Yamaha Aerox 155: नमस्कार दोस्तों, Yamaha एक दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी है जो स्टाइलिश बाइक और रेसर व्हीकल को लॉन्च करने के लिए जानी जाती है यामाहा की ओर से जल्द ही एक नया स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है इस स्कूटर का नाम Yamaha Aerox 155 है जिसे काफी आकर्षक कलर “Magic Purple” में पेश किया जा सकता है।
जैसा कि आप सभी को पता है यामाहा की Aerox सीरीज तेज रफ्तार, दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन के लिए जानी जाती है वहीं सीरीज में एक नया स्कूटर काफी आकर्षक रंग के साथ पेश होने वाला है जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है यह स्कूटर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ आएगा चलिए जानते हैं इस स्कूटर के सभी फीचर्स के बारे में..।
Yamaha Aerox 155 Specifications
Specification | Details |
---|---|
Bike Name | Yamaha Aerox 155 |
Brand | Yamaha |
Engine | 155cc liquid-cooled |
No. of Cylinders | 1 |
Max. Power | 14.75 bhp @ 8000 rpm |
Max. Torque | 13.9 Nm @ 6500 rpm |
Transmission | Automatic (CVT) |
Mileage | 40-45 km/l |
Fuel Tank Capacity | 5.5 liters |
ABS | Single-channel |
Connectivity | Bluetooth |
Lighting | Full LED |
Instrument Cluster | Digital with Bluetooth |
Launch Date | Internationally launched |
Price (On-road) | ₹1.80 lakh approx |
Yamaha Aerox 155 Features
Yamaha Aerox 155 स्कूटर के फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो इस स्कूटर में काफी सारे आधुनिक फीचर्स जैसे 5.8 इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइट, डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिंगल चैनल ABS और स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स की सुविधायें दी जाने वाली है।
Yamaha Aerox 155 Design
Yamaha Aerox 155 स्कूटर के डिजाइन के बारे में बात करें तो इस स्कूटर को काफी स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक दिया गया है वहीं इस स्कूटर का नया Magic Purple रंग इसके लुक्स और आकषर्कता को बढ़ाने का कार्य करेगा स्कूटर में एक फुली डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट पैनल, शार्प बॉडी लाइन्स और LED लाइटिंग जैसे एलिमेंट्स का उपयोग किया गया है जो इसे एक प्रीमियम लुक प्रदान करते हैं।
Yamaha Aerox 155 Engine
यामाहा Aerox 155 स्कूटर में इंजन के बारे में अगर बात करें तो इस स्कूटर में 155cc का पावरफुल लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 8000 rpm पर 14.75 bhp की मैक्स पावर और 6500 rpm पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर में 5.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है वहीं यह स्कूटर 40-45 Km/l का माइलेज देने में सक्षम है यह इंजन Aerox 155 को एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड स्कूटर का दर्जा देता है।
Yamaha Aerox 155 Launch Date
Yamaha Aerox 155 स्कूटर के भारत में लांच होने की फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह स्कूटर अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जा चुका है वहीं भारत में भी इसके लांच होने की काफी उम्मीदें जताई जा रही है।
Yamaha Aerox 155 Price
Yamaha Aerox 155 की कीमत के बारे में अगर बात करें तो स्कूटर के इस नए Magic Purple वेरिएंट की कीमत थोड़ी सी ज्यादा होने की उम्मीद है पुराने मॉडल का प्राइस ₹1.79 लाख है वहीं इस नए वेरिएंट की कीमत ₹1000 बढ़कर हो सकती है इसके मुताबिक स्कूटर की ऑन रोड कीमत 1.80 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है।
हमने इस आर्टिकल में Yamaha Aerox 155 के फीचर्स की जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More –
- TVS iQube EV इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर फेस्टिव ऑफर, सिर्फ 8000 देकर ले आइये घर
- Tata Nexon CNG On Road Price: मात्र 8.99 लाख में लांच हुई टाटा की Nexon CNG कार
- Activa का मीटर डाउन करने Honda NX125 Scooter जल्द होगा लॉन्च
- दिलों को चुराने आ गयी New TVS Jupiter 110 अब नए अवतार और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च
- Jawa 42 Bobber 2024 के खौफ से Royal Enfield की उड़ी नींदें, जानिए डिटेल्स
- गरीबों के बजट में लांच होगी Maruti Suzuki Hustler, मारुति की Mini Thar, जाने फीचर्स और डिज़ाइन
- Ola Roadster Pro के नाम से लॉन्च हुई नई Ola Electric Bike, कीमत मात्र 75 हज़ार
- Gurkha की हेकड़ी निकाल देगी 5-डोर वाली Mahindra Thar Roxx, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ
- Tata Sumo 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, सबसे कम बजट की 8 सीटर कार जिसमें होगे Amazing फीचर्स और प्रीमियम लुक