PV Sindhu Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024 Medal, Net Worth

Updated On:

Follow Us:
PV Sindhu Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024, Net Worth

PV Sindhu Biography in Hindi: पीवी सिंधु एक भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिनका पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु है जिन्हें सभी प्यार से पीवी सिंधु के नाम से पुकारते हैं। सिंधु ने अपनी खेल के प्रति समर्पण और मेहनत के जरिए न सिर्फ भारत बल्कि विश्व भर में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। भारत की तरफ से ओलंपिक खेलों में महिला एकल बैडमिंटन की रजत पदक पदक और कांस्य पदक विजेता है नेशनल चैंपियन भी रह चुकी है। आज के इस आर्टिकल में पीवी सिंधु के जीवन की सारी जानकारी हम आपको विस्तार से देने वाले हैं तो आर्टिकल में अंत तक बने रहिए।

PV Sindhu Biography in Hindi | पीवी सिंधु बायोग्राफी

पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम पीवी रमन और माता का नाम विजय पी विजय है सिंधु ने बचपन में ही बैडमिंटन की ओर अपने झुकाव को महसूस कर लिया था वही उन्होंने माता-पिता के समर्थन के साथ इस खेल में अपना करियर बनाने का निश्चय किया और यकीन है उन्हें जो सपना देखा था वह पूरा हुआ आज वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है।

PV Sindhu Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024, Net Worth
PV Sindhu Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024, Net Worth
NamePV Sindhu
Full NamePusarla Venkata Sindhu
Date Of Birth5 July 1995
Birth placeHyderabad, Andhra Pradesh, (India)
Age29 Years
EducationMBA
SchoolAuxilium High School, Secunderabad, Hyderabad
CollegeSt. Ann’s College for Women, Mehdipatnam, Hyderabad
Marital StatusUnmarried
father’s nameP.V. Raman
mother’s nameP. Vijaya
Zodiac signCancer
AwardPadma Shri, Padma Bhushan, Arjuna Award
WorkIndian badminton player
Highest RankingWorld No. 2 (2017)
Instagram Account Click Here
PV Sindhu Biography in Hindi

PV Sindhu Family

पीवी सिंधु के परिवार में उनकी माता और पिता साथ ही एक बड़े भाई भी हैं उनके पिता का नाम पीवी रमन है जोक जो की पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं वहीं वह राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं उनकी माता का नाम पी. विजया है वह भी एक पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी है वही सिंधु के एक बड़े भाई भी है जिनका नाम पीवी साइन नाथ है और वह एक डॉक्टर है।

FatherP.V. Raman
MotherP. Vijaya
SisterDivyaram Pusarla (Elder)
BrotherP.V. Sainath

Who is PV Sindhu? | पीवी सिंधु कौन हैं?

पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हुआ था बहुत कम लोगों को यह मालूम है कि पीवी सिंधु का असली नाम पुसरला वेंकट सिंधु है जिन्हें लोग प्यार से पीवी सिंधु के नाम से जानते हैं सिंधु किसी पहचान की मोहताज नहीं है उन्हें हर कोई जानता है वह बैडमिंटन खेल में सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के चलते भारत को कई बार विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफलता दिलाते हुए पदक जीते हैं।

PV Sindhu Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024, Net Worth
PV Sindhu Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024, Net Worth

पीवी सिंधु की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि 2019 के विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करना रही है इसके अलावा वह ओलंपिक खेलों में भी दो बार पदक जीत चुकी है और इसी के साथ उन्होंने भारत की दूसरी व्यक्तिगत एथलीट के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

PV Sindhu Early Life and Education

पीवी सिंधु के परिवार में खेल के प्रति लगाव एक पीड़ी से चला आ रहा है उनके पिता पीवी रमन भी एक वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं वहीं उनकी माता पी. विजया भी वॉलीबॉल खिलाड़ी थी। उन्होने प्रारंभिक जीवन शुरू होते ही खेल को काफी करीब से देखा है जिसके चलते उन्हें खेलों में रुचि आना शुरू हुई। पीवी सिंधु को विशेष कर बैडमिंटन की ओर अत्यधिक लगाव महसूस हुआ वही उनके माता-पिता ने भी उनके करियर में काफी समर्थन दिया।

