eliminated from the Bigg Boss house.
बिग बॉस के घर से पहला बहार हुआ सदस्य कौन हैं?
बिग बॉस के घर से भरा हुआ सदस्य नीरज गोयल हैं।
आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में Bigg Boss OTT 3 Elimination सहित बाकी जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- Shivani Kumari Net Worth and Biography: Wiki, Age, Family, Career, Salary, Income 2024, Bigg Boss OTT 3, जानिए पूरी डिटेल्स
- Anjali Arora Net Worth: कितना कमाती हैं अंजलि अरोड़ा Instagram से, जानें Age, Family, Assets, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Gungun Gupta: Age, Income, Height, Career, Family, Boyfriend, Biography, Net Worth 2024, Love Life & More
- Shubhankar Mishra Net Worth: कितना कमाते हैं शुभांकर मिश्रा Youtube से, जानें Age, Wife, Lifestyle, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Manish Kashyap Net Worth: Age, Income, Education, Girlfriend, Wife, Career, Youtube Earning 2024, Biography। मनीष कश्यप का जीवन परिचय