Tata Tiago EV : आज अगर हम इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात करें तो हर कोई इलेक्ट्रिक कार लेने के बारे में सोचने लगा है इलेक्ट्रिक कार काफी किफायती होती हैं और बदलती टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार भी काफी एडवांस होने लगी है जो बिल्कुल पेट्रोल या डीजल से चलने बाली कार जैसा ही फील करवाती हैं आजकल भारतीय बाजार में आए दिन कोई ना कोई इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश की जा रही है।
पेट्रोल डीजल की बजाह इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली गाड़ी आपकी जेब पर भी ज्यादा वजन नहीं डालती है देश की जान-मानी कंपनी टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी Tata Tiago EV को लांच किया है यह कार काफी दमदार है और आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन भी है इस कार की अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।
Tata Tiago EV Performance and Features
Tata Tiago EV : अगर हम इस कार के परफॉर्मेंस और फीचर्स की बात करें तो टाटा कंपनी द्वारा इस कार के फीचर्स पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है और इसकी परफोर्मेंस भी काफी ज्यादा उन्नत है गाड़ी में बैठते हैं आपको एक लग्जरी फील आता है
इस गाड़ी के इंटीरियर में Dual Tone इंटीरियर थीम इस्तेमाल की गई है इसी क साथ 7 इंच का टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी इस कार के मजे ही बड़ा देते हैं स्टार में सेफ्टी का भी काफी ध्यान रखा गया है जैसे एयरबैग्स, ABS और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) आदि।
यह भी पढ़ें – Kia Carnival 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ, जानें डिटेल्स
Tata Tiago EV Variants
टाटा कंपनी द्वारा Tata Tiago EV के चार वेरिएंट्स निकाले गए हैं जो क्रमशः XE, XT, XZ+ और XZ+ LUX है हर वेरिएंट्स में प्राइस के हिसाब से अलग-अलग फीचर्स का कॉम्बिनेशन मिलता है अगर हम इस कार के बेस मॉडल XE की बात करें तो इसमें सबसे कम फीचर्स है वहीं इसके टॉप मॉडल XZ+ LUX की बात करें तो सबसे ज्यादा फीचर्स आपको टॉप मॉडल में ही मिलेंगे डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी आपको टॉप मॉडल में ही मिलेंगे।
Tata Tiago EV Battery And Motor
अगर हम Tata Tiago EV कार की बैटरी और मोटर की बात करें तो टाटा कंपनी द्वारा इस कार में 2 बैटरी पैक दिए गए हैं एक 19.2kWh का होता है और एक 24kWh का जिनसे क्रमशः 250Km और 315Km की रेंज देखने को मिलती हैं। 19.2kWh बाले पैक से मोटर 60bhp/110Nm की ज़बरदस्त पावर प्रोड्यूस कर पाती है, और 24kWh बाले पैक से मोटर 74bhp/114Nm की जोरदार पावर प्रोड्यूस कर पाती है।
Tata Tiago EV Price
अगर हम Tata Tiago EV कार की प्राइस की बात करें तो टाटा कंपनी द्वारा इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये रखी है यह कीमत टॉप मॉडल में 11.39 लाख रुपये तक जाती है।
हमने इस आर्टिकल में ‘Tata Tiago EV’ के सभी फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Nissan X Trail का नाम होगा अब सबकी ज़ुबान पर, यह SUV उतारेगी Fortuner का घमंड, जानिए लांच, कीमत और फीचर्स डिटेल्स
- Triumph Tiger 900 बाइक के आगे Royal Enfield के भी छूट जाते हैं पसीनें, जानें फीचर, इंजन और कीमत डिटेल्स
- Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India: Amazing फीचर्स और लक्ज़री एहसास के साथ कीमत होगी इतनी, देखें डिटेल्स
- Kawasaki Versys-X 300 Launch Date In India जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- सिर्फ इतनी कीमत में लांच हुई 2024 Maruti Swift, नए अंदाज और फीचर्स के साथ मिलती है गजब की सेफ्टी!
- Yamaha MT 15 New Colour: कीमत, फीचर्स और अधिक जानकारी