पीवी सिंधु ने अपनी स्कूली शिक्षा औक्सिलियम हाई स्कूल, सिकंदराबाद, हैदराबाद से पूरी की, उसके बाद उन्होंने सेंट एन्स कॉलेज फॉर विमेन, हैदराबाद से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। हालांकि उन्हें बचपन से ही बैडमिंटन खेल में काफी हद तक रुचि थी जिसे उन्होंने अपने करियर के तौर पर चुना और बैडमिंटन की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने हैदराबाद में स्थित सिद्धार्थ बैडमिंटन अकादमी से पुलेला गोपीचंद के मार्गदर्शन में बैडमिंटन खेल की बारीकियां को समझा।

PV Sindhu Career

पीवी सिंधु का करियर काफी काफी संघर्ष पूर्ण रहा काफी कम उम्र में ही वह इस खेल के प्रति अपनी रुचि दिखाने लगी थी यही वजह है कि आज वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी के रूप में पहचान बना सकीं हैं। सिंधु ने अपने करियर की शुरुआत हैदराबाद में स्थित सिद्धार्थ बैडमिंटन अकादमी में कोच पुलेला गोपीचंद के मार्गदर्शन में शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता इसके अलावा इसी वर्ष इसी वर्ष होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट सिंगापुर जूनियर ओपन प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे लोगों द्वारा उनकी काफी अधिक प्रशंसा की गई।

इसके बाद साल 2012 में सिंधु द्वारा लंदन ओलंपिक में हिस्सा लिया गया इस प्रतियोगिता ने उनके जीवन पर काफी प्रभाव छोड़ा जिसमें उन्होंने महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में एंट्री की। यह उनके करियर की पहली सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि थी जहां से उन्हें पहचान प्राप्त हुई। उसके बाद साल 2013 में बीएमडब्ल्यू वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने हिस्सा लिया और कंस पदक जीता कांस्य पदक जीता एक के बाद एक पीवी सिंधु ने कई उपलब्धियां को हासिल किया। उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि वर्ष 2016 रियो ओलंपिक प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के बाद सिल्वर पदक जीतना रही। हालांकि फाइनल में उन्हें चीनी खिलाड़ी कैक्सिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

PV Sindhu Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024, Net Worth
PV Sindhu Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024, Net Worth

पीवी सिंधु सनसनी यही नहीं रुकी उन्होंने साल 2017 में हुए बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता। यह न सिर्फ उनकी पहली विश्व चैंपियनशिप जीत थी बल्कि इस जीत ने उन्हें विश्व स्तरीय बैडमिंटन के क्षेत्र में एक ऊंचे पायदान पर पहुंचा दिया। इसके बाद वर्ष 2018 में हुए एशियाई गेम्स मैं पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स में भारत को जीत दिलाई और सिल्वर पदक जीता।

इसी दौरान हुए बीएमडब्ल्यू टूर्नामेंटों में भी उनके द्वारा कई स्वर्ण पदक जीते और 2021 में टोक्यो ओलंपिक मैं हिस्सा लेकर ब्रांच मेडल अपने नाम किया और लोगों की प्रशंसा की हकदार बनी। सिंधु ने आखिरकार यह साबित कर दिया कि वह कितनी भी बड़ी चुनौती हो उसका डेट कर सामना कर सकती हैं और अपने देश के नाम को रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती।

PV Sindhu Major Achievements

  • रियो ओलंपिक 2016: पीवी सिंधु द्वारा साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक 2016 मैं भारत का प्रतिनिधित्व कर भारतीय बैडमिंटन में एक नया कीर्तिमान रिकॉर्ड दर्ज किया है भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने ओलंपिक में सिल्वर पदक जीता है ।
  • टोक्यो ओलंपिक 2021: सिंधु द्वारा टोक्यो ओलंपिक 2021 में ब्रोंज मेडल को जीत गया है इसके बाद वह ओलंपिक में दो व्यक्तिगत मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है । 
  • विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019: पीवी सिंधु द्वारा विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 मैं गोल्ड मेडल जीतकर भारत की ऐसी पहली खिलाड़ी के रूप में पहचान पाई है जिसने यह खिताब अपने नाम किया है।
  • बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2018: पीवी सिंधु द्वारा बीएमडब्ल्यू वर्ल्ड टूर फाइनल 2018 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया।
  • सुपरसीरीज और ग्रां प्री गोल्ड खिताब: सिंधु द्वारा अपने भारतीय बैडमिंटन करियर में अनेकों सुपरसीरीज और ग्रां प्री गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं जिनमें साल 2016 के चीन ओपन सुपर सीरीज में मिला गोल्ड मेडल और 2017 में हुए इंडिया ओपन सुपर सीरीज में मिला गोल्ड मेडल शामिल है।
  • राष्ट्रीय सम्मान: भारत सरकार द्वारा उन्हें वर्ष 2015 में पद्मश्री, वर्ष 2020 में पद्म विभूषण और वर्ष 2016 में राजीव गांधी खेल रत्न राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

