Kia Carnival 11 Seater: दोस्तों क्या आप भी SUV कार खरीदने और उसके बारे में जानने के लिए उत्साहित रहते हैं तो हम दावे के साथ कह सकते हैं कि अभी तक आपने 9 सीटर एसयूवी के बारे में ही सुना होगा जो कि महिंद्रा कंपनी की 9 सीटर Bolero है जिसे हाल ही में भारतीय बाजार में उतारा गया है लेकिन इसे भी टक्कर देने के लिए Kia अपनी MPV Carnival 11 Seater लांच करने की तैयारी कर रही है यह एक बड़े साइज की आकर्षक देखने वाली और बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश होने वाली कर होगी इस कार की सारी जानकार आगे आर्टिकल में दी गई है।
Kia Carnival 11 Seater Design
आगामी Kia Carnival 11 Seater के एक्सटीरियर डिजाइन के बारे में अगर बात करें तो यह देखने में काफी ज्यादा अग्रेसिव लोग प्रदान करती है जिसमें L साइज के LED DRL’s, Dual LED front headlights,बड़ी सी साइज की क्रोम ग्रिल, एलईडी लाइट बार और रियर साइड में एडवांस L साइज कॉम्बिनेशन टेल लाइट उपलब्ध होने वाली है।
Kia Carnival 11 Seater Engine
Kia Carnival 11 Seater में दिए जाने वाले इंजन के बारे में बात करें तो यह 11 सीटर कार ग्लोबल बाजार में तीन इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च की गई है इसमें एक 3.5-लीटर पेट्रोल V6 के साथ, दूसरा 1.6-लीटर टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड इंजन और तीसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्प शामिल हैं हालांकि जानकारी के मुताबिक भारतीय बाजार में इस Kia अपनी 11 सीटर कार को 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन विकल्प के साथ लाएगी जो कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ के साथ आएगी।
Kia Carnival 11 Seater Features
Kia Carnival 11 Seater के फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो इसका इंटीरियर एकदम नया दिया गया है साथ ही सॉफ्ट एंड क्लीन डैशबोर्ड देखने को मिलता है जहां ड्यूल डिस्प्ले यहां पर मौजूद होगी इसमें 12.3-inch capacitive touch-screen, Smartphone wireless charger, 12.3-inch सुपरविज़न क्लस्टर, Supervision Cluster, Bose® premium sound system, Surround View Monitor (SVM), Smart Power Sliding Doors & Smart Power Tailgate, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और एयर प्यूरीफायर जैसी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें – Nissan X Trail का नाम होगा अब सबकी ज़ुबान पर, यह SUV उतारेगी Fortuner का घमंड, जानिए लांच, कीमत और फीचर्स डिटेल्स
Kia Carnival 11 Seater Price In India
Kia Carnival 11 सीटर MPV की कीमत को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसके बेहतरीन लोग और शानदार फीचर्स को देखते हुए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लग्जरी कार की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 25 से 30 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
Kia Carnival 11 Seater Launch Date In India
Kia Carnival 11 Seater बड़े परिवारों के लिए एक अच्छी आरामदायक कार होने वाली है जिनकी हाल की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन मीडिया खबरों के अनुसार यह कार भारतीय बाजार में त्योहार के सीजन पर लॉन्च की जा सकती है।
हमने इस आर्टिकल में MPV Kia Carnival 11 Seater की कीमत के साथ सभी संभावित फीचर्स की सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Kia Carnival 11 Seater FAQ’s
Q1. भारत में 11 सीटर किआ की कीमत क्या है?
Ans. भारत में 11 सीटर किआ की कीमत 40.00 – 45.00 लाख है।
Q2. किआ कार्निवल का माइलेज कितना होता है?
Ans. किआ कार्निवल का माइलेज 13.9 Km/h है।
Read More:
- Triumph Tiger 900 बाइक के आगे Royal Enfield के भी छूट जाते हैं पसीनें, जानें फीचर, इंजन और कीमत डिटेल्स
- Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India: Amazing फीचर्स और लक्ज़री एहसास के साथ कीमत होगी इतनी, देखें डिटेल्स
- Kawasaki Versys-X 300 Launch Date In India जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- सिर्फ इतनी कीमत में लांच हुई 2024 Maruti Swift, नए अंदाज और फीचर्स के साथ मिलती है गजब की सेफ्टी!
- Yamaha MT 15 New Colour: कीमत, फीचर्स और अधिक जानकारी