Delv Ai Success Story: आपने व्यवसाय और स्टार्टअप की दुनिया में कई सारे सफल स्टार्टअप संस्थापकों की कहानी को पढ़ा होगा, परन्तु आज हम आप सभी के लिए एक ऐसी लड़की की स्टार्टअप की कहानी लेकर आए हैं जो केवल 16 साल की हैं और इस 16 साल की छोटी सी उम्र में उन्होंने करोड़ो की कंपनी बना डाली है।
आज के इस लेख में हम जिस स्टार्टअप संस्थापक की बात कर रहे हैं उनका नाम प्रांजलि अवस्थी (Pranjali Avasthi) हैं जिन्होंने मात्र 16 साल की अवस्था में एक करोड़ो की कंपनी बना दी हैं। जिस छोटी अवस्था में इनकी उम्र के बच्चे स्कूल में पढ़ाई और खेल-कूंद करते हैं और वह पढाई करते हुए ये सोचते है कि वह भविष्य में क्या करेंगें उसी उम्र में 16 वर्ष की प्रांजलि ने भविय में आने वाली AI तकनीक की दिशा में AI कंपनी शुरू की थी जिसकी मूल्य आज 100 करोड़ रूपये से भी अधिक हैं।
यह सुनने में जितनी हैरानी होती है उतना ही आज की पीड़ी पर गर्व महसूस होता है भले ही यह बात सुनने में अजीव लगती है लेकिन यह 100 फीसदी सच है कि एक 16 साल की लड़की ने 100 करोड़ की कंपनी बना डाली हैं, आम तौर पर ऐसा गजब कारनामा कम ही होता है और यही कारण है हम आपको आज इस 16 साल की लड़की की कामयाबी को हम शेयर कर रहे हैं आज के इस लेख में आप प्रांजलि अवस्थी के बारे में जानेंगे और Delv AI Success Story के बारे में पढ़ेंगे।
कंपनी नाम Delv AI
प्रांजलि अवस्थी द्वारा साल 2022 में अपने पिता के सहयोग से Delv AI नाम की एक AI कंपनी को शुरू किया गया था। इस कंपनी में प्रांजलि ने कोडिंग की मदद से Delv Ai नामक एक Artificial Intelligence (AI) प्रोग्राम को बनाया जिसका कार्य एक त्वरित सारांश और वास्तविक लेखों की जानकारी (Data) को एकत्रित करके लोगो को प्रदान करना हैं।
वर्तमान समय की बात करें तो प्रांजलि के इस Delv AI ने AI Technology Industry में धमाल मचा रखा है, जहाँ लोग AI के बढ़ते उपयोग को लेकर डरते हुए नकारात्मक सवाल उठाते है है और इसे मानव युग के लिए अभिशाप के तौर पर दिखने की कोशिश करते है वहीं दूसरी और इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल रोजगार पैदा करने और सीखने में हो रहा है इस AI के क्षेत्र में ही प्रांजलि ने AI की ही मदद से मात्र 16 साल की उम्र में आज एक 100 करोड़ की कंपनी बनाकर तैयार क्र दी हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें उन्होंने अपनी कम्पनी में 10 लोगो को रोजगार भी उपलब्ध करवाया हैं और अपनी कंपनी के सभी मुख्य ऑपरेशन्स जैसे – कोडिंग, कस्टमर सर्विस आदि को प्रांजलि स्वयं देखती हैं।
Delv.AI का काम क्या है?