PV Sindhu Interesting facts

  • पीवी सिंधु ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है।
  • सिंधु के माता-पिता भी खेल क्षेत्र से थे जिसनें उन्हें काफी ज्यादा प्रेरित किया।
  • सिंधु की राकेट की बाल की स्पीड अत्यधिक होती है जो उनके आक्रामक खेल शैली को दर्शाती है और उनके विपक्ष में खेल रहे खिड़की से उनको विशेष बनती है।
  • वर्ष 2017 में विश्व बैडमिंटन रैंकिंग मैं वह प्रथम रैंक हासिल कर चुकी है जिसके साथ वह सबसे अधिक रैंकिंग वाली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई है
  • पीवी सिंधु की जीवन पर आधारित एक बायोपिक फिल्म भी बनाई जा चुकी है जिसका नाम सिंधु द स्टोरी ऑफ़ द ग्रेट था इस फिल्म में उनके संघर्ष और सफलता की कहानी को बखूबी दिखाया गया है।

PV Sindhu Social Media Accounts

InstagramClick Here
Twitter (X)Click Here
FacebookClick Here

PV Sindhu Paris Olympics 2024

27 जुलाई से पेरिस ओलिंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में बैडमिंटन के मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है पीवी सिंधु जो मात्र 29 साल की हैं इस मुकाबले के लिए वह प्रकाश पादुकोण के साथ पिछले 8 महीनों से अभ्यास कर रही हैं जिससे उनका आत्मविश्वास काफी हद तक बढ़ा है इस बार पीवी सिंधु लगातार तीन ओलिंपिक पदक जीतकर इतिहास रचने की तैयारी में है पीवी सिंधु इससे पहले रियो ओलिंपिक में रजत पदक और टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं हैं अब वह लक्ष्य पेरिस ओलिंपिक में पोडियम पदक जीतकर पदकों की हेट्रिक कर सकती हैं अगर ऐसा होता है तो वह भारत की ऐसा करने वाली पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन जायेंगीं।

PV Sindhu Husband

पीवी सिंधु के हस्बैंड की जानकारी ही लोगों द्वारा अक्सर पूछी जाती है तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें फिलहाल पीवी सिंधु की शादी नहीं हुई है वह अपनी जिंदगी में सिंगल है और अपने खेल करियर के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हैं।

PV Sindhu Net Worth

पीवी सिंधु पूरी दुनिया में भारत के नाम को रोशन कर रही हैं वह एक जाना माना चेहरा हैं जिस कारण उन्हें ब्रांड डील्स भी भर भर के मिलती हैं वह बैंक ऑफ बड़ौदा, पैनासोनिक, ब्रिजस्टोन, मूव, जेबीएल, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, नोकिया और बूस्ट जैसे ब्रांड्स में नज़र आ चुकी हैं फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक पीवी सिंधु की कुल संपत्ति 7.1 मिलियन डॉलर यानि 60 करोड़ रूपये हैं।

PV Sindhu Net Worth7.1 Milion USD (60 Crore)
PV Sindhu income SourceBrand Deals & Badminton
PV Sindhu Net Worth

PV Sindhu Boyfriend

पीवी सिंधु के बॉयफ्रेंड की जानकारी लोगों द्वारा अक्सर पूछी जाती है तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें फिलहाल पीवी सिंधु की का कोई बॉयफ्रेंड नही है वह सिंगल हैं और अपने खेल करियर के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हैं।

PV Sindhu Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024, Net Worth
PV Sindhu Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024, Net Worth

PV Sindhu Awards

Padma Shri2015
Padma Bhushan2020
Arjuna Award2013
BBC Indian Sportswoman of the Year2020
Major Dhyan Chand Khel Ratna Award for Badminton2016
Indian Sports Honours Sportswoman of the Year2017
CNN-IBN Indian of the Year in Sports2013
NDTV Sportsperson of the Year2014
Times of India Sports Awards (TOISA) Sportsperson of the Year2019
TV9 Nava Nakshatra Sanmanam2019
BWF Most Improved Player of the Year2016
FICCI Breakthrough Sportsperson of the Year2014
Champions of Change (Telangana)2021
PV Sindhu Biography in Hindi

