Sunil Narine Net Worth And Biography: क्रिकेट की दुनिया में अगर आप भी आईपीएल देखने के शौक़ीन हैं तो आपने शाहरुख खान की IPL टीम ‘नाइट राइडर्स’ के बारे में बिल्कुल सुना होगा जो ‘KKR’ के नाम से जानी जाती है सुनील नारायण दरसल उनकी इसी टीम के हिस्सा हैं जिन्हें वह काफी पसंद करते हैं सुनील नारायण एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और यहीं इनकी पहचान को बढ़ावा देता है आपने बड़े-बड़े सोशल इन्फ़्लुएन्सर के संपत्ति के बारे में तो बहुत सुना है अब यह भी जान लीजिये ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारायण भी क्रिकेट खेलकर काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं और जिसके दम पर उन्होंने अपनी आलीशान करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है।
सुनील न सिर्फ क्रिकेट की शौकीन है बल्कि वह अपनी लग्जरी लाइफ जीते हैं जिसमें वह महँगी कारों को खरीदने और घूमने फिरने का काफी शौक रखते हैं। आगे इनके बारे में हम बहुत सारी जानकारी जैसे Sunil Narine Net Worth & Biography के साथ-साथ, यह कितनी Income करते हैं, IPL Salary, Age, Career, GF, LifeStyle, Cars आदि के बारे में बताने वाले हैं।
Sunil Narine Biography In Hindi | सुनील नारायण जीवन परिचय
सुनील नारायण का जन्म 26 मई 1988 को अरिमा , त्रिनिदाद और टोबैगो में हुआ था, वह एक माध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए थे इनके पिता का नाम शदीद नारायण और माता क्रिस्टीना नारायण हैं सुनील बचपन से ही पढ़ाई और क्रिकेट में बहुत रूचि रखते थे उन्होंने अपने इस क्रिकेट खेलने के जूनून को जारी रखा।
नाम | सुनील नारायण (Sunil Narine) |
पूरा नाम | सुनील फिलिप नारायण |
जन्म की तारीख | 26 मई 1988 (36 साल) |
जन्म स्थान | अरिमा, त्रिनिदाद और टोबैगो |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
विवाह का साल | 2013 |
पत्नी (Wife) | नंदिता कुमार |
प्रारंभिक क्रिकेट कैरियर | 2009 में फर्स्ट क्लास डेब्यू – 2011 में T20 डेब्यू |
इंटरनेशनल डेब्यू | दिसंबर 2011 में वनडे डेब्यू (वेस्टइंडीज) – 2012 में T20 वर्ल्ड कप डेब्यू |
प्रमुख कौशल | गेंदबाज, ऑफ-स्पिन विविधताएं: नकलबॉल, कैरम बॉल, दूसरा आक्रामक बल्लेबाजी शैली |
उपलब्धियाँ | 2012 T20 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई, कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल में सफलता |
शौक | संगीत सुनना, यात्रा करना |
पसंदीदा बल्लेबाज | एस तेंदुलकर, बी लारा, सी गेल |
पसंदीदा गेंदबाज | इयान बिशप |
Sunil Narine Instagram | sunilnarine24 |
Sunil Narine Facebook | Narine.Sunil |
Who is Sunil Narine?
सुनील नारायण एक अनुभवी और प्रतिभाशाली क्रिकेट के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो कि फिलहाल शाहरुख खान की IPL टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ की तरफ से खेलते हैं इस बार हुए आईपीएल 2024 में सुनील नारायण ने सामने वाली टीम को काफी परेशान किया उन्होंने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन करते हुए एक ही सीजन में 500 रन और 15 से ज्यादा विकेट लेकर आईपीएल के इतिहास में पहले ऑलराउंडर होने का खिताब भी जीत लिया है।
Sunil Narine Career | सुनील नारायण करियर
सुनील नारायण ने अपने करियर की शुरुआत घरेलु क्रिकेट मैचों से की जिसमें वह त्रिनिदाद और टोबैगो की ओर से खेलते थे धीरे धीरे उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी पहचान बनी और उन्होंने साल 2009 में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भाग लिया यह एक T20 लीग है इस खेल में उन्होंने अपना जलवा बिखेरा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान हासिल की फलस्वरूप उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।
Sunil Narine Test Career
सुनील नारायण का टेस्ट क्रिकेट करियर बहुत ही कम समय का रहा है उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के मैदान में अपने टेस्ट करियर को शुरू किया था यह बात अलग है कि वह अपने टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे थे ।
Sunil Narine ODI Career
सुनील नारायण ODI करियर की अगर बात करें तो इनका ODI करियर भी इतना अच्छा नहीं गुजरा उन्होंने साल 2011 में दिसंबर महीने में हुए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऑडी क्रिकेट मैच से ऑडी करियर शुरू किया था जिसमें वह भारत के खिलाफ खेल रहे थे और इस मैच में इन्होंने विराट और अश्विन को आउट करके एक लहर जरूर जगाई लेकिन वह खुद इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
Sunil Narine T20i Career
सुनील नारायण के T20 ए करियर के बारे में अगर बात करें तो उनका T20 केयर में उतार-चढ़ाव हमेशा से बना रहा और और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थ रहे उन्हें मिली असफलता के चलते उन्होंने काम ही समय के अंदर इंटरनेशनल क्रिकेट को भी छोड़ दिया।