Delv.AI एक वेबसाइट जैसी है जो लोगो के द्वारा सर्च प्रक्रिया को आसान बनाती है आपको केवल टाइप करना है ये आपको सही सटीक और आसान लेखों तक पहुंचाएगा जिसमें जरुरत के ग्राफ,चार्ट्स आदि भी शामिल होंगें इसके उपयोग से आपकी लगभग 80 प्रतिशत मेहनत बच सकती है।
कंपनी को प्राप्त हुई हैं इतनी फंडिंग
प्रांजलि अवस्थी ने Delv Ai कंपनी को साल 2022 में स्थापित किया था और अभी तक उनकी AI कंपनी को स्टार्टअप निवेशकों की तरफ से $450,000 की फंडिंग (वित्त पोषण) मिल चुकी हैं। जो भारतीय मुद्रा में लगभग 3.7 करोड़ रुपए होते है जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्तमान में Delv AI कंपनी की कीमत $12 मिलियन (100 करोड़) हैं। कंपनी की संस्थापक प्रांजलि अवस्थी को अब तक जितनी भी फंडिंग प्राप्त हुई हैं वह उन्हें केवल अपने AI बिज़नेस मॉडल के माध्यम से मिली है और आशा है फ्यूचर में Delv Ai के निवेशकों में वृद्धि होने से फंडिंग राशि भी बढ़ सकती हैं।
कैसे 16 साल की लड़की ने बना डाली 100 करोड़ की कंपनी
आप में से कई सारे लोग शायद यह सोच रहे होंगे की मात्र एक 16 साल की लड़की ने 100 करोड़ की इतनी बड़ी कंपनी कैसे बना दी, दरसल प्रांजलि की पूरी सफलता का श्रेय उनके इंजिनियर पिता को जाता हैं। जिन्होंने उसके इंटरेस्ट को बाखूबी समझा और उसे इस दिशा में शिक्षा दी प्रांजलि उनके पिता से महज 7 साल की उम्र में कोडिंग करना सीखना शुरू किया था।
प्रांजलि सिर्फ 13 साल की थी जब उन्हें अमेरिका के फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप करने का अवसर मिला।फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में प्रांजलि ने अनेक प्रोजेक्ट्स पर काम किया, उनके बाद उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में साल 2022 में Delv AI नाम की कंपनी की शुरुआत की। जिसकी मूल्य आज के समय 100 करोड़ रुपए से ज्यादा हैं।
प्रांजलि एआई के लिए कैसे प्रेरित हुईं?
प्राजंलि से आई का सामना उनके पिता ने करवाया और उन्हीं को उनकी इस कामयाबी का किताब मार्गदर्शक माना जाता है प्राजंलि के पिता एक इंजीनियर है एक कंप्यूटर इंजीनियर है जो स्कूल में कंप्यूटर की शिक्षा देते हैं दरअसल प्राजंलि जमाई 7 साल की थी तब उन्हें उनके पिता ने कोडिंग की जानकारी दी और कंप्यूटर की भाषाएं और काम करने के तरीके आदि के बारे में बताया जैसे-जैसे समय बिता प्राजंलि को मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में जानने की इच्छा हुई उनकी लगन को देखते हुए 13 साल की उम्र में फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी लैब में उन्हें इंटर्नशिप आसानी से मिल गई।
इंटर्नशिप करते समय उन्होंने कई मशीन लर्निंग सामग्रियों के बारे में पढ़ा और काम किया इसके अलावा महामारी खेलने के बाद उसे यह पढ़ाई ऑनलाइन करनी पड़ी उन्हें ऑनलाइन ChatGPT-3 जो एक ओपन सोर्स AI टूल है इसके बारे में जानकारी मिली और वह इस बारे में सोचने लगी कि वह भी एक ऐसा AI टूल बनाएं, जो लोगों के किसी भी प्रश्न का उत्तर दे सके और जिसके जरिए लोग इंटरनेट के माध्यम से अपनी जरूरत की सामग्री निकाल सकें।
Delv Ai Success Story Overview
Article Title | Delv Ai Success Story |
Startup Name | Delv Ai |
Founder | Pranjali Avasthi |
Industry | Artificial Intelligence |
Homeplace | India |
Delv Ai Revenue (FY 2023) | >$5 Million |
Official Website | https://delve.ai/ |
Company Location | Florida, USA |
Team size | 10 |
Valuation | $12 million (Rs 100 crore) |
प्रांजलि जो सिर्फ 16 साल की है उन्होंने इतनी कम उम्र में सफलता प्राप्त की इसकी वजह उनका पैशन है जो उन्होंने वक्त पर समझा और अपने लक्ष्य के लिए हमेशा मेहनत की। हमें उम्मीद है आपको प्रांजलि अवस्थी की Success Story काफी पसंद आई होगी, और आप प्रेरित हुए होंगें, आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर अवश्य करें ताकि उन्हें भी Delv Ai Success Story के बारे में जानकारी मिल सके और इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- Megha Engineering PP Reddy Net Worth: एक समय पाइप बनाते थे आज हैं करोड़ों के मालिक!
- Shubhankar Mishra Net Worth: कितना कमाते हैं शुभांकर मिश्रा Youtube से, जानें Age, Wife, Lifestyle, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Megha Engineering PP Reddy Net Worth: एक समय पाइप बनाते थे आज हैं करोड़ों के मालिक!
- Ullu Net Worth in Hindi: आखिर कितना अमीर है उल्लू एप
- पिता की मृत्यु के बाद संपत्ति का मालिक कौन है जानिए 2024 में