MG Windsor EV 2024 तहलका मचाने आ रही है, कई देशों में दिखा रही अपना जलवा, जाने फीचर्स और कीमत

Published On:

Follow Us:
MG Windsor EV 2024 तहलका मचाने आ रही है, कई देशों में दिखा रही अपना जलवा, जाने फीचर्स और कीमत

MG Windsor EV 2024: MG कंपनी बहुत जल्दी ही भारतीय बाजार में अपनी नई नवेली ईवी कार को लॉन्च करने की तैयारी में है जिसका नाम MG Windsor EV है बताया जा रहा है कि यह वही कार है जोकिओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी इस कार के अलग-अलग देश में अलग-अलग नाम है जैसे इंडोनेशिया और कुछ अन्य देशों में इस कार को क्लाउड ईवी के नाम से जाना जाता है।

भारत में जो मॉडल लॉन्च होगा उसमें कुछ चेंज किए जाएंगे बताया जा रहा है कि इस कर को सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है अब इस कार के कुछ फीचर्स और डिटेल सामने आने लगी है इस कार का मुकाबला नेक्सोंन ईवी और टाटा कर्व ईवी से होने वाला है अगर आप भी इस कर में अपनी रुचि रखते हैं और इसके बारे में और अधिक जानकारी देना चाहते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल में अंत तक अवश्य बने रहिए।

MG Windsor EV के फीचर्स

MG Windsor EV : MG मोटर ने अभी तक इस कार के पीछे रियर कम्पार्टमेंट को दिखाया है। जिसमें बहुत से फीचर्स का पता चल गया है। इस कार में रियर AC वेंट दिया गया है सभी पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट के साथ 3-पैसेंजर रियर सीट दी गयी है, रियर सीट पर  सेंटर आर्मरेस्ट और बड़े-बड़े हनीकॉम्ब पैटर्न लेदर सीट दिए गए हैं। MG मोटर का कहना है कि रियर की सीटें 135 डिग्री तक रिक्लाइन की जा सकती है । इस कार के टीजर में इसका बड़ा रियर लेगरूम भी दिखाया गया है, जो 5-लोगो के लिए काफी बेहतर लग रही है।

MG Windsor EV 2024 तहलका मचाने आ रही है, कई देशों में दिखा रही अपना जलवा, जाने फीचर्स और कीमत
MG Windsor EV 2024 तहलका मचाने आ रही है, कई देशों में दिखा रही अपना जलवा, जाने फीचर्स और कीमत

MG Windsor EV का इंजन

MG Windsor EV : MG मोटर कंपनी इस कार विंडसर EV में दो बैटरी पैक ऑप्शन 37.9kWh और 50.6kWh दिए है । इन दोनों बैटरी पैक से कार को क्रमशः रेंज 360 किलोमीटर और 460 किलोमीटर मिलेगी। यह कार फ्रंट साइड लगे परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर से संचालित होगी, जो इस कार की मोटर को 134hp का पावर देगी। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि भारत में कौन सा बैटरी पैक लॉन्च होगा।

MG Windsor EV कीमत

MG Windsor EV कार की प्राइस की अगर बात करें तो MG कंपनी द्वारा इस कार की कीमत लगभग 20 लाख रूपए रखी जा सकती है।

हमने इस आर्टिकल में MG Windsor EV के अपडेटेड वर्जन के सभी फीचर्स और सम्भाबित प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

इन्हें भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rohit Sharma

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित शर्मा है और मैं दतिया (मध्य प्रदेश) का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ मैं इस क्षेत्र में 2 साल से काम कर रहा हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी के अलावा मनोरंजन और बिजनेस से जुड़ी खबरों के बारे में लिखना काफी पसंद है।, फिलहाल मैं Taazahalchal.com की सहायता से हर ख़बर को आप तक पहुँचाता हूँ। धन्यवाद !

Leave a comment