Nethra Kumanan Biography in Hindi: नेत्रा कुमानन एक भारतीय नाविक है जिन्होंने नौकायन की दुनिया में तेजी के साथ अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से एक विशेष पहचान बनाई है नेत्रा ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई रिकॉर्ड्स और पदक अपने नाम किए हैं यह उपलब्धियां उन्होंने न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मिली हैं नेत्रा कुमानन ही वह नाविक महिला है वह महिला नाविक है जिन्होंने एशियाई खेलों में पहली बार कांस्य पदक जीता और भारत का नाम गौरवान्वित किया।
नेत्रा कुमानन ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाइड होकर एक नई कीर्तिमान को स्थापित किया है एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है उनके जीवन की कठिनाइयों और उनका दृढ़ निश्चय उनके करियर में उन्हें मजबूत बनाने के मुख्य स्तंभ रहे हैं आज इस लेख में हम नेत्रा कुमानन का जीवन परिचय (Nethra Kumanan Biography in Hindi) को विस्तार से आपके साथ शेयर करने वाले हैं इसलिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
नेत्रा कुमानन का जीवन परिचय (Nethra Kumanan Biography in Hindi)
नेत्रा कुमानन का जन्म 21 अगस्त 1997 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था नेत्रा के पिता का नाम वी. सी. कुमानन है जो की एक उद्यमी हैं और आईटी कंपनी को संचालित करते हैं वहीं उनकी मां का नाम श्रीजा कुमानन है।
नाम | नेत्रा कुमानन |
जन्म | 21 अगस्त 1997 |
जन्म स्थान | चेन्नई, तमिलनाडु |
आयु | 27 वर्ष |
पिता का नाम | वी. सी. कुमानन |
माँ का नाम | श्रीजा कुमानन |
राशि | सिंह राशि |
पुरस्कार | जानकारी उपलब्ध नहीं है |
कार्य | पेशेवर भारतीय नाविक |
नेत्रा कुमानन कौन हैं? (Who is Nethra Kumanan?)
नेत्रा कुमानन जिनका जन्म 21 अगस्त 1997 को हुआ था वह भारत की इलका 6 महिला खेल जिसे लेजर रेडियल सीलिंग भी कहते है) में एक युवा ओलंपियन है नेत्रा कुमानन ने 26 अप्रैल 2024 को फ्रांस में आयोजित हाई रेस में ओलंपिक क्वालिफाइड करके लास्ट अंतिम ट्रायल रेगाटा में इमर्जिंग नेशंस प्रोग्राम के चलते ग्रीष्मकालीन पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल किया है। नेत्रा ने ओलंपिक के लिए विष्णु सरवनन के बाद वह ओलंपिक के लिए क्वालिफाइड करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया है।
नेत्रा कुमानन का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Early Life and Education of Nethra Kumanan)
नेत्रा कुमानन को बचपन से ही खेल की ओर काफी ज्यादा आकर्षण था वह पढ़ाई में भी हमेशा अब्बल आई थी और खेल भी उनके लिए एक विशेष टास्क के रूप में रहता था नेत्रा कुमानन के पिता एक आईटी के संचालक हैं वही नेत्रा ने अपनी कक्षा 6 तक की प्रारंभिक स्कूली पढ़ाई पाठशाला मोंटेसरी स्कूल चेन्नई, तमिलनाडु से पूरी की इसके बाद उन्होंने केएफआई कृष्णमूर्ति फाऊंडेशन आफ इंडिया स्कूल से अपनी हाई स्कूल यानी की दसवीं की पढ़ाई की और 12वीं की पढ़ाई के लिए उन्होंने राष्ट्रीय विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) में प्रवेश लिया। जिस कारण उन्हें नौकरी परीक्षण पर ध्यान केंद्रित करने में काफी सहायता मिली।
स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद नेतरानी मर्म यूनिवर्सिटी बड़ा पलानी कैंपस से अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की और वर्तमान में वह एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं।
नेत्रा कुमानन का करियर (Nethra Kumanan Career)
