Lovlina Borgohain Biography in Hindi: Age, Family, Career, Achievement, Olympics 2024, जानिए पूरी डिटेल्स

Published On:

Follow Us:
Lovlina Borgohain Biography in Hindi: Age, Family, Career, Achievement, Olympics 2024, जानिए पूरी डिटेल्स

Lovlina Borgohain Biography in Hindi: लवलीना बोरगोहेन एक भारतीय महिला मुक्केबाज हैं जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और खेल कौशल के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई मेडल और पुरस्कार जीते हैं, साथ ही भारत का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। टोक्यो ओलंपिक में लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। उनका जीवन बचपन से ही काफी कठिनाइयों और चुनौतियों से भरा हुआ था।

मुक्केबाजी सीखने की प्रेरणा लवलीना को उनकी बड़ी बहन से मिली जिसके बाद उन्होंने किशोरावस्था में ही मुक्केबाजी सीखने की शुरुआत कर दी थी। काफी दिन मुक्केबाजी सीखने के बाद उन्हें इस खेल के बारीकियां को जानने का मौका मिला और इस बीच गुरु पदुम बोरो ने भी उनके प्रदर्शन को देखा और उन्होंने लवलीना को अमेच्योर मुक्केबाजी की राह दिखाई। आज इस लेख में हमने लवलीना बोरगोहेन का जीवन परिचय (Lovlina Borgohain Biography in Hindi) को विस्तार से आपके साथ साँझा किया है।

लवलीना बोरगोहेन का जीवन परिचय (Lovlina Borgohain Biography in Hindi)

Lovlina Borgohain Biography in Hindi: Age, Family, Career, Achievement, Olympics 2024, जानिए पूरी डिटेल्स
Lovlina Borgohain Biography in Hindi: Age, Family, Career, Achievement, Olympics 2024, जानिए पूरी डिटेल्स
नामलवलीन बोरगोहेन
जन्म तिथि (Date Of Birth)2 अक्टूबर 1997
जन्म स्थानगोलाघाट जिला, असम
आयु26 वर्ष
राशि चिन्हतुला
पिता का नामटिकेन बोरगोहेन
माता का नामममोनी बोरगोहेन
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
जन्म स्थानअसम के गोलाघाट जिले में 
शिक्षाबचोलोर्स डिग्री
ऊँचाई( Height)5 फीट 11 इंच
पेशा (Profession)भारतीय मुक्केबाज़ (बॉक्सर)
Lovlina Borgohain Biography in Hindi

लवलीना बोरगोहेन कौन है? (Who is Lovlina Borgohain?)

लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) एक भारतीय महिला मुक्केबाज हैं जिनका जन्म 2 अक्टूबर 1997 को असम के गोलाघाट जिले में एक साधारण परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक किकबॉक्सर के रूप में की थी लेकिन बाद में उन्होंने बॉक्सिंग को ही अपना पेशा बनाने का निश्चय किया। लवलीना बोरगोहेन को मुक्केबाजी में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2020 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उनके लिए सबसे बड़ी बात यह थी कि वह यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाली असम की छठी शख्सियत बनी जिससे उन्हें स्थानीय लोगो द्वारा काफी प्रशंसा और आशीर्वाद मिला।

Lovlina Borgohain Biography in Hindi: Age, Family, Career, Achievement, Olympics 2024, जानिए पूरी डिटेल्स
Lovlina Borgohain Biography in Hindi: Age, Family, Career, Achievement, Olympics 2024, जानिए पूरी डिटेल्स

लवलीना बोरगोहेन का परिवार (Lovlina Borgohain Family)

लवलीना बोरगोहेन के परिवार में कुल पांच सदस्य हैं जिसमें लवलीना के पिता टिकेन बोरगोहेन एक छोटे व्यापारी है वहीं उनकी मां ममोनी बोरगोहेन एक ग्रहणी है इसके अलावा उनकी दो जुड़वा बहनें भी हैं जिनके नाम लिचा बोरगोहेन और लिमा बोरगोहेन है। लवलीना के पिता ने उनके भविष्य की महत्वाकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए कई अथक प्रयास किये हैं हालांकि उन्हें बॉक्सिंग की प्रेरणा उनकी दोनों जुड़वा बहनों से मिली जो किकबॉक्सिंग किया करती थीं। फिलहाल उनका परिवार उनकी बॉक्सिंग करियर में उनका हमेशा ही सपोर्ट करता रहा है।

Lovlina Borgohain Biography in Hindi: Age, Family, Career, Achievement, Olympics 2024, जानिए पूरी डिटेल्स
Lovlina Borgohain Biography in Hindi: Age, Family, Career, Achievement, Olympics 2024, जानिए पूरी डिटेल्स

