Realme 14T 5G: दोस्तों रियलमी की नंबर सीरीज बेहद पॉपुलर है वहीं Realme अपनी 14 Series के अंदर हालांकि कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है लेकिन लीक्स के मुताबिक Realme 14T 5G के नाम से एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है इस फोन से जुड़े सारे फीचर्स और डिजाइन के रेंडर्स निकलकर सामने आ चुके हैं नीचे हमने आपको इस फोन की सारी जानकारी उपलब्ध कराई है।
Realme 14T 5G Specifications
Specification | Details |
---|---|
Main Display | 6.67 inch Super AMOLED Screen, FHD+ |
Refresh Rate | 120Hz |
Processor | MediaTek Dimensity 6300 |
RAM | 6GB / 8GB / 12GB |
Storage | 128GB / 256GB |
Rear Camera | Dual Rear Camera (50MP+2MP) |
Front Camera | 16MP |
Battery | 6000mAh, 45W |
Operating System (OS) | RealmeUI, Android v15 |
Color Options | Lightning Purple, Mountains Green and Obsidian Black |
Realme 14T 5G Design
रियलमी 14T 5G स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करें तो फोन की डिजाइन बेहद आकर्षक बनाई गई है रियल पैनल को प्लास्टिक मटेरियल का उपयोग करके बनाया है वहीं इसकी फ्रेम भी प्लास्टिक की रखी गई है इसके अलावा रियल पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप और एक रिंग शेप की फ्लैशलाइट का सपोर्ट भी दिया गया है।

Realme 14T 5G Display
रियलमी 14T 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है साथ ही FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट भी डिस्प्ले में मौजूद है डिस्प्ले की ब्राइटनेस और कलर्स वगैरह काफी अच्छी रहेंगे, इसलिए आप इस मोबाइल से वीडियो और गेमिंग करते वक्त अच्छे व्यू एक्सपीरियंस की उम्मीद रख सकते हैं।
Realme 14T 5G Processor
रियलमी 14T 5G स्मार्ट फोन के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो इस फोन में Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट देखने को मिलने वाला है यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा जिसकी मदद से स्मूथ गेमिंग और हाई लेवल टास्क आराम से पूरे किए जा सकते हैं।
Realme 14T 5G RAM and Storage
Realme के इस फ़ोन में फ़ास्ट स्पीड के लिए 6GB/ 8GB / 12GB रैम वेरिएंट और 128GB / 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकते हैं , वहीं इस फ़ोन में की मेमोरी को बढ़ने के लिए मेमोरी कार्ड लगाने की सुविधा होने की उम्मीद है जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड किया सकेगा।
Realme 14T 5G Camera
Realme 14T 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मुख्य कैमरा 50 MP Omnivision OV50D सेंसर के साथ मौजूद होगा वही 2MP का सेकेंडरी सेंसर भी फोन में दिया गया जाएगा। अगर आप सेल्फी वगैरह ज्यादा लेते हैं या फिर आप वीडियो कंटेंट बनाने के शौकीन है तो फ्रंट साइड में एक पंचहोल का कट आउट रहेगा जिसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है इसकी मदद से आप अच्छी फोटोग्राफी का लुफ्त उठा सकते हैं।
Realme 14T 5G Battery
Realme 14T 5G स्मार्टफोन की बैटरी डिपार्टमेंट की बात करें तो इस फोन के अंदर 6000 mAh की एक बड़ी बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी जिसे चार्ज करने के लिए 45W की फास्ट चार्जिंग वाला एडेप्टर बॉक्स में मौजूद होगा, यह बैटरी एक से दो दिन का बैटरी बैकअप आराम से देने में सक्षम होगी।
अन्य फीचर्स में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर 3.5mm ऑडियो जैक, USB type C port भी देखने को मिल जाएंगे, वही फोन एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा तो 5G कनेक्टिविटी के साथ स्पीड भी बेहतरीन देखने को मिलेगी।
Realme 14T 5G Launch date
Realme 14T 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो फिलहाल इस फोन से जुड़े स्पेस के रेंडर्स ही सामने आए हैं लॉन्च डेट के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन ऐसी उम्मीद जताई गई है कि इस फोन को अप्रैल के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
Realme 14T 5G Price
Realme 14T 5G स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करें तो फिलहाल ऑफिशियल तौर पर फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फोन की स्पेसिफिकेशंस को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फोन की कीमत 12 से 13 हज़ार रुपए के आसपास हो सकती है
हमने इस आर्टिकल में Realme 14T 5G के Specification की सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Redmi Note 15 Pro 5G के आये लीक्स 12GB रैम, 200MP कैमरा और 7800mAh बैटरी के साथ आ सकता है धांसू फ़ोन
- Samsung Galaxy Z Fold 6 Price जान रह जाओगे दंग, इस फोल्डेबल फोन ने iphone के भी उड़ा दिए होश!
- Oneplus Pad 2 टैबलेट 6 स्पीकर्स और 9510mAh की तगड़ी बैटरी के साथ इस दिन होगा लांच!
- Motorola Razr 50 Ultra Price in India: 50MP OIS कैमरे के साथ लांच हुआ मोटोरोला का मुड़ने वाला स्मार्टफ़ोन, जानिए फीचर्स!
- Meta AI Chat Bot In India 2024: Meta AI Chat Bot भारत में हुआ लांच, WhatsApp, Facebook और Instagram पर मिलेगा फ्री एक्सेस
- OPPO Reno 12F: 12GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होगा OPPO का ये धांसू फ़ोन!
- Realme C61 Price In India: Realme का यह फ़ोन 10 हज़ार से कम कीमत में लाएगा धांसू फीचर!
- Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: 12GB रैम के साथ आएगा Vivo का ये गेमिंग स्मार्टफ़ोन!