ओलंपिक खेल में अब तक 13 भारतीय नाविकों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है नेत्रा कुमानन का ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में क्वालिफाइड करना बेशक एक गर्व की बात है लेकिन जानकारी के लिए हम आपको बता दें की क्वालीफाइंग स्पर्धा में ऊपरी पायदान पर रहकर सीधे ओलंपिक में जगह बनाने वाली वह पहली भारतीय नाविक हैं।
उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेकर भारतीय महिला नौकायन के तौर पर अपनी एशियाई के रूप में पहली विशिष्ट पहचान अर्जित की। उनकी इस पहेली ओलंपिक में 44 प्रतिभागियों में कुल मिलाकर उनका स्थान 35वाँ था वही महिलाओं के लिए लेजर रेडियल श्रेणी में तीसरी रेस के दौरान उन्होंने 15वाँ स्थान प्राप्त किया।
इसी 2020 की शुरुआत में नेत्रा कुमानन ने यूएसए में हेम्पेल सेलिंग वर्ल्ड कप सीरीज़ में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और कांस्य पदक प्राप्त करने पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी। नौकायन (Sailing) के क्षेत्र में अब तक नेत्रा कुमानन ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नौकरी और चैंपियनशिप के दौरान 20 से भी अधिक पदक प्राप्त किए हैं वहीं वह भारत, इजराइल, हंगरी, डेनमार्क और स्पेन में व्यापक प्रशिक्षण भी ले चुकी है इसके अलावा दक्षिण कोरिया में आयोजित 2014 एशियाई खेलों में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व कर सातवां स्थान प्राप्त किया साथ ही जकार्ता में आयोजित 2018 एशियाई खेलों में नेत्रा पांचवें स्थान पर रहीं।
नेत्रा कुमानन का 2024 ओलंपिक में प्रदर्शन (Nethra Kumanan Performance in 2024 Olympics)
नेत्रा कुमानन ने 26 अप्रैल 2024 को फ्रांस में आयोजित हाई रेस में ओलंपिक क्वालिफाइड करके लास्ट अंतिम ट्रायल रेगाटा में इमर्जिंग नेशंस प्रोग्राम के चलते ग्रीष्मकालीन पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल किया है। उन्होंने पेरिस 2024 ओलंपिक नौकायन की रेस 1 में 6वाँ और रेस 3 में 27 वाँ और कुल मिलकर 21 वाँ स्थान प्राप्त किया है।
नेत्रा कुमानन का परिवार और शादी (Nethra Kumanan Family and Marriage)
नेत्रा कुमानन (Nethra Kumanan) वह भारतीय प्रतिभाशाली नाविक हैं, जिनका जन्म चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था और उन्होंने पेरिस 2024 ओलंपिक (Paris 2024 Olympic) के लिए क्वालीफाई किया है। उनके परिवार के बारें में बताएं तो उनके पिता वी. सी. कुमानन, जो एक उद्यमी हैं और एक आईटी कंपनी के संचालक हैं, वहीं उनकी माँ श्रीजा कुमानन, हैं जो कि पेशे से एचआर प्रोफेशनल हैं। इसके अलावा उनका एक भाई है जिसका नाम नवीन कुमानन हैं और वह मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका में बीटेक (आईएस) इंजीनियरिंग की पढ़ाई में व्यस्त है।
हालाकिं रोचक बात यह है कि नवीन भी पूर्व में भारतीय राष्ट्रीय नौकायन का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन फिलहाल वह अब अपनी पढ़ाई पूरी करने को लेकर सीरियस हैं।
नेत्रा कुमानन की उपलब्धियां (Nethra Kumanan Achievements)
वर्ष | प्रतियोगिता | विशेष |
2014 | एशियाई खेलों | 7वाँ स्थान प्राप्त किया |
2015-2016 | एएसएएफ यूथ सेलिंग चैंपियनशिप | स्वर्ण पदक जीता |
2017 | विश्व चैंपियनशिप | 39वाँ स्थान रहा |
2018 | वर्ल्ड चैंपियनशिप | 78वीं रैंक हासिल की |
2024 | पेरिस ओलंपिक | जल्द अपडेट मिलेगा |
नेत्रा कुमानन के बारे में रोचक तथ्य (Interesting facts about Nethra Kumanan)
