Mahindra Five door Thar मचाने आ रही तांडव खतरनाक Features और ज़बरदस्त Power के साथ, जाने कीमत

Published On:

Follow Us:
Mahindra Five door Thar मचाने आ रही तांडव खतरनाक Features और ज़बरदस्त Power के साथ, जाने कीमत

Mahindra Five door Thar : देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा को कौन नहीं जानता यह हमेशा एक से एक जबरदस्त और ताकतवर कार भारतीय मार्केट में उतारती रहती है अब महिंद्रा कंपनी जल्द ही अपनी नई Five door Thar को भारतीय मार्केट मै लाने के लिए तैयार है जो जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ देखने को मिल सकती है।

इस कार को बाज़ार में Mahindra Thar Roxx के नाम से पेश किया जायेगा वहीं इस कार में कई अपडेटेड वर्जन देखने को मिलेंगे इसका इंटीरियर भी काफी शानदार रहने वाला है और लुक में तो यह हमेशा से ही सबको पसंद आती है अगर आप भी महिंद्रा की जबरदस्त थार में अपनी रुचि रखते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।

Mahindra Five-door Thar Features

Mahindra Five door Thar : इस कार में दिए जाने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो Mahindra कंपनी द्वारा इस कार में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी वाले सभी फीचर्स का इस्तेमाल किया जायेगा, इस कार में आपको 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जायंगे, सिग्नेचर सिक्स-स्लैट ग्रिल डिज़ाइन, स्क्वायर टेल लाइट्स, चंकी व्हील क्लैडिंग, क्रूज कंट्रोल, रिमोट की-लेस एंट्री, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, TPMS, पावर विंडो और एक रोल-केज आदि इस कार में मिलेगा।

Mahindra Five door Thar मचाने आ रही तांडव खतरनाक Features और ज़बरदस्त Power के साथ, जाने कीमत
Mahindra Five door Thar मचाने आ रही तांडव खतरनाक Features और ज़बरदस्त Power के साथ, जाने कीमत

Mahindra Five-door Thar Engine

Mahindra Five door Thar : इस कार में मिलने वाले मजबूत इंजन की अगर बात करें तो Mahindra कंपनी द्वारा इस कार में आपको दो प्रकार के engine देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा कि महिंद्रा अपनी अपकमिंग कार के अंदर 2184 cc का 2.2 लीटर mHawk वाले diesel engine का यूज किया जायेगा। जो 97 kw की ज़बरदस्त पॉवर और 300 Nm का शानदार टॉर्क पैदा करेगा। साथ ही महिंद्रा की नई फाइव डोर थार के अंदर दूसरा engine 2 लीटर का m installing petrol engine देखने को मिलेगा। जो 87.2 kw की ज़बरदस्त पॉवर और 300 Nm का शानदार टॉर्क पैदा करेगा।

Mahindra Five-door Thar Price & Launch Date

Mahindra Five door Thar : कार के प्राइस की अगर बात करें तो Mahindra कंपनी द्वारा अभी तक अपनी कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। अगर हम रिपोर्ट की बात करें तो इनके मुताबित कार लगभग 16 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आ सकती है वहीं Mahindra Five-door Thar की संभावित लॉन्च डेट 16 अगस्त 2024 हो सकती हैं।

हमने इस आर्टिकल में Mahindra Five door Thar के संभावित फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

इन्हें भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rohit Sharma

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित शर्मा है और मैं दतिया (मध्य प्रदेश) का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ मैं इस क्षेत्र में 2 साल से काम कर रहा हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी के अलावा मनोरंजन और बिजनेस से जुड़ी खबरों के बारे में लिखना काफी पसंद है।, फिलहाल मैं Taazahalchal.com की सहायता से हर ख़बर को आप तक पहुँचाता हूँ। धन्यवाद !

Leave a comment