धांसू फीचर्स के साथ ISUZU MU-X Facelift SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें दमदार इंजन और कीमत के बारे में

Published On:

Follow Us:
धांसू फीचर्स के साथ ISUZU MU-X Facelift SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें दमदार इंजन और कीमत के बारे में

ISUZU MU-X Facelift : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी लग्जरी दमदार SUV की जिसका नाम है ISUZU MU-X Facelift, ISUZU की कारों को बहुत बड़े स्पेस और दमदार पावर के लिए जाना जाता है और कुछ ही दिनों पहले ISUZU अपनी इस कार को अपग्रेड कर दिया है इस नई अपग्रेड कार में बहुत कुछ देखने को मिलेगा। ISUZU ने अपनी इस नई अपग्रेड कार को हाल ही में थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। यह कार ज्यादा स्पोर्टी कार है अगर अभी इस घर में अपनी रुचि रखते हैं तो कृपया हमारी इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।

ISUZU MU-X Facelift फीचर्स

ISUZU MU-X Facelift : इस कार में दिए गई फीचर्स की बात की जाए तो ISUZU कंपनी द्वारा इस कार में सभी लेटेस्ट फीचर्स का उपयोग किया गया है इस कार में 7 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है LED DRLs व LED प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप्स इस्तेमाल किये गए हैं इस कार में 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और फ्रंट ग्रिल पर क्रोम और स्प्लिट टेललाइट्स का इस्तेमाल किया गया हैं।

धांसू फीचर्स के साथ ISUZU MU-X Facelift SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें दमदार इंजन और कीमत के बारे में
धांसू फीचर्स के साथ ISUZU MU-X Facelift SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें दमदार इंजन और कीमत के बारे में

इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स इस्तेमाल किये गए हैं आपको 6 तरीकों से इलेक्ट्रिकली अडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे खास फीचर् दिया गया है सुरक्षा की दृष्टि से इस कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं और पार्क असिस्ट के साथ रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पुश बटन स्टार्ट का फीचर् भी मिलता है।

ISUZU MU-X Facelift इंजन

ISUZU MU-X Facelift : इस कार में दिए गई इंजन की बात की जाए तो ISUZU कंपनी द्वारा इस कार में दमदार इंजन का उपयोग किया गया है इस कार में 1898 सीसी वाला दमदार 1.9L Ddi टर्बो चार्जर डीजल इंजन है जिसमें चार सिलेंडर इस्तेमाल किए गए हैं इस कार का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक दिया गया है है यह इंजन 3600 rpm पर 160.92 bhp का जबरदस्त पावर जेनरेट करता है और 2000-2500 rpm पर 360 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है कार क इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है इस कार को फोर व्हील ड्राइव कार बनाया गया है इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 55 लीटर की है।

ISUZU MU-X Facelift कीमत

ISUZU MU-X Facelift : इस कार की कीमत की बात की जाए तो ISUZU कंपनी द्वारा इस कार की कीमत 37 – 40.40 लाख रूपए रखी है

हमने इस आर्टिकल में ISUZU MU-X Facelift के सभी फीचर्स और कीमत के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

Read More –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rohit Sharma

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित शर्मा है और मैं दतिया (मध्य प्रदेश) का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ मैं इस क्षेत्र में 2 साल से काम कर रहा हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी के अलावा मनोरंजन और बिजनेस से जुड़ी खबरों के बारे में लिखना काफी पसंद है।, फिलहाल मैं Taazahalchal.com की सहायता से हर ख़बर को आप तक पहुँचाता हूँ। धन्यवाद !

Leave a comment