लवलीना बोरगोहेन का प्रारंभिक जीवन (Early Life Of Lovlina Borgohain)

असम के गोलाघाट जिले में जन्मी लवलीना बोरगोहेन का प्राथमिक जीवन कठिनाइयों भरा गुजरा उनके पिता का नाम टिकेन बोरगोहेन है जो कि पेशे से लघु स्तरीय व्यापारी हैं और माता का नाम ममोनी बोरगोहेन है जो एक ग्रहणी है, इसके अलावा उनकी दो जुड़वा बहन है लिचा और लिमा भी है जो राष्ट्रीय स्तरीय किकबॉक्सिंग का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन उनकी बहनें अपने आगे के बॉक्सिंग करियर को जारी रखने में समर्थ रही। हालांकि लवलीना बोरगोहेन ने अपना कैरियर किकबॉक्सिंग के रूप में शुरू किया था लेकिन बाद में उसे मुक्केबाजी में बदल लिया।

लवलीना बोरगोहेन की शिक्षा (Lovlina Borgohain Education)

लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने अपनी स्कूली शिक्षा गोलाघाट के ही प्राथमिक शिक्षा बार पबारपाथर गर्ल्स हाई स्कूल से पूरी की, इसके बाद उन्होंने गुवाहाटी स्थित बी बोरुआ कॉलेज में प्रवेश लिया।

लवलीना बोरगोहेन ओलंपिक 2024 प्रदर्शन (Paris Olympics 2024 Lovlina Borgohain Performance)

अब वह पेरिस ओलंपिक 2024 में अपनी असाधारण प्रतिभा के दम पर मेडल पानी से मैच एक कदम दूर है 31 जुलाई 2024 बुधवार को हुए ओलंपिक खेलों में लवलीना ने मुक्केबाजी स्पर्धा में अपने विपक्ष में खेल रही नार्वे की सुनवा हॉटस्टार को 50 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। उनका अगला मुकाबला 4 अगस्त को होने वाला है जिसमें वह स्वर्ण पदक प्राप्त करने के अथक प्रयास करेंगे और भारत का नाम रोशन करेंगीं।

लवलीना बोरगोहेन का करियर (Lovlina Borgohain Career)

लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) में अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे शुरुआती दौर में उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण प्रतियोगिता से अपने बॉक्सिंग करियर की शुरुआत की थी जिसमें वह पहले किकबॉक्सिंग किया करती थी उसके बाद उन्होंने ऐसे बॉक्सिंग में परिवर्तित कर लिया। लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2017 में कजाकिस्तान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर कहां से पदक जीता और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी।

Lovlina Borgohain Biography in Hindi: Age, Family, Career, Achievement, Olympics 2024, जानिए पूरी डिटेल्स
Lovlina Borgohain Biography in Hindi: Age, Family, Career, Achievement, Olympics 2024, जानिए पूरी डिटेल्स

इसके बाद साल 2018 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में बेल्ट वेट मुक्केबाजी वर्ग में भाग लेकर ने अपने करियर का सबसे बड़ा मुकाम हासिल किया हालांकि वह क्वार्टर फाइनल में हार गई लेकिन उनका आत्मविश्वास इस खेल के बाद और अधिक बढ़ गया। इसी वर्ष हुए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में उन्होंने हिस्सा लेकर बेल्ट वेट वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल हासिल कर भारत का नाम गौरवान्वित किया इसके बाद जून 2018 में मंगोलिया में आयोजित मूलांवतार सितंबर 2018 में पोलैंड में 13वीं अंतर्राष्ट्रीय सिलेक्शन चैंपियनशिप में भी उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया और कांस्य पदक जीता

लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) को अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि तब मिली जब उन्होंने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में महिला बेल्टोवेट श्रेणी में कांस्य पदक जीता यह पदक जीतकर वह ऐसी तीसरी भारतीय बॉक्सर बन गई जिसने ओलंपिक में मेडल हासिल किया है। इसके बाद लवलीना बोरगोहेन ने 2023 में हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और मिडिल वेट श्रेणी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर स्वर्ण पदक जीता वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में यह एक नया इतिहास था जब किसी भारतीय ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता था उनकी इस सफलता से उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में अपनी जगह बनाई और पदक लाने की रणनीति पर काम कर रही हैं।

लवलीना बोरगोहेन का शादी (Lovlina Borgohain Marriage)

लवलीना बोरगोहेन की शादी के बारे में अगर बात करें तो उन्होंने साल 2018 में नबनित गोस्वामी से शादी की थी हालांकि सुनने में ऐसा आया है कि गुवाहाटी परिवार अदालत में नवनीत गोस्वामी ने तलाक के लिए याचिका दायर की थी हालांकि उनके तलाक के कारण की कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है वह अज्ञात है।

लवलीना बोरगोहेन विवाद (Lovlina Borgohain’s Controversies)

लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) अपने कोच बदले जाने के विवाद के कारण काफी चर्चा में रही उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि उनके कोचों का बार-बार बदल जाना उनके मानसिक उत्पीड़न का कारण बन रहा है साल 2022 में भी जब उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी की थी तब लवलीना के अनुसार खराब राजनीति ने उनके प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने संबंधी समस्याएं पैदा की थी।

लवलीना बोरगोहेन उपलब्धियां (Lovlina Borgohain Achievements)

प्रतियोगितापद (Rank)वर्ष
एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप32017
राष्ट्रपति का कप32017
इंडिया ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट12018
उलानबातर कप22018
13वीं अंतर्राष्ट्रीय सिलेसियन चैम्पियनशिप32018
एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप32018
इंडिया ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट22019
एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप32019
ओलिंपिक खेलों32020
पेरिस ओलंपिक NA2024
Lovlina Borgohain Biography in Hindi

लवलीना बोरगोहेन पुरुस्कार (Lovlina Borgohain Awards)

  • साल 2020 में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) को साल 2021 में खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया।
  • वर्ष 2021 में अशोक सौरव पुरस्कार मिला।
  • इसके अलावा उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से 25 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया था।
  • असम सरकार की ओर से भी उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जा चुकी है।
  • भारत सरकार की तरफ से लवलीना बोरगोहेन को 30 लाख रुपए बात और पुरस्कार मिल चुकी है।
  • असम प्रदेश कांग्रेसी कमेटी की ओर से भी लवलीना बोरगोहेन के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ₹300000 की पुरस्कार राशि दी गई।

लवलीना बोरगोहेन रोचक तथ्य (Lovlina Borgohain Interesting Facts)

  • लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने अपने बॉक्सिंग की शुरुआत 12 साल की उम्र से ही कर दी थी।
  • लवलीना बोरगोहेन ने अपनी बड़ी दोनों बहनों से प्रेरित होकर सबसे पहले की बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा में प्रशिक्षण शुरू किया उसके बाद उन्होंने उसे बॉक्सिंग में परिवर्तित कर लिया।
  • स्कूल में ही भारतीय खेल प्राधिकरण महिला मुक्केबाजी की मेजबानी की वहां लवलीन ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सब का दिल जीत लिया और वहीं से उनके मुक्केबाजी का सफर शुरू हुआ।
  • लवलीना बोरगोहेन असम राज्य की पहली महिला भारतीय बनी जिन्होंने ओलंपिक में पदक जीता है।

लवलीना बोरगोहेन नेट वर्थ (Lovlina Borgohain Net Worth)

लवलीना बोरगोहेन नेट वर्थ की अगर बात करें तो लवलीना की कमाई का एक बड़ा हिस्सा उनके मुक्केबाजी के करियर से जनरेट होता हैं वही वह ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर भी काफी अच्छे पैसे कमाती हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक लवलीना बोरगोहेन की कुल संपत्ति $2 milions USD यानि 15 करोड़ रूपये है।

Lovlina Borgohain Net Worth$2 milions USD Or 15 Crore Rupees
Lovlina Borgohain Income Source Boxing & Brand Ambassadors
Lovlina Borgohain Biography in Hindi

लवलीना बोरगोहेन सोशल मीडिया अकाउंटस (Lovlina Borgohain Social Media Accounts)

Lovlina Borghain Instagram@lovlina_borghain
Lovlina Borghain Twitter@LovlinaBorghain

लवलीना बोरगोहेन उम्र (Lovlina Borgohain Age)

लवलीना बोरगोहेन का जन्म साल 1997 में अक्टूबर महीने में हुआ था जिसके मुताबिक उनकी वर्तमान उम्र 26 वर्ष है।

Lovlina Borgohain – FAQs

लवलीना बोरगोहेन किस खेल से सम्बंधित हैं?

लवलीना बोरगोहेन एक भारतीय मुक्केबाज हैं।

लवलीना बोरगोहेन की प्रसिद्धी का क्या कारण है?

लवलीना बोरगोहेन इसलिए प्रसिद्ध है क्यों कि उन्होंने 2020 टोकियो ओलिंपिक में 75 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता था।

लवलीना बोरगोहेन की जाति (Caste) क्या है?

लवलीना बोरगोहेन की जाति (Caste) “आसामी” है।

आज के इस लेख में हमने आपको “लवलीना बोरगोहेन का जीवन परिचय (Lovlina Borgohain Biography in Hindi)” की जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment