गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने लांच हुई BMW R 1250 GS, 1254cc के इंजन के साथ BMW बाइक बनी राइडर की पहली पसंद

Updated On:

Follow Us:
गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने लांच हुई BMW R 1250 GS, 1254cc के इंजन के साथ BMW बाइक बनी राइडर की पहली पसंद

BMW R 1250 GS Bike : नमस्कार दोस्तों, बीएमडब्ल्यू एक लग्जरी फोर व्हीलर कार निर्माता कंपनी है जिसकी कारें बेहद लग्जरी होती है वहीं उनकी कीमत भी काफी अधिक रहती है अब इस कंपनी ने न सिर्फ फोर व्हीलर ही नहीं बल्कि टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग का कार्य भी शुरू कर दिया है जिसके बाद इस कंपनी की बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस मोटरसाइकिल धांसू लुक और शानदार फीचर्स के साथ देखने को मिल रही है इस बाइक में मिलने वाले सभी फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में आज के इस आर्टिकल में हमने आपको आगे विस्तार से बताया है।

BMW R 1250 GS Bike के फीचर्स

BMW R 1250 GS बाइक में मिलने वाले आधुनिक फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो इस लग्जरी मोटरसाइकिल में ड्यूल चैनल ABS, रैन, रोड राइडिंग मोड़ और बाइक में ट्रेक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एडजेस्टेबल विल्ड शील्ड, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी टेल लाइट, नेविगेशन आसिस्ट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं है।

BMW R 1250 GS Bike का इंजन

BMW R 1250 GS बाइक एक लग्जरी कंपनी की महंगी बाइकों में से एक है जिसमें आपको 1254 सीसी का एयर लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर DOHC बॉक्सर इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है वहीं ये इंजन 136 PS की अधिकतम पावर और 143 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने लांच हुई BMW R 1250 GS, 1254cc के इंजन के साथ BMW बाइक बनी राइडर की पहली पसंद
गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने लांच हुई BMW R 1250 GS, 1254cc के इंजन के साथ BMW बाइक बनी राइडर की पहली पसंद

BMW R 1250 GS Bike का माइलेज

BMW R 1250 GS Bike में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 20 लीटर की है वही यह लग्ज़री मोटरसाइकिल 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है ।

BMW R 1250 GS Bike की कीमत

BMW R 1250 GS बाइक की कीमत के बारे में अगर बात करें तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 20.55 लाख रुपए के आस पास तय की गई है, जिसे EMI पर खरीदने के लिए आपको 2.29 लाख रुपए रुपए की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी उसके बाद 6% ब्याज दर पर 62,701 रुपए की EMI किस्त हर महीने भरनी होगी।

हमने इस आर्टिकल में BMW R 1250 GS Bike के सभी फीचर्स और कीमत के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

इन्हें भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment