Nano Electric SUV Launch Date: भारत में जहां एक तरफ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ रही है वहीं लोगों की समस्या इनकी कीमत को लेकर काफी ज्यादा रहती है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने अपनी मिनी एसयूवी को भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी कर ली है ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारतीय बाजार में देश Nano Electric SUV पेश की जा सकती है
यह कार भारतीय बाजार में एक नई क्रांति लेकर आने वाली है जिसमें कम कीमत पर आपको एसयूवी की सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी आज के इस आर्टिकल में टाटा की ओर से आने वाली इस एसयूवी के बारे में सारी जानकार भी अगर आप भी इस कर के बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Nano Electric SUV Features
भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए आने वाली Nano Electric SUV में कंपनी की तरफ से फीचर्स भी काफी एडवांस स्तर के दिए गए हैं जिसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम साथ में एंड्राइड ऑटो एवं एप्पल कारप्ले का सपोर्ट, एक पैनोरामिक सनरूफ और रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक AC, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल और पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आदि शानदार फीचर्स की जैसी सुविधाएं दी जाने वाली हैं।
Nano Electric SUV Specification
Car Name | Nano Electric SUV |
Nano Electric SUV Launch Date | 2025 |
Nano Electric SUV Price In India | ₹3-₹5 lakh (Expected) |
Battery Pack | 39.2 kWh (Expected) |
Power | 136 bhp |
Torque | 395 Nm |
Range | 500km |
Features | 7-inch touchscreen infotainment system, Android Auto and Apple CarPlay, Panoramic sunroof, automatic AC with rear vents, wireless phone charging, Cruise Control, power-adjustable driver seat. |
ये भी पढ़ें Tata Curvv EV 2024 Launch Date In India: Price, Specifications, Features, Safety & More
Nano Electric SUV Battery Pack
आगामी नयी Nano Electric SUV मैं मिलने वाले बैटरी पाक की बात करें तो इस मिनी एसयूवी कार में 39.2 kWh का पावरफुल बैटरी पैक दिया जाएगा जो कि शाक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी होगी यह मोटर 136 ps की अधिकतम पॉवर और 395 Nm का म पीक टॉर्क देने में सक्षम होगी इसके अलावा इस गाड़ी में चार राइडिंग रीडिंग मोड्स इको, इको+, कम्फर्ट और स्पोर्ट मोड मौजूद होंगे जिस कारण राइडर इस कार को परिस्थिति के हिसाब से चला सकेगा।
Nano Electric SUV Range
Nano Electric SUV मैं दमदार बैटरी बैक तो देखने को मिलेगा ही इसके अलावा यह एसयूवी इस बैट्री पैक के साथ एक बार चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर तक की रेंज नॉनस्टॉप दे सकेगी वही कार इस सेगमेंट में आने वाली पहली सबसे सस्ती एसयूवी कार होगी इस कार को फुल चार्ज करने के लिए लगभग 5 घंटे का समय लगेगा।
ये भी पढ़ें सिर्फ इतनी कीमत में लांच हुई 2024 Maruti Swift, नए अंदाज और फीचर्स के साथ मिलती है गजब की सेफ्टी!
Nano Electric SUV Launch Date
Nano Electric SUV Launch Date के बारे में बात की जाए तो फिलहाल इस कार को कब लांच किया जायेगा इसकी अधिकारिक तारीख का खुलासा नही किया गया है लेकिंग सूत्रों के मुताबिक यह कार भारतीय बाज़ार में 2025 में लांच की जा सकती है।
Nano Electric SUV Price
इस आगामी Nano Electric SUV कार की कीमत के बारे में बात की जाए तो फिलहाल इस कार की कीमत के बारे में Tata Motors की ओर से किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी साँझा नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस कार की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 3 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक जा सकती है यह इस सेगमेंट में आने वाली बाकी कारों को खतरनाक टक्कर देगी।
हमने इस आर्टिकल में Nano Electric SUV कार के सभी संभावित Specifications और संभावित Price के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Bajaj Dominar 400 ने रॉयल एनफील्ड की नाक में किया दम, मिलता है 373 सीसी का धांसू इंजन, जानें कीमत और फीचर्स
- Bajaj Bruzer 125 CNG: लो भैया आ गई बजाज CNG बाइक अब होगी सबकी बोलती बंद, जानिए कीमत और फीचर्स
- Tata Harrier EV में मिलेगी 500 Km की धांसू रेंज और खचाखच प्रीमियम फीचर्स, जानें डिटेल्स
- Mahindra XUV 3XO Price in India: भारत में हुई लांच जानिए कीमत और फीचर्स !
- Yamaha MT 15 New Colour: कीमत, फीचर्स और अधिक जानकारी
- KTM Duke 200 के जलवे देख पसीने छूट जायेंगे HERO के, सिर्फ इतनी कीमत में उपलब्ध!
- 2024 Bajaj Pulsar 125 पहुँचने लगी है डीलरशिप पर जल्द होगी लांच, जानिये कीमत, इंजन और पूरे फीचर्स के बारें में
- Maruti Fronx SUV 2024: TATA को मात देने Maruti लॉन्च करेगा नयी SUV सिर्फ 8 लाख के बजट में, जानिये फीचर्स!
- Tata Altroz EV Launch Date and Price: टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लांच, जानिए कीमत और फीचर्स !