Mithai Wali Ullu Web Series Cast: दोस्तों नए साल आने के बाद उल्लू ओरिजिनल अपनी एक जोरदार वेब सीरीज लेकर आ गया है इस वेब सीरीज का नाम है मिठाई वाली (Mithai Wali), जिसे 10 जनवरी 2025 को उल्लू ऐप पर रिलीज किया जाएगा इस वेब सीरीज में Priyanka Chaurasia and Muskaan Agrawal लीड रोल में नज़र आएंगी, अगर आप इस वेब सीरीज के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हैं तो हमने आगे आपको मिठाई वाली वेब सीरीज कास्ट, Crew, एक्ट्रेस नाम और रिलीज डेट के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दी है।
Mithai Wali Ullu Web Series Details
Web Series | Mithai Wali (2025) |
Genre | Erotic, Romance, Drama, Fantasy |
Director | Punit Goyal |
Star Cast | Priyanka Chaurasia and Muskaan Agrawal |
Release Date | 10th January 2025 |
Episodes | 3 |
Certificate | A |
Platform | Ullu App |
Language | Hindi |
Mithai Wali Ullu Web Series Cast
- Priyanka Chaurasia
- Muskaan Agrawal
Mithai Wali Ullu Web Series Actress Name With Photos
Mithai Wali Ullu Web Series में काम करने वाली एक्ट्रेस के नाम और फोटोज –
Priyanka Chaurasia
Muskaan Agrawal
Mithai Wali Ullu Web Series Story
मिठाई वाली वेब सीरीज की कहानी के बारे में अगर बात करें तो इस वेब सीरीज की कहानी एक मिठाई वाली और एक ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती रहती है मिठाई वाली का किरदार प्रियंका चौरसिया ने निभाया है जिनकी मिठाई खाने लोग दूर-दूर से आते हैं इनमें न सिर्फ जवान बल्कि बूढ़े भी रहते हैं एक दिन की बात है कि एक ऑफिसर गांव में पुल बनाने के लिए आता है जब वह मिठाई वाली के पास मिठाई खाने जाता है तो वह उसके प्यार में पड़ जाता है दोनों के बीच रोमांटिक पल देखने को मिलते हैं।
एक दिन जब मिठाई वाली अपनी मिठाई लेकर ऑफिसर के घर जाती है तब ऑफिसर घर का काम करने के लिए कामवाली की बात करता है तो मिठाई वाली कहती है कि यह काम तो मैं ही कर देता हूं धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियाँ आने लगती हैं और वह एक दूसरे के साथ कामुक फलों में खो जाते हैं कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब ऑफिसर की वाइफ घर आ जाती है इस वेब सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आप लोग 10 जनवरी को उल्लू ऐप पर वेब सीरीज देखना ना भूलें।
Mithai Wali Web Series Platform
मिठाई वाली उल्लू वेब सीरीज की ओर से रिलीज होने वाली एक नई वेब सीरीज है जिसे उल्लू ओरिजिनल (Ullu Originals) द्वारा रिलीज किया जायेगा इसलिए अभी प्ले स्टोर से उल्लू ऐप (ULLU App) को डाउनलोड करें।
Mithai Wali Ullu Web Series Release Date
Mithai Wali Ullu Web Series का ट्रेलर रिलीज हो चुका है मिठाई वाली वेब सीरीज को ऑफिसियल रूप से 10 जनवरी 2025 के दिन रिलीज किया जायेगा।