सुनील नारायण आईपीएल करियर (Sunil Narine IPL Career)
सुनील नारायण का आईपीएल करियर काफी रंग लाया इन्हें साल 2012 में आईपीएल के खिलाड़ियों के चुनाव के दौरान शाहरुख खान ने महंगी कीमत देकर अपनी नाइट राइडर्स टीम में शामिल किया जिसे के. के. आर. के नाम से सभी जानते हैं सुनील नारायण ने अपना पहला आईपीएल मैच 2012 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शाहरुख खान की नाइट राइडर्स टीम में शामिल होकर खेला और अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की, इस मैच में एक बेहतरीन प्रदर्शन उनके द्वारा दिखाया गया जिसके चलते टीम ने जीत हासिल की वह तब से ही नाइट राइडर्स टीम के हिस्सा बने हुए हैं।
साल 2014 में हुए आईपीएल के समय भी वह टीम के हिस्सा थे जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने सफलता प्राप्त की थी उन्होंने कई माचो में अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी का जादू दिखा कर भी मैच जिताया है नीदर राइट्स कोलकाता नाइट राइडर्स को सुनील नारायण के आने के बाद ही असली पहचान मिली।
नाइट राइडर्स बैनर की टीमों में सुनील नारायण का योगदान
साल 2012 में आईसीसी t20 विश्व कप प्रतियोगिता के दौरान वह वेस्टइंडीज टीम के हिस्सा थे जिसके चलते उनकी टीम ने इस मैच में सफलता प्राप्त की और उसके बाद उन्हें शाहरुख खान द्वारा नाइट राइडर्स टीम में महंगी कीमत देकर शामिल किया गया, नाइट राइडर्स को असली पहचान दिलाने के बाद सुनील नारायण को इनकी प्रत्येक नाइट राइडर्स बैनर टीम में शामिल होते देखा गया है नाइट ट्रिन बागो नाइट राइडर्स कैरेबियन प्रीमियर लीग के अलावा अबू धाबी नाइट राइडर्स (इंटरनेशनल लीग T20) और लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स (मेजर लीग क्रिकेट) मैं भी यह इन्हें खेल का हिस्सा रखा जाता है।
Sunil Narine IPL Salary
सुनील नारायण के आईपीएल से मिलने वाली सैलरी के बारे में अगर बात की जाए तो जब उन्हें 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल किया गया था तब उन्हें आईपीएल मैच खेलने के लिए 3.30 करोड़ रुपए बतौर सैलरी मिलती थी इसके बाद धीरे-धीरे आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी में बढ़ोतरी देखने को मिली इसके चलते 2018 में उन्हें 12.30 करोड़ रुपए प्रति वर्ष सैलरी के तौर पर मिलने लगे वर्तमान में आईपीएल 2024 के लिए सुनील नारायण को कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा 6 करोड़ रुपए सैलरी दी गई है।
Sunil Narine Net Worth And Biography
Sunil Narine Net Worth 2024 के बारे में अगर बात की जाए तो CAKnowledge द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 में सुनील नारायण की कुल संपत्ति 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जो कि भारत की करेंसी के मुताबिक 133.5 करोड रुपए से भी ज्यादा है सुनील नारायण द्वारा अर्जित की गई यह संपत्ति का अधिकांश हिस्सा उनके द्वारा खेले गए आईपीएल मैंचों से प्राप्त सैलरी से बनाया हुआ है।
Sunil Narine Net Worth | $16 Million US Doller (IN 133.5 Crore Ruprees) |
Sunil Narine IPL Salary | 6 Crore / Year |
Sunil Narine Lifestyle, House & Cars
सुनील अपनी लग्जरी लाइफ के चलते भी काफी ज्यादा चर्चाओं में रहते हैं उन्होंने अरिमा, त्रिनिदाद और टोबैगो में आलीशान घर बनवा रखा है यह घर देखने में महल जैसा प्रतीत होता है उनके घर में कई सारी सुविधाएं जैसे खुद की जिम, एंटरटेनमेंट केंद्र, लंबा चौड़ा स्विमिंग पूल और बास्केटबॉल कोर्ट आदि मौजूद हैं इन सबके अलावा वह महँगी और लग्जरी गाड़ियों का भी शौक रखते हैं उनके पास एक से एक लग्जरी कारों का कलेक्शन है जिसमें मुख्य रूप से Range Rover Sport, Audi RS, E-Troon, GT Nissan, GTR आदि गाड़ियाँ शामिल हैं।
Sunil Narine Wife
Sunil Narine की वाइफ के बारे में कई सारे लोग जानने के इच्छुक होंगें तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुनील की शादी हो चुकी है उनकी वाइफ का नाम ‘नंदिता कुमार’ है जिनसे उन्होंने साल 2013 में शादी की थी।
आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में Sunil Narine Net Worth And Biography के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- Micromax Owner Rahul Sharma Net Worth: Age, Family, Biography, Income, Assest, Asin’s Husband की जानिए पूरी जानकारी
- Hermosa Furniture Net Worth: सिर्फ 25 साल का ये लड़का कैसे बना गौरी खान का बिज़नेस पार्टनर और कमाए करोड़ो रुपए!
- Anjali Arora Net Worth: कितना कमाती हैं अंजलि अरोड़ा Instagram से, जानें Age, Family, Assets, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Manish Kashyap Net Worth: Age, Income, Education, Girlfriend, Wife, Career, Youtube Earning 2024, Biography। मनीष कश्यप का जीवन परिचय
- Shubhankar Mishra Net Worth: कितना कमाते हैं शुभांकर मिश्रा Youtube से, जानें Age, Wife, Lifestyle, Income 2024 पूरी जानकारी!