Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Evicted: शिवानी कुमारी हुई बिग बॉस से बेघर

Published On:

Follow Us
Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Evicted: शिवानी कुमारी हुई बिग बॉस से बेघर

Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Evicted: 27 जुलाई शनिवार को हुए बिग बॉस ओटीटी 3 के अंतिम वीकेंड के बार (Weeked ka vaar) में अनिल कपूर जो बिग बॉस ओट 3 को पोस्ट कर रहे हैं उनके द्वारा नॉमिनेटेड सदस्यों की वोटिंग की बेटी को खोलकर गिरने की प्रक्रिया शुरू कराई गई जिसमें नॉमिनेटेड सदस्य के वोटों की संख्या की गणना की गई। बिग बॉस के अनुसार जिस नॉमिनेटेड सदस्य को का नाम सबसे ज्यादा वोट होंगे वह घर से सीधे तौर पर भी घर हो जाएगा फोटो की करना रणवीर द्वारा की गई।

Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Evicted

चुनावी वोटों की गणना होने के बाद सबसे ज्यादा वोट शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) के विपक्ष में रहे इसके बाद बिग बॉस ने शिवानी को 2 मिनट की अनुमति देकर बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया। शिवानी कुमारी कौन है? और शिवानी कुमारी की बायोग्राफी जानने के लिए आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

Shivani Kumari Net Worth and Biography: Wiki, Age, Family, Career, Salary, Income 2024, Bigg Boss OTT 3, जानिए पूरी डिटेल्स

Bigg Boss OTT 3 Nominated Contestants

Bigg Boss OTT 3 के अब अंतिम 6 दिन शेष रह गए हैं उससे पहले घर में नॉमिनेशन प्रक्रिया की गई। जिसमें बिग बॉस के अनुसार हेड ऑफ हाउस यानी घर के मालिक होने का यह दायित्व था कि वह तीन लोगों के नाम बिग बॉस को देगा जिन्हें इस अंतिम वीकेंड के बाद के लिए नॉमिनेटेड किया जा सके। रणवीर इस बार हेड ऑफ़ हाउस थे उन्होंने नॉमिनेशन के लिए विशाल पांडे लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी का नाम दिया। उसके बाद इन तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को एक टास्क करने के लिए दिया गया।

Your paragraph text178

Bigg Boss ने दिया चुनाव टास्क

इस टास्क में तीनों नॉमिनेटेड कंटेंस्टेंट्स का चुनाव किया गया, जिसमें प्रत्येक कंटेस्टेंट को अपने हक में वोट मांगने को कहा गया। इसके अलावा विपक्ष में खड़े नॉमिनेटेड कंटेंस्टेंट्स की कमियां बताने और उनसे वह क्यों बेहतर है और क्यों उन्हें वोट मिलना चाहिए इस पर उन्हें एक अच्छी स्पीच देनी थी और उसके बाद प्रचार प्रसार करके घर के बाकी कंटेस्टेंट्स को अपनी रैली में आने के लिए मानना था।

हालांकि उसी दौरान शिवानी कुमारी और सना मकबूल के बीच अनबन हो गई, जिसमें शिवानी ने सना मकबूल से जब अपनी रैली में जब आने के लिए कहा तो उन्होंने मना करते हुए लवकेश कटारिया की रैली में जाने का फैसला सुनाया उसके बाद शिवानी को काफी दुख हुआ, हालांकि शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) की रैली में अरमान और उनकी टीम शामिल हुई।

आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Evicted की जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment