Hyundai IONIQ 5 2024: नमस्कार दोस्तों इलेक्ट्रिक वाहनों के इस दौर में हुंडई की तरफ से एक नई कार इन दिनों काफी अधिक चर्चाओं में है इसका नाम ‘IONIQ 5 2024’ है इस कार ने अपने आकर्षक लुक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में धूम मचा रखी है अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Hyundai IONIQ 5 2024 Interior and Exterior Design
Hyundai IONIQ 5 2024 के डिजाइन की अगर बात करें तो कार में एकदम नया डिजाइन दिया गया है जिसमें एक चौड़ी ग्रिल, शार्प हेडलाइट्स और स्लीक लाइन्स जैसे प्रीमियम एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है इस कार की कुल लंबाई 4635mm है वहीं व्हीलबेस 3000mm का है, कार में मौजूद बड़े अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल के कारण कार्य स्मार्ट और इन्नोवेटिव लुक प्रदान करती है हैं।
नए एलिमेंट्स के साथ यह कार जितना अच्छा लुक एक्सटीरियर से प्रदान करती है उससे अधिक एडवांस्ड फीचर्स इस कार के इंटीरियर भाग में मौजूद हैं जो कि कार को काफी स्पेशल बनाते हैं इसमें डुअल 12.3 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि की सुविधाएं दी गई हैं।
Hyundai IONIQ 5 2024 Battery and Range
Hyundai IONIQ 5 कार में मौजूद बैटरी पैक की बात करें तो यह कार दो बैटरी विकल्प के साथ आती है जिसमें 72.6 kWh और 58 kWh शामिल हैं दोनों ही दोनों ही बैटरी पैक्स के साथ यूज़र को जबरदस्त परफॉर्मेंस और एक्सपीरियंस प्राप्त होता है जिसमें 72.6 kWh बैटरी पैक के साथ आने वाले वर्जन को एक बार फुल चार्ज होने के बाद 600Km तक की रेंज तय की जा सकती है।
वहीं 58 kWh बैटरी वाले मॉडल से लगभग 400Km तक की दूरी तय की जा सकती है इस कार में ऑन व्हील ड्राइव और रियल व्हील ड्राइव के विकल्प भी मौजूद हैं साथ ही साथ यह कार 0-100 Km/h की रफ्तार पकड़ने में मात्र 5 से 6 सेकंड का समय लेती है।
Hyundai IONIQ 5 2024 Features
Hyundai IONIQ 5 2024 कार में स्टाइलिश डिजाइन के साथ-साथ जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, V2L (Vehicle to Load) फीचर, एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम, ऑटो पायलट, अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, और लेन असिस्ट जैसी आधुनिक फीचर्स की सुविधाएं शामिल हैं।
Hyundai IONIQ 5 2024 Charging
Hyundai IONIQ 5 2024 कार में मौजूद पावरफुल बैटरीज को चार्ज करने के लिए 800 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी कार के साथ मिलता है जिसमें इस कार को सिर्फ 18 मिनट के भीतर 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है किसी कारणवश अगर आपके पास फास्ट चार्जर मौजूद नहीं है तो इस कार के साथ आए स्टैंडर्ड चार्ज के साथ भी आप इसे कुछ ही घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं हुंडई की ओर से भारत में कई चार्जिंग स्टेशंस भी स्थापित किए गए हैं जिससे इलेक्ट्रिक कारों को चार्जिंग की समस्या ना उत्पन्न हो।
Hyundai IONIQ 5 2024 Price
हुंडई आयनिक 5 2024 कार की कीमत के बारे में बात करें तो हुंडई की इस इस कार के शुरुआती वेरिएंट की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत लगभग 45 लाख रुपए के आसपास है वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत थोड़ी सी ज्यादा रखी गई है। इसके अलावा यह कार आप आसान सी EMI किस्तों पर भी ले सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल में Hyundai IONIQ 5 2024 के फीचर्स और कीमत के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More –
- Tata Nexon CNG On Road Price: मात्र 8.99 लाख में लांच हुई टाटा की Nexon CNG कार
- Tata Nexon CNG के फीचर्स और इंजन के आगे फीकी पड़ेगी Hyundai की चमक, जाने डिटेल्स
- Activa का मीटर डाउन करने Honda NX125 Scooter जल्द होगा लॉन्च
- Tata Curvv EV 2024 Launch Date In India: Price, Specifications, Features, Safety & More
- पहली देसी एसयूवी कूप Tata Curvv से जल्द उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में
- दिलों को चुराने आ गयी New TVS Jupiter 110 अब नए अवतार और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च
- Jawa 42 Bobber 2024 के खौफ से Royal Enfield की उड़ी नींदें, जानिए डिटेल्स
- गरीबों के बजट में लांच होगी Maruti Suzuki Hustler, मारुति की Mini Thar, जाने फीचर्स और डिज़ाइन
- Ola Roadster Pro के नाम से लॉन्च हुई नई Ola Electric Bike, कीमत मात्र 75 हज़ार
- MG Windsor EV के इंटीरियर को देख लज्जरी गाड़ियों की निकलेगी अकड़, जानें फीचर्स और कीमत
- 2025 BYD Seagull Electric Car धूम मचाने जल्द होगी लांच, 405 किलोमीटर की मिलेगी शानदार रेंज
- Gurkha की हेकड़ी निकाल देगी 5-डोर वाली Mahindra Thar Roxx, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ
- Tata Sumo 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, सबसे कम बजट की 8 सीटर कार जिसमें होगे Amazing फीचर्स और प्रीमियम लुक