Citron Basalt SUV-Coup : दोस्तों Citroen कंपनी की नई कार Citroen Basalt SUV-Coupe लॉन्च हो चुकी है कंपनी ने इन कारों को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है कंपनी ने इन तीनों कारों की प्राइस की घोषणा भी कर दी है जब यह कार लॉन्च हुई थी तब केवल बेस मॉडल को ही लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत ही केवल सामने आई थी पर अब तीनों वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में कंपनी ने खुलासा कर दिया है यह कार मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है अगर आप भी इस कर में अपनी रुचि रखते हैंऔर इसके बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।
Citron Basalt SUV-Coupe के फीचर्स
Citroen Basalt SUV-Coupe : इस कार में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी द्वारा इस कार में अत्याधुनिक फीचर्स का उपयोग किया गया है जिसमें कंपनी ने 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है साथ ही 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगाया है इस कार में एयर कंडीशनर व ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुबिधा भी दी गयी है इस कार में एलॉय व्हील्स व इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, किनारों पर V-आकार के LED DRL दिए गए हैं स्प्लिट हेडलैंप और फ्लैप-टाइप डोर दिए गए हैं। साथ ही इस गाड़ी में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स व रैपराउंड टेललाइट्स मिलता हैं। इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जिंग, रियर कैमरा दिया गया है।
Citron Basalt SUV-Coupe के सेफ्टी फीचर्स
Citroen Basalt SUV-Coupe : इस कार में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी द्वारा इस कार में अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स का उपयोग किया गया है इस कार में सुरक्षा के लिए पावर स्टीयरिंग दी गयी है जोकि मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील है इसके साथ ही ड्राईवर व पैसेंजर एयर बैग्स दिए गए है साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है मैकफ़र्सन के फ्रंट सस्पेंशन व रियर ट्विस्ट बीम के रियर सस्पेंशन दिए गए है और फ्रंट में वेंटीलेटेड डिस्क व रियल में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं
इस कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) दिया गया है डोर अजर चेतावनी उपयोग की गयी है टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) व इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), स्पीड अलर्ट, चाइल्ड सीट माउंट और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Citron Basalt SUV-Coupe का इंजन
Citroen Basalt SUV-Coupe : इस कार में दिए गए इंजन की बात करें तो कंपनी द्वारा इस कार में अत्याधुनिक इंजन का उपयोग किया गया है इस कार में 1199 सीसी,1.2 लीटर 3 सिलेंडर इनलाइन 4 वाल्व/सिलेंडर, टर्बो चार्जर पेट्रोल इंजन दिया गया है यह इंजन 5500 rpm पर 109 bhp का जबरदस्त पावर जेनरेट करता है और 1750-2500 rpm पर 205 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है इस कार के इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 18.7 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देती है। यह कार फ्रंट व्हील ड्राइव कार है। इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर की है।
Citron Basalt SUV-Coupe की प्राइस
Citroen Basalt SUV-Coupe : इस कार की कीमत की अगर बात की जाए तो कंपनी द्वारा अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग कीमत होगी बेसाल्ट के ड्यूल-टोन रंग में मैक्स वेरिएंट के लिए 21,000 रुपये ज्यादा देने पड़ेगे वहीं NA इंजन वाले यू वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गयी है। NA प्लस वेरिएंट 9.99 लाख रुपये में उपलब्ध है। टर्बो मैक्स की कीमत 12.28 लाख रुपये है और टर्बो AT मैक्स की कीमत 13.62 लाख रुपये है टर्बो प्लस की कीमत 11.49 लाख रुपये है और टर्बो AT प्लस की 12.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम है । गाड़ी की डिलीवरी सितंबर में शुरू होगी।
हमने इस आर्टिकल में Citroen Basalt SUV-Coupe के सभी फीचर्स और कीमत के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
इन्हें भी पढ़ें
Tata Sumo 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, सबसे कम बजट की 8 सीटर कार जिसमें होगे Amazing फीचर्स और प्रीमियम लुक
: Ola Roadster Pro के नाम से लॉन्च हुई नई Ola Electric Bike, कीमत मात्र 75 हज़ार
MG Windsor EV के इंटीरियर को देख लज्जरी गाड़ियों की निकलेगी अकड़, जानें फीचर्स और कीमत
कातिल हसीना New Toyota Raize SUV ने लॉन्च होते ही मार्केट में बिखेरा अपने फीचर्स का जलवा, जानें कीमत
Royal Enfield Himalayan 650 का इंतज़ार हुआ खत्म इस दिन आने वाली है बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
2025 BYD Seagull Electric Car धूम मचाने जल्द होगी लांच, 405 किलोमीटर की मिलेगी शानदार रेंज
पहली देसी एसयूवी कूप Tata Curvv से जल्द उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में
Gurkha की हेकड़ी निकाल देगी 5-डोर वाली Mahindra Thar Roxx, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ
Tata Curvv EV 2024 Launch Date In India: Price, Specifications, Features, Safety & More