Maruti Alto K10 कार हुई टैक्स फ्री, 1 लाख तक की बचत शानदार फीचर्स बस इतनी कीमत

Published On:

Follow Us:
Maruti Alto K10 कार हुई टैक्स फ्री, 1 लाख तक की बचत शानदार फीचर्स बस इतनी कीमत

Maruti Alto K10: दोस्तों भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे ज्यादा डिमांडिंग कार की बात की जाए तो उनमें से मारुति सुजुकी की Maruti Alto K10 कार का नाम सबसे पहले आता है यह कार बजट फ्रेंडली कार है और एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए सपनों की गाड़ी है यह कार काफी किफायती है और बहुत अच्छा माइलेज प्रदान करती है इस कार में बहुत अच्छे फीचर्स भी उपयोग किए गए हैं।

आपको बता दें कि इस कार पर ₹100000 तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है यह डिस्काउंट देश के जवानों के लिए है कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट मतलब की CSD से लेने पर इस कार की कीमत कम हो जाती है क्योंकि इस कार पर लगने वाला GST हमें कम देना पड़ता है 14 परसेंट ही देना होगा 28 परसेंट की जगह।

Maruti Alto K10 features

Maruti Alto K10 : इस कार में दिए जाने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो Maruti  कंपनी द्वारा इस कार में पावरफुल एसी, फ्रंट की पावर विंडो दी गयी है जबकि रियर विंडो मैन्युअल हैं इस कार में पार्किंग सेंसर दिया गया है  सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट फीचर्स दिया गया है, आपको इस कार में गियर शिफ्ट इंडिकेटर मिल जायेगा और एडजस्टेबल हेडलैंप फीचर्स है और कार की लाइट हैलोजन हैडलैंप है सेफ्टी को देकते हुए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है साथ ही सेंट्रल लॉकिंग और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स व डुअल एयरबैग जैसे बहुत से फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Alto K10 कार हुई टैक्स फ्री, 1 लाख तक की बचत शानदार फीचर्स बस इतनी कीमत
Maruti Alto K10 कार हुई टैक्स फ्री, 1 लाख तक की बचत शानदार फीचर्स बस इतनी कीमत

Maruti Alto K10 Engine

मारुति आल्टो K10 कार में मिलने वाले इंजन की अगर बात करें तो Maruti कंपनी द्वारा इस कार में 998 cc, का 3 सिलेंडर इन-लाइन, 4 वाल्वस पर सिलेंडर, SOHC टेक्नोलॉजी का पेट्रोल इंजन दिया गया है इस कार का एमिशन स्टैण्डर्ड BS6-2 इंजन है यह इंजन 5500 rpm पर 66 bhp का जबरदस्त पावर जेनरेट करता है और 3500 rpm पर 89 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है इस कार के इंजन को 5 मंनुअल गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 21.8 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देती है।

Maruti Alto K10 Price

Maruti Alto K10 : इस कार की प्राइस की अगर बात करें तो Maruti कंपनी द्वारा इस कार के टॉप मॉडल VXi की एक्स शोरूम प्राइस ₹5 लाख 06 हजार रुपए रखी गई है  Maruti कंपनी ने अपनी इस कार का सबसे सस्ता वैरिएंट std रखा है जिसकी कीमत ₹3 लाख 99 हजार रुपए है Maruti Alto आटोमेटिक ट्रांसमिशन और CNG वैरिएंट में आती है कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट मतलब की CSD से लेने पर इस कार की कीमत कम हो जाती है

हमने इस आर्टिकल में Maruti Alto K10 के सभी फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

इन्हें भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rohit Sharma

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित शर्मा है और मैं दतिया (मध्य प्रदेश) का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ मैं इस क्षेत्र में 2 साल से काम कर रहा हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी के अलावा मनोरंजन और बिजनेस से जुड़ी खबरों के बारे में लिखना काफी पसंद है।, फिलहाल मैं Taazahalchal.com की सहायता से हर ख़बर को आप तक पहुँचाता हूँ। धन्यवाद !

Leave a comment