Tata Nexon CNG On Road Price: मात्र 8.99 लाख में लांच हुई टाटा की Nexon CNG कार

Published On:

Follow Us
Tata Nexon CNG On Road Price: मात्र 8.99 लाख में लांच हुई टाटा की Nexon CNG कार

Tata Nexon CNG On Road Price: नमस्कार दोस्तों ऑटोमोबाइल बाहर निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आखिरकार अपनी टाटा नेक्सन सीएनजी कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है इस कार को कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया था वही यह भारत की ऐसी पहली सीएनजी कार है जिसमें टर्बो चार्ज इंजन मौजूद है इसके अलावा इस कार में 4 फ्यूल ऑप्शन भी उपलब्ध है। अगर आप भी इस कार के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए।

Tata Nexon CNG की कीमत (Tata Nexon CNG On Road Price)

Tata Nexon CNG की कीमत के बारे में अगर बात करते हैं तो इस कार की भारतीय एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 99 हजार रुपए से तय की गई है इस कार में 8 ट्रिम लेवल मौजूद है जिनमें स्मार्ट (ओ), स्मार्ट+, स्मार्ट + S, प्योर, प्योर S, क्रिएटिव, क्रिएटिव+, फियरलेस+ PS शामिल हैं वहीं सबसे महंगा और टॉप वैरियंट की भारतीय एक्स शोरूम कीमत 14 लाख 59 हज़ार तक जाती है।

SegmentPersonasNexon iCNG
EntrySmart8.99 Lakh
Smart+9.69 Lakh
Smart+S9.99 Lakh
MIdPure10.69 Lakh
Pure S10.99 Lakh
TopCreative11.69 Lakh
Creative12.19 Lakh
HeroFearless+PS14.59 Lakh
Tata Nexon CNG On Road Price
Tata Nexon CNG On Road Price: मात्र 8.99 लाख में लांच हुई टाटा की Nexon CNG कार
Tata Nexon CNG On Road Price: मात्र 8.99 लाख में लांच हुई टाटा की Nexon CNG कार

Tata Nexon CNG का इंजन

टाटा नेक्सन सीएनजी में मौजूद इंजन के बारे में बात करें तो यह कार देश की पहली ऐसी कार है जिसमें ड्यूल सिलेंडर टर्बो चार्ज सीएनजी इंजन इस्तेमाल किया गया है इसके अलावा इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन मौजूद है जो 118 bhp की मैक्स पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वही सीएनजी वेरिएंट 99 bhp की मैक्स पावर और 170 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है. ट्विन सिलेंडर i-CNG में दो 30L सिलेंडर बूट फ्लोर के नीचे रखे गए हैं, जिससे बूट स्पेस पूरा मिल मिल सके।

Tata Nexon CNG के फीचर्स

टाटा नेक्सन सीएनजी कार का डिजाइन भी काफी ज्यादा आकर्षक है हालांकि नेक्सन सीएनजी का डिजाइन पेट्रोल और डीजल इंजन के समान ही नजर आता है स्कॉर्पियो इंटीरियर में इस कार की इंटीरियर में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटामेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, AC वेंट्स और टॉप वेरिएंट में पैनोरेमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स की सुविधा भी दी गई है।

Tata Nexon CNG On Road Price: मात्र 8.99 लाख में लांच हुई टाटा की Nexon CNG कार
Tata Nexon CNG On Road Price: मात्र 8.99 लाख में लांच हुई टाटा की Nexon CNG कार

Tata Nexon CNG सेफ्टी फीचर्स

टाटा की हर एक कार में सुरक्षा उद्देश्य हेतु काफी अच्छे बंदोबस्त किए जाते हैं टाटा नेक्सों सीएनजी कर में भी शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, ABS-EBD, ऑटो डिमिंग IRVMs और रियर डी-फॉगर जैसे अन्य फीचर्स भी शामिल है टाटा की इस नई चमचमाती टाटा नेक्सन सीएनजी कार को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में 5 स्टार रेटिंग मिली है।

Tata Nexon CNG का मुकाबला (Rival)

टाटा नेक्सन सीएनजी की टक्कर मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों जैसे Maruti Suzuki Brezza CNG, Maruti Suzuki Fronx और Toyota Urban Cruiser Hyryder के CNG वेरिएंट्स से रहेगी।

हमने इस आर्टिकल में Tata Nexon CNG On Road Price, फीचर्स और कीमत के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

Read More –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment