Hero Glamour XTEC बाइक मात्र 10 हजार में होगी आपकी सरल EMI देकर, जानें सभी फीचर्स

Updated On:

Follow Us:
Hero Glamour XTEC बाइक मात्र 10 हजार में होगी आपकी सरल EMI देकर, जानें सभी फीचर्स

Hero Glamour XTEC : भारतीय बाजार में आये दिन कोई ना कोई बाइक लॉन्च हो रही है अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में है जो आपके बजट में आराम से फिट हो सके तो आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसी बाइक की जो आपके बजट में होने के साथ-साथ एक दमदार इंजन के साथ अच्छा माइलेज देने में समर्थ है यह बाइक हीरो कंपनी की Hero Glamour XTEC बाइक है जो आपको मात्र ₹10000 के डाउन पेमेंट में सरल EMI की सुविधा में मिल रही है।

Hero Glamour XTEC के फीचर्स

Hero Glamour XTEC : इस बाइक में दिए गए फीचर्स की अगर बात करें तो Hero कंपनी द्वारा इस बाइक में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी वाले सभी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है इसमें आपको नया इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, DRLs, मोबाइल कनेक्टिविटी, नेविगेसन, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, रियल टाइम में माइलेज, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, इको मोड, और टेको मीटर जैसी जानकारी देता है. इसमें LED यूनिट भी है, जो पहले के मुकाबले बेहतरीन रोशनी देता है.

Hero Glamour XTEC बाइक मात्र 10 हजार में होगी आपकी सरल EMI देकर, जानें सभी फीचर्स
Hero Glamour XTEC बाइक मात्र 10 हजार में होगी आपकी सरल EMI देकर, जानें सभी फीचर्स

Hero Glamour XTEC इंजन और माइलेज

Hero Glamour XTEC : इस बाइक में मिलने वाले इंजन की अगर बात करें तो Hero कंपनी द्वारा इस बाइक में 124.7 cc वाला दमदार 1-सिलेंडर, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक bs6-2.0 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है यह इंजन 7500 rpm पर 10.84 Ps का जबरदस्त पावर जेनरेट करता है और 6000 rpm पर 10.6 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है इस बाइक को 5-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है। इस बाइक  द्वारा 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज हमें मिलता है।

Hero Glamour XTEC कीमत और EMI प्लान

Hero Glamour XTEC : बाइक के प्राइस की अगर बात करें तो Hero कंपनी द्वारा इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस ₹1,02,556 लाख रुपए रखी गई है इस बाइक पर ईएमआई की भी सुविधा कंपनी द्वारा उपलब्ध है आप इस बाइक को मात्र 10000 रुपए डाउन पेमेंट कर सकते हैं और ₹92,556 हजार रूपए पर 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 30 महीना तक Rs. 3,487 रुपए की EMI भरनी होगी।

हमने इस आर्टिकल में Hero Glamour XTEC के फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

इन्हें भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rohit Sharma

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित शर्मा है और मैं दतिया (मध्य प्रदेश) का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ मैं इस क्षेत्र में 2 साल से काम कर रहा हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी के अलावा मनोरंजन और बिजनेस से जुड़ी खबरों के बारे में लिखना काफी पसंद है।, फिलहाल मैं Taazahalchal.com की सहायता से हर ख़बर को आप तक पहुँचाता हूँ। धन्यवाद !

Leave a comment