Fortuner का खेल बिगाड़ने आ रही MG Gloster Facelift SUV, जानिए फीचर्स और कीमत

Published On:

Follow Us:
Fortuner का खेल बिगाड़ने आ रही MG Gloster Facelift SUV, जानिए फीचर्स और कीमत

MG Gloster Facelift : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं MG मोटर्स की कार MG Gloster Facelift की एमजी मोटर्स की गाड़ियों की शानदार बिक्री के कारण MG तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है। एमजी मोटर्स जल्दी अपने अपडेटेड वर्जन LDV D90 और Maxus D90 को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी अभी इस वर्जन को एमजी ग्लॉस्टर के नाम से बेचती है। अब इस कार को अपडेटेड वर्जन  MG Gloster Facelift कार के रूप में पेश किया जाएगा।

MG Gloster Facelift कार के एक्सटीरियर में नई रेडिएटर ग्रिल, नए हेडलैंप और LED DRLs और नई फ्रंट बंपर के साथ ही नए डिजाइन के अलॉय व्हील, नया रियर बंपर और नई टेललाइट्स जैसी खूबियां मिलेंगी। अगर आप इस कार में अपनी रुचि रखते हैं और इसके बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।

MG Gloster Facelift फीचर्स

नई MG Gloster Facelift कार में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाये तो इस अपडेटेड वर्ज़न के इंटीरियर में थोड़े से बदलाव के साथ डिज़ाइन में भी अपग्रेड की गया है। इस कार में लेवल-2 ADAS सुइट दिया जायेगा मोबाइलके लिए वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर दिया जा रहा है।

Fortuner का खेल बिगाड़ने आ रही MG Gloster Facelift SUV, जानिए फीचर्स और कीमत
Fortuner का खेल बिगाड़ने आ रही MG Gloster Facelift SUV, जानिए फीचर्स और कीमत

इस कार में 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा मिलेगा व पैनोरमिक सनरूफ के साथ-साथ कार के केबिन में नए और अपडेटेड फीचर्स मिलेंगे। वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स इस कार में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जायेगा और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है। इस कार के हेडलाइट्स भी नई व अपडेट होंगी।इस कार में क्यूब के आकार का स्प्लिट हेडलैंप सेटअप को शामिल करने के साथ एलईडी डीआरएल्स को ग्रिल तक जोड़ा गया है।

MG Gloster Facelift इंजन

MG Gloster Facelift कार में दिए गए इंजन की बात करें तो MG कंपनी द्वारा इस कार में अत्याधुनिक इंजन उपयोग किया गया है। इस कार में आपको 1996 cc वाला दमदार 4-सिलेंडर, 2.0 L TWIN TURBO डीजल इंजन मिलने वाला है यह इंजन 4000 rpm पर 212.55 bhp का जबरदस्त पावर जेनरेट करता है और 1500-2400 rpm पर 478.5 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है इस कार को 8-स्पीड आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 75 लीटर की है। यह कार 4 व्हील ड्राइव कार है।

Fortuner का खेल बिगाड़ने आ रही MG Gloster Facelift SUV, जानिए फीचर्स और कीमत
Fortuner का खेल बिगाड़ने आ रही MG Gloster Facelift SUV, जानिए फीचर्स और कीमत

MG Gloster Facelift कीमत

MG Gloster Facelift कार की कीमत की बात करें तो MG कंपनी द्वारा इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 40 लाख रुपये के करीब रहने की संभावना है। इस कार के बारे में और अधिक जानकारी लेने के लिए आप MG के शोरूम में जाकर संपर्क कर सकते हैं

हमने इस आर्टिकल में MG Gloster Facelift के सभी फीचर्स और कीमत के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

Read More –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rohit Sharma

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित शर्मा है और मैं दतिया (मध्य प्रदेश) का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ मैं इस क्षेत्र में 2 साल से काम कर रहा हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी के अलावा मनोरंजन और बिजनेस से जुड़ी खबरों के बारे में लिखना काफी पसंद है।, फिलहाल मैं Taazahalchal.com की सहायता से हर ख़बर को आप तक पहुँचाता हूँ। धन्यवाद !

Leave a comment