PV Sindhu Medals

MedalGames Name
GoldCommonwealth Youth Games Douglas (Girls’ singles) (2011)
Asian Junior Championships Gimcheon (Girls’ singles) (2012)
South Asian Games Guwahati–Shillong (Women’s team) (2016)
Commonwealth Games Gold Coast (Mixed team) (2018)
World Championships Basel (Women’s singles) (2019)
Commonwealth Games Birmingham (Women’s singles) (2022)
SilverSouth Asian Games Guwahati–Shillong (Women’s singles) (2016)
Olympic Games Rio de Janeiro (Women’s singles) (2016)
World Championships Glasgow (Women’s singles) (2017)
World Championships Nanjing (Women’s singles) (2018)
Asian Games Jakarta–Palembang (Women’s singles) (2018)
Commonwealth Games Gold Coast (Women’s singles) (2018)
Commonwealth Games Gold Coast (Mixed team) (2022)
BronzeAsian Junior Championships Lucknow (Girls’ singles) (2011)
Asian Junior Championships Lucknow (Mixed team) (2011)
World Championships Guangzhou Women’s singles (2013)
World Championships Copenhagen Women’s singles (2014)
Uber Cup New Delhi (Women’s team) (2014)
Asian Championships Gimcheon (Women’s singles) (2014)
Commonwealth Games Glasgow (Women’s singles) (2014)
Asian Games Incheaon (Women’s team) (2014)
Uber Cup Kunshan (Women’s team) (2016)
Olympic Games Tokyo (Women’s singles) (2020)
Asian Championships Manila (Women’s singles) (2022)
PV Sindhu Biography in Hindi

PV Sindhu Physical Appearance

Height5 feet 10 inches
Weight65 kg
Physical measurements34-26-36
Skin ToneBrown
Hair colorBlack
Eye colorBlack
PV Sindhu Biography in Hindi

PV Sindhu Age

पीवी सिंधु का का जन्म वर्ष 2000 वर्ष 1995 में हुआ था जिसके मुताबिक उनकी वर्तमान उम्र 29 वर्ष है।

PV Sindhu – FAQs

पीवी सिंधु कौन हैं?

पीवी सिंधु एक भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिनका पूरा नाम पुसला वेंकट सिंधु है जिन्हें सभी प्यार से पीवी सिंधु के नाम से पुकारते हैं सिंधु ने अपनी खेल के प्रति समर्पण और मेहनत के जरिए न सिर्फ भारत बल्कि विश्व भर में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है

पीवी सिंधु का जन्म कब हुआ था?

पीवी सिंधु यानी पुसरला वेंकट सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश के साधारण परिवार में हुआ था।

पीवी सिंधु का पूरा नाम क्या है?

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) का पूरा नाम (Pusarla Venkata Sindhu) है।

पीवी सिंधु की उम्र कितनी है?

पीवी सिंधु का का जन्म वर्ष 2000 वर्ष 1995 में हुआ था और उनकी वर्तमान उम्र 29 वर्ष है।

पीवी सिंधु के माता-पिता कौन हैं?

पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना और माता पी. विजया हैं, वह दोनों भी खेल नाता रखते हैं दोनों ही पूर्व पेशेवर वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं।

पीवी सिंधु ने अपनी शिक्षा कहाँ प्राप्त की?

पीवी सिंधु ने अपनी स्कूली शिक्षा औक्सिलियम हाई स्कूल, सिकंदराबाद, हैदराबाद से पूरी की और सेंट एन्स कॉलेज फॉर विमेन, हैदराबाद कॉलेज से MBA किया है।

पीवी सिंधु ने कौन से पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए हैं?

पीवी सिंधु ने पद्म भूषण, राजीव गांधी खेल रत्न, पद्म श्री और बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर आदि पुरस्कार और सम्मान जीते हैं।

पीवी सिंधु ने अपने बैडमिंटन करियर की शुरुआत किस वर्ष की थी?

पीवी सिंधु ने अपने बैडमिंटन करियर की शुरुआत 2001 में की थी जब वह सिर्फ 8 साल की थीं। उन्होंने पुलेला गोपीचंद के मार्गदर्शन में हैदराबाद में स्थित सिद्धार्थ बैडमिंटन अकादमी से प्रशिक्षण लिया।

पीवी सिंधु कुल संपत्ति कितनी है?

पीवी सिंधु की कुल संपत्ति 7.1 मिलियन डॉलर यानि 60 करोड़ रूपये हैं।

आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में PV Sindhu Biography in Hindi की जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment