Mahindra Thar Armada: भारतीय बाजार में अपना दबदबा कायम रखने वाली कंपनी महिंद्रा अपनी आगामी 5 डोर ऑफ रोडिंग SUV Mahindra Thar Armada के प्रोडक्शन के कार्य में लगी हुई है जिसे जल्द ही बाजार में पेश किया जाएगा कंपनी का टारगेट 6000 यूनिट हर महीने सेल करने के हिसाब से प्रोडक्शन हो रहा है वहीं यह नई गाड़ी देखने में भी काफी जोरदार नजर आती है आगे इस आर्टिकल में Mahindra Thar Armada Price in india और Launch Date in india के साथ साथ इस SUV के दमदार फीचर्स की सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।
Mahindra Thar Armada Engine
आगामी Thar Armada इंजन के बारे में अगर बात की जाए तो यह SUV तीन इंजन विकल्पों के साथ एंट्री लगी जिसमें से एक में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद होगा जो की 203bhp की पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं दूसरे इंजन विकल्प के रूप में 2.2-लीटर डीजल इंजन देखने को मिलेगा जिससे 175bhp की मैक्स पावर और 400 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। इस एसयूवी का तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा 117 bhp की अधिकतम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
Mahindra Thar Armada Features
Mahindra Thar Armada में मिलने वाले फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो इस कार में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलने वाला है जिसमें सभी संबंधित जानकारियां प्रदर्शित होंगीं इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसी सुविधाएं भी मौजूद रहेंगीं। सुरक्षा के उद्देश्य से इस गाड़ी में मल्टीपल एयरबैग, हिल स्टार्ट कंट्रोल, EAC और ADAS लेवल 2 आदि मिलने की उम्मीद है।
Car Name | Mahindra Thar Armada |
Engine Options | 2.0-litre turbo petrol engine, 2.2-litre turbo diesel engine,1.5-litre diesel engine, |
Mahindra Thar Armada Price | Base Model Starting Form Rs.15 Lakh |
Mahindra Thar Armada Launch Date | 15 August 2024 (Expected) |
Features | 9-inch touchscreen infotainment system, wireless charging, automatic AC, multi-functional steering wheel and roof mounted speakers |
Safety Features | Multiple airbags, Hill start control, EAC and ADAS level 2 |
Mahindra Thar Armada Price and Launch Date
Mahindra Thar Armada की कीमत के बारे में अगर बात की जाए तो इस कर की कीमत 15 लाख रुपए की आसपास हो सकती है इस कार को फिलहाल डीलरशिप पर ₹25,000 से ₹50,000 की टोकन राशि देकर बुक किया जा रहा है वहीं यह SUV भारतीय बाजार में 15 अगस्त 2024 को लांच होने वाली है।
Mahindra Thar Armada Rival
Mahindra Thar Armada अपने आप में एक दमदार SUV रहेगी, जिसका मुकाबला भारतीय बाज़ार में आने के बाद Force Gurkha 5-door और Scorpio-N से रहेगा।
हमने इस आर्टिकल में ‘Mahindra Thar Armada’ के सारे संभावित फीचर्स और कीमत की जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Ducati Multistrada V4 RS भारत में जल्द लेगी एंट्री, दमदार इंजन के साथ मिलेगी शानदार ऑफ रोड परफॉरमेंस
- टाटा की दुनिया हिलाने Toyota Corolla Cross कार जल्द करेगी भारतीय बाज़ार में एंट्री, जानें फीचर
- बुलेट को धूल चटाने आ रही है Mahindra BSA Gold Star 650, कातिलाना लुक के साथ होंगें जहरीले फीचर्स
- TVS Apache RTR 310 2024 में कार से ज्यादा Amazing Features देकर हिला डाला मार्केट, जानें कीमत!
- Ola और TVS की वाट लगाने लांच हुआ Bajaj Chetak 2901 स्कूटर, मिलेगी 123Km की शानदार रेंज