अमीरों की पहचान Lexus ES sedan car 2024 भारत में दिखाएगी जलवा ये लग्जरी कार, जानें डिटेल्स

Published On:

Follow Us:
अमीरों की पहचान Lexus ES sedan car 2024 भारत में दिखाएगी जलवा ये लग्जरी कार, जानें डिटेल्स

Lexus ES sedan car 2024: भारतीय बाजार में सेडान कार को बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है वहीँ लोग अब लग्जरी कारों को काफी ज्यादा पसंद करने लगे है आज हम बात करने जा रहे है ऐसी ही सेडान कार की जिसका नाम है Lexus ES sedan car 2024 कार इस कार का डिजाइन लुक काफी अमेजिंग है।

यह कार बहुत धांसू नजर आ रही है जो लोगो को बहुत ही ज्यादा आकर्षित कर रही है साथ ही न्यू Lexus ES sedan car 2024 सेडान कार में काफी पावर फुल इंजन देखने को नजर आ सकता है साथ ही इस कार में बहुत अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते है। अगर आप इस कार में अपनी रुचि रखते हैं और इसके बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।

Lexus ES sedan car 2024 फीचर्स

Lexus ES sedan car 2024 : इस कार में दिए गए फीचर्स की अगर बात की जाये तो इस कार में बहुत ही अच्छे और आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है इस कार में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रिमोट फ्यूल लिड ओपनर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर एसी वेंट, लम्बर सपोर्ट, एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, क्रूज़ कंट्रोल, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री, वॉयस कमांड, सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट, हैंड्स-फ्री टेलगेट, 3 ड्राइव मोड, ऑटोमैटिक हेडलैंप, डुअल टोन डैशबोर्ड, एम्बिएंट लाइट, फुटवेल लैंप, रीडिंग लैंप, बूट लैंप, ग्लव बॉक्स लैंप, शार्क विंग्स सनरूफ, एलईडी डीआरएल मिलेगा।

अमीरों की पहचान Lexus ES sedan car 2024 भारत में दिखाएगी जलवा ये लग्जरी कार, जानें डिटेल्स
अमीरों की पहचान Lexus ES sedan car 2024 भारत में दिखाएगी जलवा ये लग्जरी कार, जानें डिटेल्स

Lexus ES sedan car 2024 सेफ्टी फीचर्स

Lexus ES sedan car 2024 : इस कार में दिए गए सेफ्टी फीचर्स की अगर बात की जाये तो इस कार में बहुत ही अच्छे और आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, 10 एयरबैग, दिन और रात का रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ध्वनिक वाहन अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट चेतावनी, दरवाजा अजर चेतावनी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इंजन इम्मोबिलाइज़र, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), रियर कैमरा, गाइडलाइंस, एंटी-थेफ्ट डिवाइस, एंटी-पिंच पावर विंडोज, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हिल असिस्ट, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक के साथ और भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं ।

Lexus ES sedan car 2024 सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक

Lexus ES sedan car 2024 : इस कार में दिए गए सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक फीचर्स की अगर बात की जाये तो इस कार में मैकफर्सन स्ट्रट्स के फ्रंट सस्पेंशन और डबल विशबोन के रियर सस्पेंशन दिए गए हैं इस कार में गैस-प्रेशराइज्ड शॉक एब्जॉर्बर और स्टेबलाइजर बार उपयोग में लाये गए हैं इस कार में इलेक्ट्रिक टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग दिया गया है साथ ही इस कार में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक फ्रंट में दिए गए है और वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक रियर में दिए गए है औए इस कार में R18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं ।

Lexus ES sedan car 2024 इंजन पॉवर

Lexus ES sedan car 2024 : इस कार में दिए गए इंजन की बात करें तो Lexus कंपनी द्वारा इस कार में अत्याधुनिक इंजन उपयोग किया गया है। इस कार में आपको 2487 cc वाला दमदार 4-सिलेंडर, 2AR-FXE TURBO चार्जर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है यह इंजन 5700 rpm पर 175.67 bhp का जबरदस्त पावर जेनरेट करता है और 3600-5200 rpm पर 221 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है इस कार को E-CVT आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर की है। यह कार रियर व्हील ड्राइव कार है।

Lexus ES price2024 कीमत

Lexus ES sedan car 2024 इस कार की कीमत की अगर बात करें तो Lexus कंपनी द्वारा इस कार की मार्केट में कीमत 63.10 लाख रुपए शुरुआती कीमत है।

हमने इस आर्टिकल में Lexus ES sedan car 2024 के सभी फीचर्स और कीमत के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

Read More –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rohit Sharma

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित शर्मा है और मैं दतिया (मध्य प्रदेश) का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ मैं इस क्षेत्र में 2 साल से काम कर रहा हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी के अलावा मनोरंजन और बिजनेस से जुड़ी खबरों के बारे में लिखना काफी पसंद है।, फिलहाल मैं Taazahalchal.com की सहायता से हर ख़बर को आप तक पहुँचाता हूँ। धन्यवाद !

Leave a comment