Kawasaki Eliminator 450: भारतीय बाजार में दमदार क्रूजर बाइक लॉन्च करने में कावासाकी दिग्गज कंपनियों में से एक है यह अपनी सुपर बाइक्स में दमदार इंजन और आकर्षक लुक से युवाओं के दिलों को लुभाएं रखती है कावासाकी जल्द ही अपनी 450cc सेगमेंट के अन्दर एक नई क्रूजर बाइक को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है इस बाइक का इंतजार कस्टमर काफी समय से कर रहे हैं बाइक के लॉन्च होते ही यकीन मानिए यह लावा और बुलेट जैसी बाइकों की हेकड़ी निकलने वाली है चलिए आगे इस आर्टिकल में इस सुपर बाइक की सभी फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
Kawasaki Eliminator 450 के स्पेसिफिकेशन
Specification | Details |
Engine Displacement | 451cc |
Engine Type | Liquid-cooled, 4-stroke, Parallel |
Max Power | 45 PS @ 9000 rpm |
Max Torque | 42.6 Nm @ 6000 rpm |
Top Speed | 160 kmph |
Fuel Capacity | 13 L |
Mileage | 31 Kmpl |
Range | 403 km |
Features | 8 inch Digital Display, Speedometer, Odometer, Smartphone Bluetooth Connectivity, Call Alert, Message, Speed Alert, Fuel Gauge, Navigation, LED Headlight, LED Tail Light, LED Backlight, Front Telescopic Fork, Front and Rear Disc Brake, Dual Monoshock Absorb, Tubeless Tyre, Side Stand Sensor. |
Kawasaki Eliminator 450 के फीचर्स
Kawasaki Eliminator 450 मैं मिलने वाले फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो यहां पर क्रिसमस की डिमांड को देखते हुए आधुनिक फीचर्स का समावेश किया गया है जिसमें किया जाएगा जिसमें 8 इंच की डिजिटल डिस्पले, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, स्पीड अलर्ट, फ्यूल गेज, नेवीगेशन, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलइडी बैकलाइट, फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, ड्यूल मोनोशॉक अब्सोर्व, ट्यूबलेस टायर, साइड स्टैंड सेंसर जैसे शानदार फीचर्स कंपनी की तरफ से इस बाइक में उपलब्ध कराए जाने वाले हैं।
Kawasaki Eliminator 450 का पॉवरफुल इंजन
Kawasaki Eliminator 450 के दमदार इंजन के बारे में बात करें तो इस बाइक में 451cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है जो 9000rpm पर 45 bhp की मैक्स पावर और 6000rpm पर 42.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा इसके अलावा इस इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा।
Kawasaki Eliminator 450 का माइलेज
कावासाकी एलिमिनेटर 450 सुपर बाइक में 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है वहीं यह बाइक 31 किलोमीटर तक का माइलेज निकालकर देगी, इसके हिसाब से इस बाइक को एक बार फुल टैंक करने के बाद लगभग 403 किलोमीटर तक की रेंज तय की जा सकती है इस बाइक का कुल वजन 176 किलोग्राम है इस बाइक का इंजन काफी जोरदार है जिसके कारण यह सुपर बाइक को दमदार परफॉर्मेंस देने में मदद करता है।
Kawasaki Eliminator 450 की कीमत
कावासाकी एलिमिनेटर 450 दमदार क्रूजर बाइक की अगर कीमत के बारे में बात की जाए तो भारतीय बाजार में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 5.62 लाख रुपए से शुरू हो सकती है वहीं यह बाइक आपको केवल एक कलर विकल्प मैटेलिक फ्लैट ब्लैक कलर में ही देखने को मिलेगी अगर आप भी 450 सीसी में एक सुपर बाइक लेने का सोच रहे हैं तो कावासाकी एलिमिनेटर 450 आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।
Kawasaki Eliminator 450 का मुकाबला
Kawasaki Eliminator 450 के भारतीय बाजार में लॉन्च होते ही इसकी टक्कर Royal Enfield Super Meteor 650 से होने वाली है।
हमने इस आर्टिकल में ‘Kawasaki Eliminator 450’ के सारे संभावित फीचर्स और कीमत की जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Hyundai Inster EV का पहला टीज़र जारी, 27 जून को हैं प्रीमियर
- बुलेट को धूल चटाने आ रही है Mahindra BSA Gold Star 650, कातिलाना लुक के साथ होंगें जहरीले फीचर्स
- TVS Apache RTR 310 2024 में कार से ज्यादा Amazing Features देकर हिला डाला मार्केट, जानें कीमत!
- Ola और TVS की वाट लगाने लांच हुआ Bajaj Chetak 2901 स्कूटर, मिलेगी 123Km की शानदार रेंज