Mahindra Five door Thar : देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा को कौन नहीं जानता यह हमेशा एक से एक जबरदस्त और ताकतवर कार भारतीय मार्केट में उतारती रहती है अब महिंद्रा कंपनी जल्द ही अपनी नई Five door Thar को भारतीय मार्केट मै लाने के लिए तैयार है जो जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ देखने को मिल सकती है।
इस कार को बाज़ार में Mahindra Thar Roxx के नाम से पेश किया जायेगा वहीं इस कार में कई अपडेटेड वर्जन देखने को मिलेंगे इसका इंटीरियर भी काफी शानदार रहने वाला है और लुक में तो यह हमेशा से ही सबको पसंद आती है अगर आप भी महिंद्रा की जबरदस्त थार में अपनी रुचि रखते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।
Mahindra Five-door Thar Features
Mahindra Five door Thar : इस कार में दिए जाने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो Mahindra कंपनी द्वारा इस कार में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी वाले सभी फीचर्स का इस्तेमाल किया जायेगा, इस कार में आपको 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जायंगे, सिग्नेचर सिक्स-स्लैट ग्रिल डिज़ाइन, स्क्वायर टेल लाइट्स, चंकी व्हील क्लैडिंग, क्रूज कंट्रोल, रिमोट की-लेस एंट्री, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, TPMS, पावर विंडो और एक रोल-केज आदि इस कार में मिलेगा।
Mahindra Five-door Thar Engine
Mahindra Five door Thar : इस कार में मिलने वाले मजबूत इंजन की अगर बात करें तो Mahindra कंपनी द्वारा इस कार में आपको दो प्रकार के engine देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा कि महिंद्रा अपनी अपकमिंग कार के अंदर 2184 cc का 2.2 लीटर mHawk वाले diesel engine का यूज किया जायेगा। जो 97 kw की ज़बरदस्त पॉवर और 300 Nm का शानदार टॉर्क पैदा करेगा। साथ ही महिंद्रा की नई फाइव डोर थार के अंदर दूसरा engine 2 लीटर का m installing petrol engine देखने को मिलेगा। जो 87.2 kw की ज़बरदस्त पॉवर और 300 Nm का शानदार टॉर्क पैदा करेगा।
Mahindra Five-door Thar Price & Launch Date
Mahindra Five door Thar : कार के प्राइस की अगर बात करें तो Mahindra कंपनी द्वारा अभी तक अपनी कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। अगर हम रिपोर्ट की बात करें तो इनके मुताबित कार लगभग 16 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आ सकती है वहीं Mahindra Five-door Thar की संभावित लॉन्च डेट 16 अगस्त 2024 हो सकती हैं।
हमने इस आर्टिकल में Mahindra Five door Thar के संभावित फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
इन्हें भी पढ़ें
- कातिल हसीना New Toyota Raize SUV ने लॉन्च होते ही मार्केट में बिखेरा अपने फीचर्स का जलवा, जानें कीमत
- Royal Enfield Himalayan 650 का इंतज़ार हुआ खत्म इस दिन आने वाली है बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
- 2025 BYD Seagull Electric Car धूम मचाने जल्द होगी लांच, 405 किलोमीटर की मिलेगी शानदार रेंज
- पहली देसी एसयूवी कूप Tata Curvv से जल्द उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में
- Gurkha की हेकड़ी निकाल देगी 5-डोर वाली Mahindra Thar Roxx, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ
- Tata Curvv EV 2024 Launch Date In India: Price, Specifications, Features, Safety & More
- Royal Enfield Guerrilla 450: दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, जानें फीचर्स
- Tata Sumo 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, सबसे कम बजट की 8 सीटर कार जिसमें होगे Amazing फीचर्स और प्रीमियम लुक
- Bajaj Freedom 125 CNG Price भौकाल मचाने लांच हुई भारत की पहली CNG बाइक 1 KG में देगी 102 KM की धाकड़ रेंज जानिए कीमत, फीचर्स
- Xiaomi SU7: Tesla से भी कम दाम में लॉन्च होगी Xiaomi की ये पहली इलेक्ट्रिक कार, जाने कीमत और फीचर्स!