- नेथ्रा कुमानन एक युवा नाविक खिलाड़ी हैं लेकिन क्या आप जानतें हैं बचपन में वह मुख्य रूप से टेनिस, बास्केटबॉल और साइकिलिंग में व्यस्त रहती थीं।
- सर्वप्रथम नेथ्रा कुमानन ने नौकायन की शुरुआत 2010 में तमिलनाडु सेलिंग एसोसिएशन के ‘समर सेलिंग कैंप’ के दौरान की थी उन्हें यह इतना दिलचस्प लगा कि उन्होंने इसे ही अपने पेशे के रूप में चुनने और इसी में करियर बनाने का निर्णय लिया।
- नेथ्रा ने अपने नौकायन करियर का प्रबंधन बेहतर बनाने के उद्देश्य से ही 11 वीं और 12वीं कक्षा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) से पूरी करने का फैसला लिया।
- क्या आप जानते हैं जब तक नेत्रा एक पेशेवर नाविक नहीं बनी थी तब तक उन्होंने पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार विजेता अलार्मेल वल्ली से छह साल तक भरतनाट्यम सीखा था।
- ओलिंपिक में अब तक 13 भारतीय नाविकों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है। नेत्रा कुमानन भी इन नाविकों में से एक हैं।
नेथरा कुमानन की सोशल मीडिया अकाउंट (Nethra Kumanan Social Media Accounts)
Nethra Kumanan Instagram | @nethrakumanan |
Nethra Kumanan Facebook | @Nethra Kumanan-My Sailing Campaign |
नेत्रा कुमानन की उम्र (Nethra Kumanan Age)
नेत्रा कुमानन का जन्म 21 अगस्त 1997 को हुआ था जिसके मुताबिक उनकी वर्तमान उम्र 26 वर्ष हैं। और इतनी सी उम्र में ही उन्होंने नौकायन (सेलिंग) में बेहतरीन प्रदर्सल से सभी भारतीयों का दिल जीत रखा है।
नेत्रा कुमानन बॉयफ्रेंड (Nethra Kumanan Boyfriend)
नेत्रा कुमानन के बॉयफ्रेंड के बारें में भी लोगो की जानने की काफी रूचि रहती हैं तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें की नेत्रा कुमानन (Nethra Kumanan) का फ़िलहाल कोई बॉयफ्रेंड नही है वह सिंगल हैं और अपने करियर को ऊंचाईयां देने के लिए तत्पर हैं।
Nethra Kumanan – FAQs
नेत्रा कुमानन कौन हैं?
नेत्रा कुमानन एक भारतीय नाविक है।
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला नाविक कौन हैं?
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला नाविक नेत्रा कुमानन (Nethra Kumanan) हैं।
नेत्रा कुमानन की कास्ट (Caste) क्या है?
नेत्रा कुमानन की कास्ट (Caste) ज्ञात नही है।
आज के इस लेख में हमने आपको नेत्रा कुमानन का जीवन परिचय (Nethra Kumanan Biography in Hindi) की जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- Manu Bhaker Biography in Hindi: Age, Family, Career, Boyfriend, Caste, 2024 Olympics Bronze Medal, जानिए पूरी डिटेल्स
- Sarabjot Singh Biography in Hindi: Age, Family, Career, Girlfriend, Net worth, Achievements, 2024 Olympics Bronze Medal, जानिए पूरी डिटेल्स
- Tarundeep Rai Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024
- Paris Olympics 2024 में 16 खेलों और 69 पदक इवेंट्स पर 117 एथलीट करेंगें, भारत का प्रतिनिधित्व
- PV Sindhu Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024, Net Worth
- Sana Makbul Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Boyfriend, Husband, Salary, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स
- Shubhankar Mishra Net Worth: कितना कमाते हैं शुभांकर मिश्रा Youtube से, जानें Age, Wife, Lifestyle, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Manish Kashyap Net Worth: Age, Income, Education, Girlfriend, Wife, Career, Youtube Earning 2024, Biography। मनीष कश्यप का जीवन परिचय